Friday, 30 March 2012

श्री राजेश चंद्रा, प्रधानाचार्य प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक ०३-०२-१२ से २२-०३-१२ तक जबरन तथा अवैध रूप से राजकीय गोविन्द बल्लभ पन्त पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य के पद पर कब्ज़ा जमाकर निहित स्वार्थवश किये गए कार्यों की जांच के सम्बन्ध में

सेवा में,
प्रमुख सचिव
समाज कल्याण विभाग
उत्तर प्रदेश शासन , लखनऊ, उत्तर प्रदेश

विषय : श्री राजेश चंद्रा, प्रधानाचार्य प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा
दिनांक ०३-०२-१२ से २२-०३-१२ तक जबरन तथा अवैध रूप से राजकीय गोविन्द
बल्लभ पन्त पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य के पद पर कब्ज़ा जमाकर निहित
स्वार्थवश किये गए कार्यों की उच्चस्तरीय जांच कराकर श्री राजेश चंद्रा
को कठोर दंड देने के सम्बन्ध में

महोदय,
समाज कल्याण अनुभाग-१,उत्तर प्रदेश शासन के आदेश संख्या
८३६/२६-१-२०१२-स०क० -१ लखनऊ दिनांक २१ मार्च २०१२ ( छाया प्रति संलग्न है
) के सन्दर्भ सहित उपरोक्त विषयक सादर निवेदित है कि राजकीय गोविन्द
बल्लभ पन्त पॉलीटेक्निक में प्रधानाचार्य का पद दिनांक ०३-०२-१२ को
रिक्त हो गया था किन्तु श्री राजेश चंद्रा , प्रधानाचार्य प्राविधिक
शिक्षा विभाग दिनांक ०३-०२-१२ से २२-०३-१२ तक जबरन तथा अवैध रूप से
राजकीय गोविन्द बल्लभ पन्त पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य के पद पर निहित
स्वार्थवश कब्ज़ा जमाए रहे l

श्री राजेश चंद्रा जैसे लोकसेवक जो पचासों हज़ार मासिक वेतन पाते हैं ,
नें बिना कोई शर्म किये निहित स्वार्थवश राजकीय गोविन्द बल्लभ पन्त
पॉलीटेक्निक में शासन के आदेशों के प्रतिकूल जबरन कब्ज़ा जमाए रखा l

महोदय से अनुरोध है कि व्यापक लोकहित में प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच
कराकर श्री राजेश चंद्रा द्वारा अवैध रूप से किये गए कार्यों को
शून्यीकृत घोषित कराते हुए श्री राजेश चंद्रा को कठोर दंड देने की
नियमपूर्ण कार्यवाही कराने की कृपा करें ताकि भविष्य में अन्य कोई
लोकसेवक इस प्रकार का कुटिल दुस्साहस न कर सके l

धन्यवाद l
दिनांक : ३०-०३-२०१२
संलग्नक : उपरोक्तानुसार ( एक )
भवदीया


( उर्वशी शर्मा )
सामाजिक कार्यकत्री एवं आर० टी० आई० एक्टिविस्ट
मकान नंबर २२८६ , ऍफ़ ब्लाक , राजाजीपुरम लखनऊ , उत्तर प्रदेश , पिन कोड २२६०१७
मोबाइल नंबर : ९३६९६१३५१३

No comments:

Post a Comment