कर्मचारियों की सूची न देने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू
कई अफसरों पर एफआईआर
• अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। विधानसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए कर्मचारियों की सूची उपलब्ध न
कराने वाले विभाग व कार्यालय प्रमुखों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए
प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है। निर्वाचन के
प्रभारी अधिकारी (कार्मिक)/एडीएम वित्त एवं राजस्व अब्दुल समद के मुताबिक
कई बार पत्र भेजने के बावजूद करीब 50 विभाग एवं कार्यालय से चुनाव ड्यूटी
के लिए कर्मचारियों की सूची उपलब्ध नहीं कराई है। इसलिए लोक प्रतिनिधित्व
अधिनियम की धारा-134 के तहत उनके नोडल अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कराने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि आरोपी विभागों में कुछ ने खुद को
निर्दोष भी बताया है। इन्हीं में एक राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के
प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया के अनुसार वह 26 दिसंबर को ही जिला
प्रशासन को ड्यूटी के लिए सूची भेज चुके हैं और इसका प्रमाण भी उनके पास
है।
इनके खिलाफ मामला
•आदर्श प्रशिक्षण एवं उत्पादन केंद्र, पशुपाल विभाग
•कार्यालय जिला लेखा परीक्षा अधिकारी
•जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
•निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण
•निदेशालय समाज कल्याण
•राज्य कर्मचारी सामूहिक बीमा निदेशालय
•अधिशासी अभियंता नियोजन एवं परियोजना
•जुबली इंटर काॅलेज
•अस्थायी यांत्रिक खंड-दो पीडब्ल्यूडी
•निर्माण खंड-दो पीडब्ल्यूडी
•कार्यालय डिप्टी कमिश्नर प्रशासन, वाणिज्यकर
•कार्यालय जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समितियां
•कार्यालय पाठ्य पुस्तक अधिकारी
•कार्यालय उप महानिदेशक भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण
•सेतु परिकल्पना खंड-दो रा.मा. पीडब्ल्यूडी
•राजकीय जीपी पंत पालीटेक्निक
•नलकूप खंड सिंचाई विभाग
•राजकीय खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिक संस्थान
•कार्यालय अधिशासी अभियंता, यातायात अध्ययन, पीडब्ल्यूडी
•वैकल्पिक ऊर्जा विकास संस्थान
•कार्यालय अधीक्षक अभियंता, सिंचाई कार्यशाला मंडल
•कार्यालय प्रमुख अभियंता, मार्ग सर्वेक्षण खंड-पांच पीडब्ल्यूडी
•उप नियंत्रक विधिक माप विज्ञान
•कार्यालय प्रमुख अभियंता सेतु परिकल्पना खंड, पीडब्ल्यूडी
•उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद
•राजकीय जन विश्लेषक उत्तर प्रदेश
•कार्यालय प्रांतीय रक्षक दल/विकास दल एवं युवा कल्याण
•गोमतीनगर प्रदूषण नियंत्रण इकाई जल निगम
•कार्यालय अधीक्षण अभियंता अनुरक्षण एवं नियोजन मंडल पीडब्ल्यूडी
•कार्यालय अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा
•कार्यालय आयुक्त एवं प्रशासक शारदा सहायक समादेश
•व्यापार कर अधिकारी प्रशिक्षण संस्थान-चार
•हीवेट पॉलीटेक्निक
•कार्यालय अधिशासी अभियंता परि. क्रिया. अनु. मंडल
•लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान, उत्तर प्रदेश
•कार्यालय प्रमुख अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा
•कृषि निदेशालय संप्रेक्षण/गबन अनुभाग
•वसीका कार्यालय
•नलकूप निर्माण खंड सिंचाई विभाग
•कार्यालय अधीक्षक राजकीय उद्यान
•डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म, सोसाइटीज एंड चिट्स
•जिला कार्यक्रम कार्यालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार
•कार्यालय संयुक्त निदेशक
•उद्योग निदेशालय
•कार्यालय प्रमुख अभियंता सिंचाई
•कार्यालय उप निदेशक मत्स्य
•नगर मलेरिया इकाई
•क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान बीकेटी
•प्रधान कार्यालय उत्तर प्रदेश सहकारी ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेड
•मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक
•नेशनल सैंपल सर्वे आर्गेनाइजेशन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment