Wednesday, 25 June 2014

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 30 जुलाई 2014 को 'नेशनल व्हिसिलब्लोवर्स डे' मनाने एवं 'मदारी और बन्दर' के माध्यम से शांतिपूर्ण प्रतीकात्मक प्रदर्शन करने के हमारे प्रयास को अपना समर्थन देने की अपील

प्रिय मित्र,
हम सभी भिज्ञ हैं कि उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों
द्वारा राजनेताओं के इशारों पर कार्य करके निर्दोष जनता को निरंतर ही
प्रताणित किया जा रहा है l प्रदेश में अनगिनत आरटीआई एक्टिविस्ट या तो
मारे जा रहे हैं या उनको भांति-भांति से प्रताणित किया जा रहा है l इन
निंदनीय कृत्यों में प्रशासन और पुलिस प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से
इन्वोल्व है l ऐसे में मैं देश के समाजसेवियों और जागरूक नागरिको का
आवाह्न करती हूँ कि वे 'येश्वर्याज सेवा संस्थान' के बैनर तले 30 जुलाई
2014 को राजधानी लखनऊ में 'नेशनल व्हिसिलब्लोवर्स डे' मनाने एवं 'मदारी
और बन्दर' के माध्यम से लखनऊ में हज़रतगंज जीपीओ के निकट स्थित महात्मा
गांधी प्रतिमा के सामने एक शांतिपूर्ण प्रतीकात्मक प्रदर्शन करने के
हमारे प्रयास को अपना समर्थन दें l

विगत कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश में कानून के राज का निरंतर ह्रास हुआ
है l प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों द्वारा राजनेताओं के इशारों पर
कार्य करके निर्दोष जनता को प्रताणित करने के मामले आम हो गए हैं l आज का
प्रशासनिक और पुलिस तंत्र भ्रष्टाचारियों और सत्तानशीनों के अतिरिक्त
समाज के किसी भी वर्ग के हित संरक्षित रखने में बिलकुल भी तत्पर नहीं है
l संक्षेप में कहें तो आज का प्रशासनिक और पुलिस तंत्र राजनेताओं को
अपना मदारी मान चुका है और उनके इशारों पर बंधक बन्दर की तरह नाच रहा है
जिसकी परिणति समाज के 'व्हिसिलब्लोवर्स' की हत्याओं और प्रताणनाओ के रूप
में भी हो रही है l

हम जानते हैं कि मनपसंद और मलाईदार पोस्टिंग को लेकर इन आला प्रशासनिक और
पुलिस अधिकारियों की अपनी मजबूरियां हैं पर यदि देश की सर्वाधिक
प्रतिष्ठित कही जाने बाली अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी भी अपने निजी लाभ
के लिए जनता के अधिकारों का सौदा करेंगे और निर्दोष जनता की लाशों से ही
अपनी सफलता की इमारत बनाएंगे तो आखिर समाज बचेगा कैसे l

हम नहीं जानते क़ि हम इस समाज को बचा पाएंगे या नहीं किन्तु प्रशासनिक और
पुलिस तंत्र को आइना दिखाने और इनकी सोयी पडी अंतरात्मा को झकझोरने के
उद्देश्य से एक प्रयास अवश्य करेंगे और उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक और
पुलिस अधिकारियों द्वारा राजनेताओं के इशारों पर कार्य करके निर्दोष
जनता को प्रताणित किये जाने के विरुद्ध देश के समाजसेवियों और जागरूक
नागरिको के साथ 'येश्वर्याज सेवा संस्थान' के बैनर तले 30 जुलाई 2014
को राजधानी लखनऊ में 'नेशनल व्हिसिलब्लोवर्स डे' मनाएंगे एवं 'मदारी और
बन्दर' के माध्यम से लखनऊ में हज़रतगंज जीपीओ के निकट स्थित महात्मा गांधी
प्रतिमा के सामने एक शांतिपूर्ण प्रतीकात्मक प्रदर्शन करेंगे जिसकी
अगुआई मैं स्वयं करूंगी l


हमारे प्रयास को अपना समर्थन देने के लिए आप ई-मेल
rtimahilamanchup@gmail.com पर या मोबाइल नंबर 9455553838, 8081898081 पर
संपर्क कर सकते हैं l

आपके समर्थन की अपेक्षा में :

उर्वशी
Mobile- 9369613513




--
-Sincerely Yours,

Urvashi Sharma
Secretary - YAISHWARYAJ SEVA SANSTHAAN
101,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838


http://upcpri.blogspot.in/

Saturday, 14 June 2014

सूचना नहीं देने पर समाज कल्याण विभाग के अंडर सेक्रेटरी पर 10 हजार का जुर्माना

http://www.bhaskar.com/article/UP-LUCK-social-welfare-department-under-secretary-fined-ten-thousand-4646226-PHO.html

सूचना नहीं देने पर समाज कल्याण विभाग के अंडर सेक्रेटरी पर 10 हजार का जुर्माना
dainikbhaskar.com | Jun 13, 2014, 21:02PM IST
1 of 2
Previous ImagePrev
NextNext Image
सूचना नहीं देने पर समाज कल्याण विभाग के अंडर सेक्रेटरी पर 10 हजार का जुर्माना
लखनऊ. दलितों के प्रति सरकारी रवैया कैसा है, इसकी बानगी राज्य सूचना
आयोग द्वारा समाज कल्याण विभाग के अंडर सेक्रेटरी पर लगे जुर्माने से पता
चलता है। राज्य सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त रणजीत सिंह पंकज ने
दलित उत्पीड़न के एक मामले में सूचना नहीं देने पर यूपी समाज कल्याण
विभाग के अनुसचिव राज कुमार त्रिवेदी पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया
है।

प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग से आरटीआई कार्यकर्ता उर्वशी शर्मा ने
दलित उत्पीड़न के मामले में जानकारी मांगी थी। वर्ष 2012 में मांगी गई
सूचना को एक साल बाद उपलब्ध नहीं कराने पर उर्वशी शर्मा ने राज्य सूचना
आयोग में मामले की सुनवाई के लिए वर्ष 2013 में एक बार फिर अपील की थी।
मुख्य सूचना आयुक्त ने इस मामले की सुनवाई की।

उन्होंने मामले में दायर की गई एफआईआर की प्रति प्राप्त न कराये जाने पर
बीती 20 मई को यूपी समाज कल्याण विभाग के अनुसचिव एवं जन सूचना अधिकारी
राज कुमार त्रिवेदी पर 10 हजार रुपयों का जुर्माना लगाया।

इस जुर्माने की वसूली राज कुमार त्रिवेदी के वेतन से दिनांक 31 अगस्त तक
की जाएगी। जुर्माने को अधिकतम तीन किश्तों में भुगतान करने का नि‍र्देश
दि‍या गया है। इसके लि‍ए सचिव, सचिवालय प्रशासन को और राज कुमार त्रिवेदी
के वेतन से नहीं होने की स्थिति में भू-राजस्व की तरह करने के लि‍ए
जिलाधिकारी, लखनऊ को निर्देशित किया है।

आगे पढ़ि‍ए क्‍या था मामला...

f 2
Previous ImagePrev
NextNext Image
सूचना नहीं देने पर समाज कल्याण विभाग के अंडर सेक्रेटरी पर 10 हजार का जुर्माना
क्या था मामला

उर्वशी शर्मा ने बताया कि वर्ष 2008 में समाज कल्याण की संस्था राजकीय
गोविन्द बल्लभ पंत पॉलीटेक्निक के तत्कालीन प्रधानाचार्य अशोक कुमार
बाजपेयी पर जातिसूचक शब्‍दों के प्रयोग का आरोप लगा था। समाज कल्याण के
संयुक्त निदेशक एवं वित्त नियंत्रक की जांच समिति ने अशोक कुमार बाजपेयी
को दलित छात्रों से जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का दोषी भी पाया था।

उर्वशी शर्मा ने दलित छात्रों को न्याय दिलाने और तत्कालीन प्रधानाचार्य
अशोक कुमार बाजपेयी के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए
मामले की जानकारी समाज कल्याण के उच्चाधिकारियों को दी और आरटीआई का
प्रयोग भी किया। उर्वशी शर्मा को समाज कल्याण के अनुसचिव धर्मराज सिंह ने
वर्ष 2012 में अशोक कुमार बाजपेयी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज उसकी कॉपी को
उन्हें उपलब्ध कराने का निर्देश। इसके बावजूद कई माह बाद भी एफआईआर की
कॉपी प्राप्त नहीं हुई।

उर्वशी ने इस मामले की सुनवाई के लिए अपील की। मामले की सुनवाई के दौरान
पर्याप्त अवसर दिए जाने पर भी एफआईआर की कॉपी उपलब्‍ध नहीं करवाई गई। इस
पर उत्तर प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त रंजीत सिंह पंकज ने यूपी समाज
कल्याण विभाग के अनुसचिव एवं जन सूचना अधिकारी राज कुमार त्रिवेदी पर दस
हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।



--
-Sincerely Yours,

Urvashi Sharma
Secretary - YAISHWARYAJ SEVA SANSTHAAN
101,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838


http://upcpri.blogspot.in/

उत्तर प्रदेश में बढ़ रही हैं कथित बलात्कार की घटनाएँ?

http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/06/140612_up_rape_cases_rns.shtml


उत्तर प्रदेश में बढ़ रही हैं कथित बलात्कार की घटनाएँ?

मनीष मिश्रा

लखनऊ से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

शुक्रवार, 13 जून, 2014 को 10:57 IST तक के समाचार

Facebook
Twitter
Google+
शेयर करें
मित्र को भेजें
प्रिंट करें

रेप, बलात्कार, विरोध प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश में विगत कुछ दिनों से महिलाओं के साथ बलात्कार और हिंसा की
घटनाएं काफ़ी बढ़ गई हैं. प्रदेश के कई जिलों बदायूं, सीतापुर, लखीमपुर,
बहराइच, बाराबंकी, अमेठी, फैजाबाद, कुशीनगर और मुरादाबाद, में महिलाओं के
साथ कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या करने की ख़बरें आईं.

पुलिस ने कुछ जगहों पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों की गिरफ़्तारी तो की
लेकिन उनके ख़िलाफ़ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई.
संबंधित समाचार

'ख़ामोशी बलात्कार की माँ है'
उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर तबादले
अखिलेश ने मीडिया पर साधा निशाना

टॉपिक

भारत

क्लिक करें उत्तर प्रदेशः महिला का शव पेड़ से लटका मिला

प्रदेश में आए दिन किसी न किसी स्थान से महिलाओं के बलात्कार और उनकी
हत्या होने की ख़बर लगातार आ रही है.

अखिलेश यादव की सरकार क़ानून व्यवस्था को मज़बूत करने और प्रदेश में
महिलाओं के ख़िलाफ़ हो रहे कथित बलात्कार और हत्या की घटना को रोकने का
दावा करने के बावजूद भी ये थमने का नाम नहीं ले रही हैं.

लखनऊ की महिला सामाजिक कार्यकर्ता उर्वशी शर्मा कहती हैं, "उत्तर प्रदेश
में क़ानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. यहां महिलाओं के साथ
रोज़ रेप हो रहे हैं और उनकी हत्या की जा रही है. अपराधी खुले आम वारदात
को अंजाम दे रहें है. उन्हें क़ानून का कोई ख़ौफ़ नहीं है."
सरकार की कार्रवाई
बदायूँ में हुए बलात्कार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन

उर्वशी का कहना है, "प्रदेश की अखिलेश यादव की सरकार बलात्कार करने वाले
लोगों के विरुद्ध कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर पा रही है. जिससे अपराधियों
के हौसले काफ़ी बुलंद है. सरकार रेप को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को ही
बचाने का काम कर रही हैं."

ऐसे में किसी भी पीड़ित महिला और उसके परिवार को न्याय कैसे मिलेगा?
उर्वशी कहती हैं, "सरकार को महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को रोकने
वाले सख्त क़ानून लागू करना चाहिए जिससे ऐसी घटनाओं में कमी की जा सके."

उनका दावा है कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार और
हिंसा का ग्राफ नौ प्रतिशत से ऊपर पहुंच गया है लेकिन प्रदेश सरकार इस पर
ध्यान नहीं दे रही है. केवल अपराध के आंकड़ों को छुपाने का काम कर रही
है.

क्लिक करें जयपुर: मलेशियाई महिला से बलात्कार में एक गिरफ़्तार

प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे कथित रेप और हत्या की घटना पर राज्य
सरकार के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बीबीसी हिन्दी से कहा, "यह एक
सामाजिक समस्या है. प्रदेश की आबादी 21 करोड़ है. कुछ मामले तो आपसी
रंजिश के, तो कुछ फ़र्ज़ी पाए गए हैं. सरकार क़ानून व्यवस्था को मज़बूत
करने के लिए अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रही है. कई मामलों में सरकार ने
सख्त कार्रवाई की है."

हमीरपुर और मुरादाबाद में हुए कथित रेप और हत्या के बारे में पूछने पर
राजेन्द्र चैधरी का कहना था कि वो इसकी जानकारी जुटा रहे हैं.

उधर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय पाठक प्रदेश में महिलाओं के साथ हो
रहे बलात्कार उनकी हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं, "प्रदेश
के पुलिस महानिदेशक जब सार्वजनिक रूप से यह बयान देंगे कि बलात्कार और
हत्या रूटीन है तो ऐसे में क़ानून व्यवस्था की स्थिति और महिलाओं की
सुरक्षा कैसे हो पाएगी."
बलात्कार पर बयान
बदायूँ की बलात्कार पीड़ित की माँ

पाठक कहते हैं, "प्रदेश सरकार अपना नैतिक अधिकार खो चुकी है. क़ानून
व्यवस्था को मज़बूत करने और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के बजाए
बलात्कार और हत्या की घटनाओं को साजिश बता रही है. जो काफ़ी
दुर्भाग्यपूर्ण है. भाजपा कोई भी अलोकतांत्रिक क़दम नहीं उठाएगी. हमारी
पार्टी प्रदेश की जनता के साथ पूरी ताक़त के साथ खड़ी रहेगी."

क्लिक करें बदायूं बलात्कार पर अखिलेश सीबीआई जांच को तैयार

उत्तर प्रदेश की पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था अमरेन्द्र कुमार सिंह
सेंगर ने बीबीसी हिन्दी को बताया कि प्रदेश में कहीं भी किसी महिला के
साथ बलात्कार और उनकी हत्या की घटना घटती है तो उसपर त्वरित कार्रवाई
करने का आदेश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है.

उन्हें यह भी निर्देश दिया गया है कि पीड़ित पक्ष का बयान तुरन्त दर्ज
किया जाए और उनके साथ मानवीय व्यवहार किया जाए.

हमीरपुर की घटना का उल्लेख करते हुए आईजी ने कहा, "थाने में महिला के साथ
बलात्कार की बात पूरी तरह से ग़लत है आज आईजी और कमिशनर ने स्वयं घटना
स्थल पर जाकर पूरे मामले की तहकीकात की. उनकी जांच में बलात्कार की घटना
को असत्य पाया गया है. जिस महिला द्वारा पुलिस पर बलात्कार करने का आरोप
लगाया गया था उस महिला का पति उस इलाक़े का हिस्ट्रीसीटर है. उसे पहले भी
गिरफ़्तार किया गया था. कल उसे पुलिस ने एक मामले में गिरफ़्तार कर थाने
में ले आई थी."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए क्लिक करें यहां क्लिक करें. आप
हमें क्लिक करें फ़ेसबुक और क्लिक करें ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)


--
-Sincerely Yours,

Urvashi Sharma
Secretary - YAISHWARYAJ SEVA SANSTHAAN
101,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838


http://upcpri.blogspot.in/

Monday, 9 June 2014

वरिष्ठ आईएएस पर महिला की जासूसी का आरोप

http://dailysunstar.com/moreuttarpradesh.asp?Details=9234

वरिष्ठ आईएएस पर महिला की जासूसी का आरोप

लखनऊ ! उत्तर प्रदेश की राजधानी की चर्चित महिला आरटीआई कार्यकर्ता
उर्वशी शर्मा ने एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पर अपनी जासूसी का आरोप लगाया
है। उर्वशी की शिकायत के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उर्वशी
के मुताबिक, वर्ष 2012 में उन्हांेने उप्र के नियुक्ति विभाग से आईएएस
सदाकांत के सेवा अभिलेख, चल-अचल संपत्ति आदि के बारे में सूचना मांगी थी,
जिस पर उन्हें सूचना तो नहीं मिली पर आईएएस सदाकांत ने उनकी जासूसी जरूर
करा डाली।

उत्तर प्रदेश शासन के इरला चेक अनुभाग (वेतन पर्ची प्रकोष्ठ) की अनुसचिव
और जनसूचना अधिकारी मीरा नाथ के एक पत्र के अनुसार, सदाकांत ने 10 जनवरी
2013 को उनको एक पत्र लिखा जिसमें सदाकांत ने लिखा, 'उर्वशी शर्मा के पति
संजय शर्मा, जो गोविंद बल्लभ पंत पालीटेक्निक मोहान रोड लखनऊ में समाज
कल्याण विभाग के अंतर्गत कार्यरत हैं, उनके पति द्वारा की गई अनियमितताओं
की जांच जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा कराई गई।'

खास बात यह कि सूचना मांगने के आवेदन में उर्वशी के नाम और पते के अलावा
और कोई व्यक्तिगत जानकारी नहीं थी। ऐसे में उर्वशी ने सवाल उठाया है कि
सदाकांत ने आखिर कैसे उनके पति के नाम, कार्य स्थल, सेवा-स्थिति आदि के
बारे में सटीक सूचनाओं का उल्लेख अपने पत्र में कर दिया।

उर्वशी के मुताबिक, निश्चित ही सदाकांत ने उनकी और उनके परिवार की जासूसी
कराई, जिसके आधार पर उनके परिवार की सटीक सूचनाओं का उल्लेख अपने पत्र
में किया।

उर्वशी का कहना है कि बिना जासूसी और व्यक्तिगत रुचि के सदाकांत इस
प्रकार का सटीक उल्लेख कर ही नहीं सकता था। उर्वशी ने इसे अपनी निजता के
अधिकार का हनन बताया है।

उर्वशी ने कहा है कि जिस प्रदेश का आईएएस और प्रमुख सचिव प्रमुख सचिव
महिला कल्याण जैसा पद धारित करने वाला पुरुष महिला विरोधी आपराधिक
मानसिकता का होगा आखिर वहां महिलाओं के प्रति अपराधों में कमी कैसे आएगी।

आरटीआई के तहत सूचना मांगने पर जासूसी कराण् जाने के इस मामले में उर्वशी
ने पुलिस में शिकायत की है, जिसके आधार पर क्षेत्राधिकारी हजरतगंज मामले
की जांच कर रहे हैं।
--
-Sincerely Yours,

Urvashi Sharma
Secretary - YAISHWARYAJ SEVA SANSTHAAN
101,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838


http://upcpri.blogspot.in/

Sunday, 8 June 2014

यूपी: सीनियर आईएएस पर महिला की जासूसी का आरोप

http://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/administration/up-senior-ias-woman-accused-of-spying/articleshow/36253928.cms

यूपी: सीनियर आईएएस पर महिला की जासूसी का आरोप
आईएएनएस | Jun 8, 2014, 06.28PM IST

लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी की चर्चित महिला आरटीआई कार्यकर्ता उर्वशी शर्मा
ने एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पर अपनी जासूसी का आरोप लगाया है। उर्वशी की
शिकायत के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उर्वशी के मुताबिक, साल
2012 में उन्होंने उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग से आईएएस सदाकांत के
सेवा अभिलेख, चल-अचल संपत्ति आदि के बारे में सूचना मांगी थी, जिस पर
उन्हें सूचना तो नहीं मिली पर आईएएस सदाकांत ने उनकी जासूसी जरूर करा
डाली।

उत्तर प्रदेश शासन के इरला चेक अनुभाग (वेतन पर्ची प्रकोष्ठ) की अनुसचिव
और जनसूचना अधिकारी मीरा नाथ के एक पत्र के मुताबिक, सदाकांत ने 10 जनवरी
2013 को उनको एक पत्र लिखा जिसमें सदाकांत ने लिखा, 'उर्वशी शर्मा के पति
संजय शर्मा, जो गोविंद बल्लभ पंत पॉलिटेक्निक मोहान रोड लखनऊ में समाज
कल्याण विभाग के अंतर्गत कार्यरत हैं, उनके पति द्वारा की गई अनियमितताओं
की जांच जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा कराई गई।'

खास बात यह कि सूचना मांगने के आवेदन में उर्वशी के नाम और पते के अलावा
और कोई व्यक्तिगत जानकारी नहीं थी। ऐसे में उर्वशी ने सवाल उठाया है कि
सदाकांत ने आखिर कैसे उनके पति के नाम, कार्य स्थल, सेवा-स्थिति आदि के
बारे में सटीक सूचनाओं का उल्लेख अपने पत्र में कर दिया। उर्वशी के
मुताबिक, निश्चित ही सदाकांत ने उनकी और उनके परिवार की जासूसी कराई,
जिसके आधार पर उनके परिवार की सटीक सूचनाओं का उल्लेख अपने पत्र में
किया।

उर्वशी का कहना है कि बिना जासूसी और व्यक्तिगत रुचि के सदाकांत इस
प्रकार का सटीक उल्लेख कर ही नहीं सकता था। उर्वशी ने इसे अपनी निजता के
अधिकार का हनन बताया है। उर्वशी ने कहा है कि जिस प्रदेश का आईएएस और
प्रमुख सचिव प्रमुख सचिव महिला कल्याण जैसा पद धारित करने वाला पुरुष
महिला विरोधी आपराधिक मानसिकता का होगा आखिर वहां महिलाओं के प्रति
अपराधों में कमी कैसे आएगी। आरटीआई के तहत सूचना मांगने पर जासूसी कराण्
जाने के इस मामले में उर्वशी ने पुलिस में शिकायत की है, जिसके आधार पर
क्षेत्राधिकारी हजरतगंज मामले की जांच कर रहे हैं।


--
-Sincerely Yours,

Urvashi Sharma
Secretary - YAISHWARYAJ SEVA SANSTHAAN
101,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838


http://upcpri.blogspot.in/

यूपी: सीनियर IAS पर महिला की जासूसी का आरोप

http://m.nbt.in/text/details.php?storyid=36253928&section=other-city

यूपी: सीनियर IAS पर महिला की जासूसी का आरोप
Jun 8, 2014, 06.28pm IST, Navbharat Times
लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी की चर्चित महिला आरटीआई कार्यकर्ता उर्वशी शर्मा
ने एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पर अपनी जासूसी का आरोप लगाया है। उर्वशी की
शिकायत के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उर्वशी के मुताबिक, साल
2012 में उन्होंने उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग से आईएएस सदाकांत के
सेवा अभिलेख, चल-अचल संपत्ति आदि के बारे में सूचना मांगी थी, जिस पर
उन्हें सूचना तो नहीं मिली पर आईएएस सदाकांत ने उनकी जासूसी जरूर करा
डाली।

उत्तर प्रदेश शासन के इरला चेक अनुभाग (वेतन पर्ची प्रकोष्ठ) की अनुसचिव
और जनसूचना अधिकारी मीरा नाथ के एक पत्र के मुताबिक, सदाकांत ने 10 जनवरी
2013 को उनको एक पत्र लिखा जिसमें सदाकांत ने लिखा, 'उर्वशी शर्मा के पति
संजय शर्मा, जो गोविंद बल्लभ पंत पॉलिटेक्निक मोहान रोड लखनऊ में समाज
कल्याण विभाग के अंतर्गत कार्यरत हैं, उनके पति द्वारा की गई अनियमितताओं
की जांच जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा कराई गई।'

खास बात यह कि सूचना मांगने के आवेदन में उर्वशी के नाम और पते के अलावा
और कोई व्यक्तिगत जानकारी नहीं थी। ऐसे में उर्वशी ने सवाल उठाया है कि
सदाकांत ने आखिर कैसे उनके पति के नाम, कार्य स्थल, सेवा-स्थिति आदि के
बारे में सटीक सूचनाओं का उल्लेख अपने पत्र में कर दिया। उर्वशी के
मुताबिक, निश्चित ही सदाकांत ने उनकी और उनके परिवार की जासूसी कराई,
जिसके आधार पर उनके परिवार की सटीक सूचनाओं का उल्लेख अपने पत्र में
किया।

उर्वशी का कहना है कि बिना जासूसी और व्यक्तिगत रुचि के सदाकांत इस
प्रकार का सटीक उल्लेख कर ही नहीं सकता था। उर्वशी ने इसे अपनी निजता के
अधिकार का हनन बताया है। उर्वशी ने कहा है कि जिस प्रदेश का आईएएस और
प्रमुख सचिव प्रमुख सचिव महिला कल्याण जैसा पद धारित करने वाला पुरुष
महिला विरोधी आपराधिक मानसिकता का होगा आखिर वहां महिलाओं के प्रति
अपराधों में कमी कैसे आएगी। आरटीआई के तहत सूचना मांगने पर जासूसी कराण्
जाने के इस मामले में उर्वशी ने पुलिस में शिकायत की है, जिसके आधार पर
क्षेत्राधिकारी हजरतगंज मामले की जांच कर रहे हैं।


--
-Sincerely Yours,

Urvashi Sharma
Secretary - YAISHWARYAJ SEVA SANSTHAAN
101,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838


http://upcpri.blogspot.in/

उप्र: वरिष्ठ आईएएस पर महिला की जासूसी का आरोप

http://www.aajkikhabar.com/hindi/News/Regional/uttarpradesh/199491.html

उप्र: वरिष्ठ आईएएस पर महिला की जासूसी का आरोप
Sunday, Jun 8 2014 1:07PM IST


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी की चर्चित महिला आरटीआई कार्यकर्ता उर्वशी
शर्मा ने एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पर अपनी जासूसी का आरोप लगाया है।
उर्वशी की शिकायत के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

उर्वशी के मुताबिक, वर्ष 2012 में उन्हांेने उप्र के नियुक्ति विभाग से
आईएएस सदाकांत के सेवा अभिलेख, चल-अचल संपत्ति आदि के बारे में सूचना
मांगी थी, जिस पर उन्हें सूचना तो नहीं मिली पर आईएएस सदाकांत ने उनकी
जासूसी जरूर करा डाली।

उत्तर प्रदेश शासन के इरला चेक अनुभाग (वेतन पर्ची प्रकोष्ठ) की अनुसचिव
और जनसूचना अधिकारी मीरा नाथ के एक पत्र के अनुसार, सदाकांत ने 10 जनवरी
2013 को उनको एक पत्र लिखा जिसमें सदाकांत ने लिखा, 'उर्वशी शर्मा के पति
संजय शर्मा, जो गोविंद बल्लभ पंत पालीटेक्निक मोहान रोड लखनऊ में समाज
कल्याण विभाग के अंतर्गत कार्यरत हैं, उनके पति द्वारा की गई अनियमितताओं
की जांच जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा कराई गई।'

खास बात यह कि सूचना मांगने के आवेदन में उर्वशी के नाम और पते के अलावा
और कोई व्यक्तिगत जानकारी नहीं थी। ऐसे में उर्वशी ने सवाल उठाया है कि
सदाकांत ने आखिर कैसे उनके पति के नाम, कार्य स्थल, सेवा-स्थिति आदि के
बारे में सटीक सूचनाओं का उल्लेख अपने पत्र में कर दिया।

उर्वशी के मुताबिक, निश्चित ही सदाकांत ने उनकी और उनके परिवार की जासूसी
कराई, जिसके आधार पर उनके परिवार की सटीक सूचनाओं का उल्लेख अपने पत्र
में किया। उर्वशी का कहना है कि बिना जासूसी और व्यक्तिगत रुचि के
सदाकांत इस प्रकार का सटीक उल्लेख कर ही नहीं सकता था। उर्वशी ने इसे
अपनी निजता के अधिकार का हनन बताया है।

उर्वशी ने कहा है कि जिस प्रदेश का आईएएस और प्रमुख सचिव प्रमुख सचिव
महिला कल्याण जैसा पद धारित करने वाला पुरुष महिला विरोधी आपराधिक
मानसिकता का होगा आखिर वहां महिलाओं के प्रति अपराधों में कमी कैसे आएगी।
आरटीआई के तहत सूचना मांगने पर जासूसी कराण् जाने के इस मामले में उर्वशी
ने पुलिस में शिकायत की है, जिसके आधार पर क्षेत्राधिकारी हजरतगंज मामले
की जांच कर रहे हैं।

--
-Sincerely Yours,

Urvashi Sharma
Secretary - YAISHWARYAJ SEVA SANSTHAAN
101,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838


http://upcpri.blogspot.in/

उप्र : वरिष्ठ आईएएस पर महिला की जासूसी का आरोप

http://www.kharinews.com/2013-06-25-13-01-02/item/26918-2014-06-07-09-40-07-7nat58

उप्र : वरिष्ठ आईएएस पर महिला की जासूसी का आरोप

लखनऊ, 7 जून (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश की राजधानी की चर्चित महिला
आरटीआई कार्यकर्ता उर्वशी शर्मा ने एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पर अपनी
जासूसी का आरोप लगाया है। उर्वशी की शिकायत के बाद पुलिस इस मामले की
जांच कर रही है।

उर्वशी के मुताबिक, वर्ष 2012 में उन्हांेने उप्र के नियुक्ति विभाग से
आईएएस सदाकांत के सेवा अभिलेख, चल-अचल संपत्ति आदि के बारे में सूचना
मांगी थी, जिस पर उन्हें सूचना तो नहीं मिली पर आईएएस सदाकांत ने उनकी
जासूसी जरूर करा डाली।

उत्तर प्रदेश शासन के इरला चेक अनुभाग (वेतन पर्ची प्रकोष्ठ) की अनुसचिव
और जनसूचना अधिकारी मीरा नाथ के एक पत्र के अनुसार, सदाकांत ने 10 जनवरी
2013 को उनको एक पत्र लिखा जिसमें सदाकांत ने लिखा, 'उर्वशी शर्मा के पति
संजय शर्मा, जो गोविंद बल्लभ पंत पालीटेक्निक मोहान रोड लखनऊ में समाज
कल्याण विभाग के अंतर्गत कार्यरत हैं, उनके पति द्वारा की गई अनियमितताओं
की जांच जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा कराई गई।'

खास बात यह कि सूचना मांगने के आवेदन में उर्वशी के नाम और पते के अलावा
और कोई व्यक्तिगत जानकारी नहीं थी। ऐसे में उर्वशी ने सवाल उठाया है कि
सदाकांत ने आखिर कैसे उनके पति के नाम, कार्य स्थल, सेवा-स्थिति आदि के
बारे में सटीक सूचनाओं का उल्लेख अपने पत्र में कर दिया।

उर्वशी के मुताबिक, निश्चित ही सदाकांत ने उनकी और उनके परिवार की जासूसी
कराई, जिसके आधार पर उनके परिवार की सटीक सूचनाओं का उल्लेख अपने पत्र
में किया।

उर्वशी का कहना है कि बिना जासूसी और व्यक्तिगत रुचि के सदाकांत इस
प्रकार का सटीक उल्लेख कर ही नहीं सकता था। उर्वशी ने इसे अपनी निजता के
अधिकार का हनन बताया है।

उर्वशी ने कहा है कि जिस प्रदेश का आईएएस और प्रमुख सचिव प्रमुख सचिव
महिला कल्याण जैसा पद धारित करने वाला पुरुष महिला विरोधी आपराधिक
मानसिकता का होगा आखिर वहां महिलाओं के प्रति अपराधों में कमी कैसे आएगी।

आरटीआई के तहत सूचना मांगने पर जासूसी कराण् जाने के इस मामले में उर्वशी
ने पुलिस में शिकायत की है, जिसके आधार पर क्षेत्राधिकारी हजरतगंज मामले
की जांच कर रहे हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

--
-Sincerely Yours,

Urvashi Sharma
Secretary - YAISHWARYAJ SEVA SANSTHAAN
101,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838


http://upcpri.blogspot.in/

उप्र : वरिष्ठ आईएएस पर महिला की जासूसी का आरोप

http://www.nayaindia.com/news/latest-news/wire-news/%E0%A4%89%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0-%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A0-%E0%A4%86%E0%A4%88%E0%A4%8F%E0%A4%8F%E0%A4%B8-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%AE%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%B2-311993.html

उप्र : वरिष्ठ आईएएस पर महिला की जासूसी का आरोप

Posted On June 7th, 2014 By नया इंडिया न्यूज़

उर्वशी के मुताबिक, वर्ष 2012 में उन्हांेने उप्र के नियुक्ति विभाग से
आईएएस सदाकांत के सेवा अभिलेख, चल-अचल संपत्ति आदि के बारे में सूचना
मांगी थी, जिस पर उन्हें सूचना तो नहीं मिली पर आईएएस सदाकांत ने उनकी
जासूसी जरूर करा डाली।

उत्तर प्रदेश शासन के इरला चेक अनुभाग (वेतन पर्ची प्रकोष्ठ) की अनुसचिव
और जनसूचना अधिकारी मीरा नाथ के एक पत्र के अनुसार, सदाकांत ने 10 जनवरी
2013 को उनको एक पत्र लिखा जिसमें सदाकांत ने लिखा, 'उर्वशी शर्मा के पति
संजय शर्मा, जो गोविंद बल्लभ पंत पालीटेक्निक मोहान रोड लखनऊ में समाज
कल्याण विभाग के अंतर्गत कार्यरत हैं, उनके पति द्वारा की गई अनियमितताओं
की जांच जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा कराई गई।'

खास बात यह कि सूचना मांगने के आवेदन में उर्वशी के नाम और पते के अलावा
और कोई व्यक्तिगत जानकारी नहीं थी। ऐसे में उर्वशी ने सवाल उठाया है कि
सदाकांत ने आखिर कैसे उनके पति के नाम, कार्य स्थल, सेवा-स्थिति आदि के
बारे में सटीक सूचनाओं का उल्लेख अपने पत्र में कर दिया।

उर्वशी के मुताबिक, निश्चित ही सदाकांत ने उनकी और उनके परिवार की जासूसी
कराई, जिसके आधार पर उनके परिवार की सटीक सूचनाओं का उल्लेख अपने पत्र
में किया।

उर्वशी का कहना है कि बिना जासूसी और व्यक्तिगत रुचि के सदाकांत इस
प्रकार का सटीक उल्लेख कर ही नहीं सकता था। उर्वशी ने इसे अपनी निजता के
अधिकार का हनन बताया है।

उर्वशी ने कहा है कि जिस प्रदेश का आईएएस और प्रमुख सचिव प्रमुख सचिव
महिला कल्याण जैसा पद धारित करने वाला पुरुष महिला विरोधी आपराधिक
मानसिकता का होगा आखिर वहां महिलाओं के प्रति अपराधों में कमी कैसे आएगी।

आरटीआई के तहत सूचना मांगने पर जासूसी कराण् जाने के इस मामले में उर्वशी
ने पुलिस में शिकायत की है, जिसके आधार पर क्षेत्राधिकारी हजरतगंज मामले
की जांच कर रहे हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

--
-Sincerely Yours,

Urvashi Sharma
Secretary - YAISHWARYAJ SEVA SANSTHAAN
101,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838


http://upcpri.blogspot.in/

वरिष्ठ आईएएस पर महिला की जासूसी का आरोप

http://www.deshbandhu.co.in/newsdetail/215103/1/20

वरिष्ठ आईएएस पर महिला की जासूसी का आरोप
(03:03:19 AM) 08, Jun, 2014, Sunday

लखनऊ ! उत्तर प्रदेश की राजधानी की चर्चित महिला आरटीआई कार्यकर्ता
उर्वशी शर्मा ने एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पर अपनी जासूसी का आरोप लगाया
है। उर्वशी की शिकायत के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

उर्वशी के मुताबिक, वर्ष 2012 में उन्होंने उप्र के नियुक्ति विभाग से
आईएएस सदाकांत के सेवा अभिलेख, चल-अचल संपत्ति आदि के बारे में सूचना
मांगी थी, जिस पर उन्हें सूचना तो नहीं मिली पर आईएएस सदाकांत ने उनकी
जासूसी जरूर करा डाली।

उत्तर प्रदेश शासन के इरला चेक अनुभाग (वेतन पर्ची प्रकोष्ठ) की अनुसचिव
और जनसूचना अधिकारी मीरा नाथ के एक पत्र के अनुसार, सदाकांत ने 10 जनवरी
2013 को उनको एक पत्र लिखा जिसमें सदाकांत ने लिखा, 'उर्वशी शर्मा के पति
संजय शर्मा, जो गोविंद बल्लभ पंत पालीटेक्निक मोहान रोड लखनऊ में समाज
कल्याण विभाग के अंतर्गत कार्यरत हैं, उनके पति द्वारा की गई अनियमितताओं
की जांच जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा कराई गई।'

खास बात यह कि सूचना मांगने के आवेदन में उर्वशी के नाम और पते के अलावा
और कोई व्यक्तिगत जानकारी नहीं थी। ऐसे में उर्वशी ने सवाल उठाया है कि
सदाकांत ने आखिर कैसे उनके पति के नाम, कार्य स्थल, सेवा-स्थिति आदि के
बारे में सटीक सूचनाओं का उल्लेख अपने पत्र में कर दिया।

उर्वशी के मुताबिक, निश्चित ही सदाकांत ने उनकी और उनके परिवार की जासूसी
कराई, जिसके आधार पर उनके परिवार की सटीक सूचनाओं का उल्लेख अपने पत्र
में किया।

उर्वशी का कहना है कि बिना जासूसी और व्यक्तिगत रुचि के सदाकांत इस
प्रकार का सटीक उल्लेख कर ही नहीं सकता था। उर्वशी ने इसे अपनी निजता के
अधिकार का हनन बताया है।

उर्वशी ने कहा है कि जिस प्रदेश का आईएएस और प्रमुख सचिव प्रमुख सचिव
महिला कल्याण जैसा पद धारित करने वाला पुरुष महिला विरोधी आपराधिक
मानसिकता का होगा आखिर वहां महिलाओं के प्रति अपराधों में कमी कैसे आएगी।

आरटीआई के तहत सूचना मांगने पर जासूसी कराण् जाने के इस मामले में उर्वशी
ने पुलिस में शिकायत की है, जिसके आधार पर क्षेत्राधिकारी हजरतगंज मामले
की जांच कर रहे हैं।

--
-Sincerely Yours,

Urvashi Sharma
Secretary - YAISHWARYAJ SEVA SANSTHAAN
101,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838


http://upcpri.blogspot.in/

Friday, 6 June 2014

Snooping, threatening & Making indecent comments on a women and making false statement to Police officer in preliminary inquiry by IAS Sadakant : DGP UP forwards complaint to "Complaint cell UP, DIG"

UPPCC <uppcc-up@nic.in> Fri, Jun 6, 2014 at 4:11 PM
To: "Complaint cell UP, DIG" <digcomplaint-up@nic.in>
Cc: rtimahilamanchup@gmail.com
Reply | Reply to all | Forward | Print | Delete | Show original
Sir
The complaint email is forwarded
UPPCC


---------- Forwarded message ----------
From: urvashi sharma <rtimahilamanchup@gmail.com>
To: dgp@up.nic.in, dgpolice@sify.com, adglo.up@nic.in,
atodgp@up.nic.in, igzonelkw-up <igzonelkw-up@nic.in>, digrlkw
<digrlkw@up.nic.in>, ssplkw-up@nic.in, digcomplaint-up
<digcomplaint-up@nic.in>, uppcc <uppcc@up.nic.in>, uppcc-up@nic.in
Cc: presidentofindia@rb.nic.in, pmosb@pmo.nic.in, hgovup
<hgovup@nic.in>, hgovup <hgovup@up.nic.in>, cmup <cmup@nic.in>, cmup
<cmup@up.nic.in>, csup <csup@up.nic.in>
Date: Fri, 06 Jun 2014 15:43:37 +0530
Subject: Snooping, threatening & Making indecent comments on a women
and making false statement to Police officer in preliminary inquiry by
IAS Sadakant : Request to get FIR filed
By e-mail
To : All Concerned Police Officers of Uttar Pradesh
dgp@up.nic.in, dgpolice@sify.com, adglo.up@nic.in,
atodgp@up.nic.in, igzonelkw-up <igzonelkw-up@nic.in>, digrlkw
<digrlkw@up.nic.in>, ssplkw-up@nic.in, digcomplaint-up
<digcomplaint-up@nic.in>, uppcc <uppcc@up.nic.in>, uppcc-up
uppcc-up@nic.in

Sub. : Snooping, threatening & Making indecent comments on a women and
making false statement to Police officer in preliminary inquiry by IAS
Sadakant : Request to get FIR filed

Sir/Madam,

Please refer to my earlier mails.

This Complaint is against SSP Lucknow and S.O. Thana Hazratganj who
are not filing F.I.R. on my complaint against UP cadre IAS
Sadakant.Thus in the light of The Criminal Law Amendment act 2013,
both SSP Lucknow and S.O. Thana Hazratganj are accused of section 166A
of IPC and in the light of para 111 (iv) of order dated 12-11-13 of
Hon. Supreme Court of India passed in writ petition ( Criminal ) No.
68 of 2008 lalita kumara VS. Govt. of U.P. & others


Sadakant, while posted as Principal Secretary to Uttar Pradesh
Government misused his powers as a public servant and in his letter
no. 218 dated 10-01-13 has used words to insult my modesty and has
also threatened me in writing for my fight against corruption and
irregularities of IAS,IPS officials, politicians etc. Not only this I
was snooped by IAS Sadakant.

At that time my husband was working in the department headed by
Sadakant. I was snooped by Sadakant is very much evident from para 2
page 2 of 3 page letter no. 1480/20-IRLA-402-Ve.pa.pra./2013 dated 27
May 2013, issued by Kumari Meera Nath, Under Secretary to Government
of Uttar Pradesh.

An official of the stature of Principal Secretary shall never be able
to trace wife-husband relationship of a lady info-seeker who seeks
info as an individual citizen of India with an employee subordinate to
him until n unless she is snooped by that Principal Secretary and that
Principal Secretary's personal interest in her. Thus Sadakant is
guilty of crime of snooping also.

As per para 2 page 2 of 3 page letter no.
1480/20-IRLA-402-Ve.pa.pra./2013 dated 27 May 2013, issued by Kumari
Meera Nath, Under Secretary to Government of Uttar Pradesh , Sadakant
has written that I was doing a number of 'GALAT KARYA', which is
highly objectionable and derogatory to the modesty of a woman in
Indian Context. Here Sadakant is said to have written threatening
words that action against me was proposed.Not only this by misusing
his powers as Principal Secretary of Information department of Uttar
Pradesh, Sadakant got this published in various newspapers also which
caused me a great degree of embarrassment.


I made this complaint to SO Hazratganj. One A.A. Ansari ( Sub
Inspector PNO No. 982530058) conducted the preliminary inquiry in
which Sadakant misled the inquiry officer and uttered white lies. As a
public servant, Sadakant was legally bound to furnish true information
to police Sub-Inspector but he furnished false information to police
Sub-Inspector though he very well knew it was false. Para 2 page 2 of
3 page letter no. 1480/20-IRLA-402-Ve.pa.pra./2013 dated 27 May 2013,
issued by Kumari Meera Nath, Under Secretary to Government of Uttar
Pradesh establishes that Sadakant had commented on me but refused to
have done so to police Sub-Inspector. This is criminal under IPC also.

Vide Speed Post no. EU488566235IN dated 19-04-14 I wrote to Praveen
Kumar SSP Lucknow whereby I supplied SSP three page copy of letter no.
1480 dated 27 May 2013 of IRLA CHEQUE SECTION of UP Government but
nothing
has happened and I was compelled to make an online complaint on
web-portal of Uttar Pradesh Police. As per web-portal, my complaint
has been sent to Circle officer of Hazratganj.


order dated 12-11-13 of Hon. Supreme Court of India passed in writ
petition ( Criminal ) No. 68 of 2008 lalita kumara VS. Govt. of U.P. &
others Hon. Supreme Court of India specified as given under :
(i)Registration of FIR is mandatory under Section 154
of the Code, if the information discloses
commission of a cognizable offence and no
preliminary inquiry is permissible in such a
situation.
(ii) If the information received does not disclose a
cognizable offence but indicates the necessity for
an inquiry, a preliminary inquiry may be conducted
only to ascertain whether cognizable offence is
disclosed or not.
(iii) If the inquiry discloses the commission of a
cognizable offence, the FIR must be registered. In
cases where preliminary inquiry ends in closing the
complaint, a copy of the entry of such closure
must be supplied to the first informant forthwith
and not later than one week. It must disclose
reasons in brief for closing the complaint and not
proceeding further.
(iv) The police officer cannot avoid his duty of
registering offence if cognizable offence is
disclosed. Action must be taken against erring
officers who do not register the FIR if information
received by him discloses a cognizable offence.
(v) The scope of preliminary inquiry is not to verify the
veracity or otherwise of the information received
but only to ascertain whether the information
reveals any cognizable offence.
(vi) As to what type and in which cases preliminary
inquiry is to be conducted will depend on the facts
and circumstances of each case. The category of
cases in which preliminary inquiry may be made
are as under:
(a) Matrimonial disputes/ family disputes
(b) Commercial offences
(c) Medical negligence cases
(d) Corruption cases
(e) Cases where there is abnormal delay/laches in
initiating criminal prosecution, for example, over
3 months delay in reporting the matter without
satisfactorily explaining the reasons for delay.
The aforesaid are only illustrations and not
exhaustive of all conditions which may warrant
preliminary inquiry.
(vii) While ensuring and protecting the rights of the
accused and the complainant, a preliminary
inquiry should be made time bound and in any
case it should not exceed 7 days. The fact of such
delay and the causes of it must be reflected in the
General Diary entry.
(viii) Since the General Diary/Station Diary/Daily Diary is
the record of all information received in a police
station, we direct that all information relating to
cognizable offences, whether resulting in
registration of FIR or leading to an inquiry, must be
mandatorily and meticulously reflected in the said
Diary and the decision to conduct a preliminary
inquiry must also be reflected, as mentioned
above.

Though registration of FIR is mandatory under Section 154 of the Code,
if the information discloses commission of a cognizable offence and no
preliminary inquiry is permissible in such a situation but since
accused is a high profile official of Uttar Pradesh government, Police
department is not filing FIR and is delaying the matter to give time
to this high profile accused to harass me and my family.


The police officer cannot avoid his duty of registering offence if
cognizable offence is disclosed. Action must be taken against erring
officers who do not register the FIR if information received by him
discloses a cognizable offence but no action has been taken against
erring police officials in this case.


I, as a lady living in Uttar Pradesh, have no hesitation to say that
recent 'BUDAUN RAPE CASE' & 'Rape of a woman judge in Aligarh' like
incidents are happening in this government because of police officers
like SSP Lucknow and SO Thana Hazratganj of Lucknow. I am sure SSP
Lucknow and SO Thana Hazratganj of Lucknow do not have courage to file
FIR against IAS Sadakant.


On 03-06-2014, SSP Lucknow sent Sub Inspector / incharge of
Hussainganj Police post to my house to take my statement even before
filing a FIR against Sadakant. This is clear violation of law as laid
down by Hon. Supreme Court of India in writ petition ( Criminal ) No.
68 of 2008 lalita kumara VS. Govt. of U.P. & others but no one is
listening.


In Uttar Pradesh, this is as if IAS are above law and are legally
empowered to make derogatory comments on women,threaten women or snoop
women, deliberately misled police officer in preliminary inquiry and
go scot free.


If not,Please get the FIR filed against IAS Sadakant , punish SSP
Lucknow and SO Thana Hazratganj and get the case thoroughly
investigated in the light of The Criminal Law Amendment act 2013 and
law as laid down by Hon. Supreme Court of India in writ petition (
Criminal ) No. 68 of 2008 lalita kumara VS. Govt. of U.P. & others and
ensure that I am not deprived of deprived of my constitutional and
human rights.


Attachments :
1- One page scanned copy of report of Sub-Inspector A.A. Ansari.
2- 3 page scanned copies of letter no.
1480/20-IRLA-402-Ve.pa.pra./2013 dated 27 May 2013, issued by Kumari
Meera Nath, Under Secretary to Government of Uttar Pradesh.
3- 93 pages of order dated 12-11-13 of Hon. Supreme Court of India
passed in writ petition ( Criminal ) No. 68 of 2008 lalita kumara VS.
Govt. of U.P. & others in a pdf file.

Regards,

copies to –
1- presidentofindia@rb.nic.in
2- pmosb@pmo.nic.in
3- H.E. Governor of U.P. "hgovup" <hgovup@nic.in>, "hgovup"
<hgovup@up.nic.in>,
4-Chief Minister of U.P. "cmup" <cmup@nic.in>, "cmup" <cmup@up.nic.in>,
5-Chief Secretary of Uttar Pradesh "csup" <csup@up.nic.in>,

Sincerely Yours,

Urvashi Sharma
Secretary - YAISHWARYAJ SEVA SANSTHAAN
101,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838


http://upcpri.blogspot.in/

Wednesday, 4 June 2014

Press Release (प्रकाशनार्थ) प्रेस विज्ञप्ति: आरटीआई प्रयोगकर्ताओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध उप्र के आरटीआई कार्यकर्ता और समाजसेवी एकजुट : जुलाई में लखनऊ में होगा विशाल धरना ----RTI activists & Social Werkers come together to form RAC: a one stop help to tackle issues of victimization of RTI users in Uttar Pradesh

Lucknow : विगत दिनों आरटीआई प्रयोगकर्ता मंगत सिंह त्यागी , संजय त्यागी
की हत्या और अशोक कुमार गोयल के उत्पीड़न से उद्देलित उप्र के आरटीआई
कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों ने आरटीआई प्रयोगकर्ता पर हो रहे अत्याचार
के विरुद्ध एकजुट होकर आवाज उठाने का निर्णय लिया है l सामाजिक
कार्यकत्री और आरटीआई कार्यकर्ता उर्वशी शर्मा द्वारा शुरू किये गए इस
प्रयास को डॉ नूतन ठाकुर , डॉ देव दत्त शर्मा , इज़हार अहमद अंसारी , सलीम
बेग और डॉ नीरज कुमार जैसे दिग्गज आरटीआई कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों
ने अपना समर्थन और सहयोग देने का आश्वासन दिया है l उर्वशी ने बताया कि
वे और भी आरटीआई कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों से संपर्क कर उन्हें इस
मुहिम से जोड़ेंगी l इसके लिए मोबाइल हेल्प लाइन नंबर 9455553838,
8081898081 एवं उर्वशी के ई मेल rtimahilamanchup@gmail.com पर सन्देश
देकर सहायता प्राप्त की जा सकती है l

उर्वशी ने बताया कि आरटीआई प्रयोगकर्ताओं पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे
पर जुलाई में लखनऊ में विशाल धरना आयोजित किया जायेगा l

l In the wake of recent murders of Mangat Singh Tyagi, Sanjay Tyagi
and victimization of Ashok Kumar Goyal, Rti activists of Uttar Pradesh
have come together and formed Rti Activist's Combine ( RAC ) with the
sole aim of fighting against victimization of RTI users in Uttar
Pradesh.

RAC shall work as a one stop help to tackle issues of victimization of
RTI users in Uttar Pradesh.

RAC initiative has been conceptualized by Urvashi Sharma with full
support of majority of leading RTI activists of Uttar Pradesh. Dr.
Nutan Thakur, Dr. Dev Dutt Sharma, Salim Baig,Izhar Ahmad Ansari and
Dr. Niraj Kumar etc. have consented to work in unison with Urvashi to
provide all sort of help to RTI users against their victimization in
Uttar Pradesh.

"Cases of victimization of RTI users can be reported to helpline
mobile numbers 9455553838 & 8081898081 and e-mail id
rtimahilamanchup@gmail.com " told Urvashi.

Urvashi told that she has requested all RTI activists of Uttar Pradesh
to be a part of RAC initiative and strengthen RTI movement in Uttar
Pradesh.

RTI activists have also decided to hold a massive Demonstrattion in
Lucknow in coming July to address the issue of victimization of RTI
users in Uttar Pradesh.




--
-Sincerely Yours,

Urvashi Sharma
Secretary - YAISHWARYAJ SEVA SANSTHAAN
101,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838


http://upcpri.blogspot.in/

Request to support RAC: a one stop help to tackle issues of victimization of RTI users in Uttar Pradesh

Lucknow : In the wake of recent murders of Mangat Singh Tyagi, Sanjay
Tyagi and victimization of Ashok Kumar Goyal, Rti activists of Uttar
Pradesh have come together and formed Rti Activist's Combine ( RAC )
with the sole aim of fighting against victimization of RTI users in
Uttar Pradesh.

RAC shall work as a one stop help to tackle issues of victimization of
RTI users in Uttar Pradesh.

RAC initiative has been conceptualized by me and this has full support
of majority of leading RTI activists of Uttar Pradesh. Dr. Nutan
Thakur, Dr. Dev Dutt Sharma, Salim Baig,Izhar Ahmad Ansari and Dr.
Niraj Kumar have consented to work in unison with me to provide all
sort of help to RTI users against their victimization in Uttar
Pradesh.

Cases of victimization of RTI users can be reported to helpline mobile
numbers 9455553838 & 8081898081 and my e-mail id
rtimahilamanchup@gmail.com .

RTI activists shall Demonstration in Lucknow in coming July to address
the issue of victimization of RTI users in Uttar Pradesh.

I request all RTI activists of Uttar Pradesh to be a part of RAC
initiative and strengthen RTI movement in Uttar Pradesh.

--
-Sincerely Yours,

Urvashi Sharma
Secretary - YAISHWARYAJ SEVA SANSTHAAN
101,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838


http://upcpri.blogspot.in/

Rs 200 crore scam unearthed in Engineering Scholarship scheme; social welfare officer

http://www.pardaphash.com/news/rs-200-crore-scam-unearthed-in-engineering-scholarship-scheme-social-welfare-officer-suspended/759426.html#.U45CgHZu8gs


Rs 200 crore scam unearthed in Engineering Scholarship scheme; social
welfare officer suspended

Tags:
Krishna Prasad
,
Engineering Scholarship Scheme
,
Gautambuddhnagar
,
Engineering Colleges


Published by: Shubhanshu Sharma
Published on: Tue, 03 Jun 2014 at 14:32 ISTGautambudhnagar: The
investigators have unearthed yet another major scam in Uttar Pradesh.
State's Gautambudhnagar District Social Welfare Officer Krishna Prasad
has been suspended in relation with the case.

In the initial probe done under district officer, Krishna Prasad has
been found guilty of executing a whopping Rs 200 crore scam in
Engineering Scholarship Scheme. Coming across the reports, District
Magistrate immediately ordered a probe in this matter.

According to information received by the Social Welfare Department
Headquarters, Lucknow, an investigation team was sent to scrutinize
the matter of Scholarship Scheme, which eventually gave clean chit to
Krishna Kumar but later when district officer begun the further
investigation, Krishna Prasad was found guilty.

Post the initial probe into the matter, the authorities not only
suspended Krishna Kumar but also formed eight probe teams for further
investigations.

In the initial probe, it has been revealed that the scam is off Rs 200
crore but the investigators are claiming that the scam is even bigger
than the expectations.

According to the sources, Krishna Kumar has executed the scam joining
hands with the top officials of several engineering colleges.

--
-Sincerely Yours,

Urvashi Sharma
Secretary - YAISHWARYAJ SEVA SANSTHAAN
101,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838


http://upcpri.blogspot.in/

FIR No. 176/14 U/S 504,506 & 507 IPC filed in Thana Para of Lucknow against Devendra Shukla R/O G 72/17 Sanjay Gandhi Puram Indiranagar Lucknow Uttar Pradesh news

FIR No. 176/14 U/S 504,506 & 507 IPC filed in Thana Para of Lucknow
against Devendra Shukla R/O G 72/17 Sanjay Gandhi Puram Indiranagar
Lucknow Uttar Pradesh

--
-Sincerely Yours,

Urvashi Sharma
Secretary - YAISHWARYAJ SEVA SANSTHAAN
101,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838


http://upcpri.blogspot.in/

FIR No. 176/14 U/S 504,506 & 507 IPC filed in Thana Para of Lucknow against Devendra Shukla R/O G 72/17 Sanjay Gandhi Puram Indiranagar Lucknow Uttar Pradesh

FIR No. 176/14 U/S 504,506 & 507 IPC filed in Thana Para of Lucknow
against Devendra Shukla R/O G 72/17 Sanjay Gandhi Puram Indiranagar
Lucknow Uttar Pradesh

--
-Sincerely Yours,

Urvashi Sharma
Secretary - YAISHWARYAJ SEVA SANSTHAAN
101,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838


http://upcpri.blogspot.in/

Monday, 2 June 2014

दो महीने भटकने के बाद महि‍ला की दर्ज हुई एफआईआर

दो महीने भटकने के बाद महि‍ला की दर्ज हुई एफआईआर
दो महीने भटकने के बाद महि‍ला की दर्ज हुई एफआईआर
दो महीने भटकने के बाद महि‍ला की दर्ज हुई एफआईआर
dainikbhaskar.com | Jun 01, 2014, 22:07PM IST

लखनऊ. जिन पुलिसवालों पर महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने की जिम्मेदारी
है, यदि‍ वही अपनी जिम्मेदारी से भागने लगें, तो आम जनता क्‍या करेगी।
ताज़ा मामला थाना पारा का है, जहां पुलिस ने दो महीने के बाद महिला की
रिपोर्ट दर्ज़ की।

बताते चलें कि‍ शिकायतकर्ता उर्वशी शर्मा ने शनि‍वार को इंदिरानगर के
संजयगांधीपुरम निवासी देवेंद्र शुक्ला के खिलाफ छेड़छाड़ और जान से मारने
की धमकी का मामला दर्ज करवाया है। हालांकि मामला दो माह पुराना है।
उर्वशी का कहना है कि‍ मार्च में आरोपी देवेंद्र ने मोहन रोड के पास उनका
पिछा कर अश्लील गालियां दी और उन्‍हें जान से मारने की धमकी भी दी थी।
वहीं आयोग में चल रहे मामलों को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था।

उर्वशी रिपोर्ट दर्ज करवाने जब मोहन रोड चौकी गईं, तो वहां रिपोर्ट नहीं
दर्ज की गई। इसके बाद वह थाना पारा गई, तो वहां पुलि‍सवालों ने यह कह कर
रिपोर्ट दर्ज नहीं की, कि‍ ऐसा तो चलता रहता है। इसके बाद मामला महिला
आयोग में उठाया गया, तो रिपोर्ट एसएसपी के पास भेजी गई। एसएसपी ने सीओ
आलमबाग राजेश को रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद उन्होंने पारा थाना को मामले की
रिपोर्ट दर्ज करने को कहा गया। इसके बाद 31 मई को रिपोर्ट दर्ज की गई।

क्‍या था मामला

दरअसल, शिकायतकर्ता उर्वशी ने आरोपी की पत्नी श्रद्धा सक्सेना के खिलाफ
कई अनियमितता का खुलासा किया था। जिसका मुकदमा सीजेएम कोर्ट में दर्ज
करवाया गया था। इसी मामले को वापस लेने के लिए श्रद्धा का पति देवेंद्र
उर्वशी को परेशान कर रहा था और मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की
धमकी दे रहा था।

राजधानी के थाना पारा क्षेत्र में शनिवार को देवेंद्र के खिलाफ आईपीसी की
धारा 504, 506 और 506 में मुकदमा दर्ज़ किया गया है। इसकी विवेचना
सब-इंस्पेक्टर उमेश्वर प्रताप यादव को सौंपी गई है। उर्वशी का कहना है कि
एफआईआर किए हुए 24 घंटे से ऊपर हो चुके हैं। इसके बावजूद आरोपी देवेंद्र
की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इसलिए उसे तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की
है।

http://www.bhaskar.com/article/UP-LUCK-police-activities-questioning-two-months-later-womans-fir-registered-4632880-NOR.html


--
-Sincerely Yours,

Urvashi Sharma
Secretary - YAISHWARYAJ SEVA SANSTHAAN
101,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838


http://upcpri.blogspot.in/