Sunday, 18 September 2011

भ्रष्टों का सामाजिक वहिष्कार , युवाओं व बच्चों...

urvashi sharma shared a post with you on Google+. The Google+ project makes sharing on the web more like sharing in real-life. Learn more.
Join Google+
भ्रष्टों का सामाजिक वहिष्कार , युवाओं व बच्चों को अपने माता पिता के आय के स्रोतों के वारे में पूछने के लिए प्रेरित करने पर वल


येश्वर्याज सेवा संस्थान नें आज नागरिकों का आह्वान किया कि वे भ्रष्ट राजनीतिज्ञों और नौकरशाहों का सामाजिक बहिष्कार करें l इससे भ्रष्ट अपने व्यवहार को बदलने को वाध्य होंगे और नए चेहरे भ्रष्ट होने से स्वं को रोकेंगे l

लखनऊ स्थित स्वयंसेवी संगठन की सचिव उर्वशी शर्मा नें रविवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ सार्वजनिक सुनवाई की शुरुआत करते हुए कहा " चूंकि अभी तक के कानूनों के द्वारा हम भ्रष्टाचार उन्मूलन में विफल रहे हैं अतः आज के परिवेश में भ्रष्टाचार की समस्या से निपटनें के लिए भ्रष्टों के पूर्ण सामाजिक बहिष्कार को भ्रष्टाचार निवारण के एक सशक्त उपकरण के रूप में उपयोग करने की सख्त आवश्यकता हैl "

बढ़ते भ्रष्टाचार पर चिंता जताते हुए उर्वशी नें कहा "यह बहुमत का एक जन आंदोलन होना चाहिए अर्थात सम्पूर्ण समाज में भ्रष्टों का सामाजिक बहिष्कार एक वृहद सामाजिक विक्षोभ के रूप में उत्पन्न होना चाहिए l यह एक ऐसे जागरूक समाज को प्रतिस्थापित करेगा जो भ्रष्टाचार के कुछेक मामलों के उजागर होने तक ही सीमित न रहकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध शाश्वत होगा l भ्रष्टाचार के विरुद्ध उत्पन्न यह सामाजिक विक्षोभ खुद अपने दम पर समाज को अन्दर से साफ़ करेगा l इस समाज में भ्रष्टों के लिए कोई स्थान नहीं होगा l "


असाधारण विषम स्थितिओं से निपटने के लिए कठोर निर्णय लेने की आवश्यकता अंतर्निहित होना उद्धृत करते हुए उर्वशी नें कहा "यह निश्चित रूप से किसी को असहनीय कष्टकारी होगा यदि उसका बच्चा उसके काले धन से खरीदी गयी ऐशो- आराम की सुविधाओं का उपभोग करने से मना कर देता है या अपने अभिभावक से उसके आय का स्रोत पूछता है l
आज की जरूरत हमारे देश के युवा और बच्चों को जगाने की है l जब हम एक भ्रष्टाचारी को घर से समाज तक घेरेंगे तो वह निश्चित रूप से भ्रष्टाचार को छोड़ने को वाध्य होगा और नवागंतुक भ्रष्टाचार की ओर आकर्षित नहीं होगा l आखिर कोई भी व्यक्ति अपने वंश और सामाजिक मान्यता के लिए ही भ्रष्टाचार में लिप्त होता है l अगर वह दोनों मोर्चों पर हार जाता है तो उसके पास सुधरने के आलावा और कोई रास्ता नहीं बचता है lनिश्चित रूप से यह भ्रष्ट व्यवस्था के सुधार के लिए एक शक्तिशाली उपकरण साबित होगा l "
"येश्वर्याज सेवा संस्थान नें उन सभी सामाजिक समारोहों का वहिष्कार करने का निर्णय लिया है जहां भ्रष्ट व्यक्ति विशिष्ट मेहमान के रूप बुलाये जाते हैं l संस्थान नें स्कूलों और कॉलेजों के छात्र/छात्राओं को भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने , छात्र/छात्राओं के लिए स्वेच्छापूर्वक यह शपथ लेने कि वह अपने माता पिता के आय के स्रोतों के वारे में नियमित रूप से उनसे पूँछता रहेगा , हेतु अभियान
चलाने का निर्णय लिया है l चूंकि हमारे संसाधन सीमित हैं, इसलिए हम अरुणा राय , मेधा पाटकर , अन्ना हजारे, डा. संदीप पांडे और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं / देश के संगठनों के लिए के लिए यह प्रस्ताव राष्ट्रीय स्तर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए भेज रहे हैं ताकि इसे लागू कर भ्रष्टाचार के खिलाफ लडाई को उसके तार्किक अंत तक पंहुचाया जा सके l "उर्वशी नें बताया l

बाद में, सामाजिक कार्यकर्ता राम स्वरूप यादव और बबिता सिंह के एक पैनल के एक इंटरैक्टिव सत्र में नागरिकों के प्रश्नों का समाधान किया l नन्ही आरटीआई कार्यकत्री ऐश्वर्या शर्मा नें धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया l
View or comment on urvashi sharma's post »
You have received this message because urvashi sharma shared it with rtiact2005india4u.aishwaryaj@blogger.com. Unsubscribe from these emails.

No comments:

Post a Comment