Friday, 12 August 2011

दिनांक १६-०८-११ को झूलेलाल पार्क धरना स्थल पर भ्रष्टाचार के खिलाफ " येश्वार्यज सेवा संस्थान , लखनऊ " के द्वारा जनजागरण एवं हस्ताक्षर अभियान के आयोजन के सम्बन्ध में

सेवा में ,
जिलाधिकारी
जनपद लखनऊ , उत्तर प्रदेश ,पिन कोड - २२६००१

विषय : दिनांक १६-०८-११ को झूलेलाल पार्क धरना स्थल पर भ्रष्टाचार के
खिलाफ " येश्वार्यज सेवा संस्थान , लखनऊ " के द्वारा जनजागरण एवं
हस्ताक्षर अभियान के आयोजन के सम्बन्ध में

महोदय ,
येश्वार्यज सेवा संस्थान , लखनऊ ( सोसाइटी पंजीकरण संख्या
१०७४-२०११-२०१२ ) , दिनांक १६-०८-११ को झूलेलाल पार्क धरना स्थल पर जनहित
के लिए "भ्रष्टाचार के खिलाफ जनजागरण एवं हस्ताक्षर अभियान " का आयोजन
११ बजे से ४ बजे तक करने जा रहा है | इस अभियान में संस्थान के सदस्य
झूलेलाल पार्क धरना स्थल पर आने वाले जन समुदाय को जागरूक करने का कार्य
करेंगे | अभियान में वितरित किये जाने वाले प्रपत्र की छायाप्रति संलग्न
है |
कार्यक्रम में एक अन्य संगठन सेव कल्चरल वेल्यूज Foundation लखनऊ भी
येश्वार्यज सेवा संस्थान लखनऊ के साथ सहभागिता करेगा |

सूचनार्थ एवं अनुमति के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही हेतु स्पीड पोस्ट
EU689267128IN द्वारा प्रेषित |
धन्यवाद |
संलग्नक
: उपरोक्तानुसार
दिनांक : १२-०८-२०११
भवदीया

( उर्वशी शर्मा )
सचिव - येश्वर्याज सेवा संस्थान
ऍफ़ -२३७६ राजाजीपुरम , लखनऊ , उत्तर प्रदेश - २२६०१७
मोबाइल नंबर -९३६९६१३५१३

प्रतिलिपि : सूचनार्थ एवं अनुमति के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही हेतु
स्पीड पोस्ट EU689267114IN द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / डी. आई.जी.
जनपद लखनऊ उत्तर प्रदेश पिन कोड - २२६००१ को भी प्रेषित है |

( उर्वशी शर्मा )
सचिव - येश्वर्याज सेवा संस्थान


--
उर्वशी शर्मा
"सूचना का अधिकार " हेल्पलाइन: 8081898081
yaishwaryaj@gmail.com

No comments:

Post a Comment