Monday, 30 April 2012

शिक्षा के नाम पर 1416 लाख की बंदरबाट

http://www.rajexpress.in/news/78392.aspx

शिक्षा के नाम पर 1416 लाख की बंदरबाट
On 4/29/2012 8:30:46 PM


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अजा/अजजा के बच्चों को तकनीकी शिक्षा देने के नाम
पर करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया है। येश्वर्याज सेवा संस्थान की
सचिव उर्वशी शर्मा ने पूर्ववर्ती सरकार के अफसरों पर आरोप लगाया कि 1416
लाख रुपए की निर्गत धनराशि को दलित हितों की उपेक्षा कर बन्दरबांट
कियागया है।

स्थानीय जीबी पंत पॉलीटेक्निक के निरीक्षण में संस्था की लैब एवं वर्कशॉप
को आधुनिक रूप देने के लिए दिए गए 164 लाख रुपए में 6 वाटर कूलर,18 एसी
1.5 टन और 70 कम्प्यूटर खरीदे गए हैं।

वाटर कूलर जब से आए हैं, काम नहीं कर रहे हैं और ब्रांड और कंपनी का पता
नहीं है। संस्था में कम्प्यूटर ट्रेड नहीं है और 70 कम्प्यूटर खरीदे गए,
जबकि लैब के लिए कोई सामान नहीं खरीदा गया है। पैटर्न वर्कशाप में पांच
नई मशीनें खरीदी गई, लेकिन स्टालेशन अभी तक नहीं कराया गया है, साथ ही
संस्थान के समस्त भवनों की मरम्मत के लिए 13 करोड़ का धनराशि उपलब्ध कराई
गई थी, उसका भी समुचित उपयोग नहीं हुआ है।

2009 में प्राविधिक शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय तकनीकी समिति एवं संस्था
के तकनीकी कार्मिकों द्वारा संस्था की लैब,वर्कशॉप आदि के तकनीकी उन्नयन
हेतु नवीन उपकरण, मशीन, उपस्कर आदि क्रय कर पॉलीटेक्निक में स्थापित
कराने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया था। उप्र शासन ने प्रस्ताव का मदवार
अनुमोदन अस्वीकृति कर रुपए 1416 लाख की धनराशि दी थी।

http://www.rajexpress.in/news/78392.aspx

उत्तर प्रदेश में दलित बच्चों की शिक्षा पर 1416 लाख का बन्दरबांट!

http://www.samaylive.com/regional-news-in-hindi/uttar-pradesh-news-in-hindi/148455/lucknow-uttar-pradesh-sc-st-children-technical-education-multimi.html

उत्तर प्रदेश में दलित बच्चों की शिक्षा पर 1416 लाख का बन्दरबांट!

उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति/जनजाति के बच्चों को तकनीकी शिक्षा देने
के नाम पर करोड़ों रुपयों के घोटाले का मामला प्रकाश में आया है.

लखनऊ में येश्वर्याज सेवा संस्थान की सचिव उर्वशी शर्मा ने पूर्ववर्ती
मायावती सरकार के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि 1416 लाख की निर्गत
धनराशि को दलित हितों की उपेक्षा कर बन्दरबांट कर लिया गया है.

लखनऊ में मोहान रोड पर राजकीय गोविन्द बल्लभ पन्त पॉलीटेक्निक के
निरीक्षण में संस्था की लैब एवं वर्कशाप को आधुनिक रुप से सुसज्जित करने
के लिए दिए गए 164 लाख रुपये में 6 वाटर कूलर,18 एसी 1.5 टन और 70
कम्प्यूटर खरीदे गए हैं.

वाटर कूलर जब से आये हैं, काम नहीं कर रहे हैं और ब्रांड और कम्पनी का
पता नहीं है. संस्था में कम्प्यूटर ट्रेड नहीं है और 70 कम्प्यूटर खरीदे
गए. जबकि लैब के लिए कोई सामान नहीं खरीदा गया है. पैटर्न वर्कशाप में भी
कोई मशीन व उपकरण नहीं खरीदे गये हैं.

रिपोर्ट बताती है कि मशीन वर्कशाप में पांच नई मशीनें खरीदी गई लेकिन
स्टालेशन अभी तक नहीं कराया गया है. संस्थान के समस्त भवनों की मरम्मत के
लिए 13 करोड़ का धनराशि उपलब्ध कराई गई थी, उसका भी समुचित उपयोग नहीं
हुआ है.

2009 में प्राविधिक शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय तकनीकी समिति एवं संस्था
के तकनीकी कार्मिकों द्वारा संस्था की लैब,वर्कशॉप आदि के तकनीकी
अद्यतनीकरण हेतु नवीन उपकरण /मशीन/उपस्कर आदि क्रय कर पॉलीटेक्निक में
स्थापित कराने हेतु प्रस्ताव उत्तर प्रदेश शासन को प्रेषित किया गया था.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन ने इस प्रस्ताव का मदवार
अनुमोदन/अस्वीकृति कर रुपये 1416 लाख की धनराशि निर्गत की गयी. इस रुपये
1416 लाख की धनराशि का व्यय उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पूर्व प्रेषित
प्रस्ताव के मदवार अनुमोदन के अनुसार करने हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा
मिश्री लाल पासवान निदेशक समाज कल्याण की अध्यक्षता में एक समिति का गठन
किया गया था.

इसमें सुरेन्द्र प्रसाद- सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश,
राजीव सिन्हा-अधिशाषी अभियंता समाज कल्याण निर्माण निगम लखनऊ एवं राजेश
चन्द्रा-तत्कालीन प्रधानाचार्य राजकीय गोविन्द बल्लभ पन्त पॉलीटेक्निक
समिति के सदस्य थे.

इस समिति का कार्य उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पूर्वानुमोदित सूची के
अनुसार नवीन उपकरण /मशीन/उपस्कर आदि को नियमानुसार क्रय कर संस्था में
स्थापित कराना सुनिश्चित करना था किन्तु उक्त समिति द्वारा मनमाना
व्यवहार कर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पूर्वानुमोदित सूची से इतर अनावश्यक
मदों में धनराशि व्यय की गयी जिसके कारण वित्तीय दुर्विनियोग एवं शासकीय
धनराशि में दुरभिसंधि की प्रबल संभावना है.

यही नहीं, दो वर्ष से अधिक का समय व्यतीत हो जाने पर भी अभी तक कोई भी
उपकरण /मशीन/उपस्कर आदि संस्था में स्थापित नहीं किया गया है. समिति
द्वारा संपादित किये गये क्रय व अन्य कार्य भी संदेहास्पद है. किये गए
सभी क्रय व अन्य कार्यों का स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच एजेंसी से भौतिक
सत्यापन आवश्यक है.

पॉलीटेक्निक में शैक्षिक सत्र माह जुलाई से आरम्भ होता है किन्तु पांच
माह में संस्था में शैक्षिक गतिविधियाँ लगभग शून्य होना तत्कालीन
प्रधानाचार्य राजेश चन्द्रा की शैक्षिक कार्यों के प्रति उदासीनता ही
दर्शाता है.

इससे यह भी स्पष्ट है कि तत्कालीन प्रधानाचार्य राजेश चन्द्रा के
कार्यकाल में कक्षाएँ तो चली ही नहीं हैं साथ ही साथ दो वर्ष से अधिक का
समय व्यतीत हो जाने पर भी अभी तक कोई भी उपकरण /मशीन/उपस्कर आदि संस्था
में स्थापित नहीं किया गया है.

इस प्रकार अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों के
भविष्य के साथ जमकर खिलवाड़ किया गया है.

गौरतलब है कि अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग को तकनीकी
क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रदान कर देश की मुख्यधारा में जोड़ने
के उद्देश्य से लखनऊ में मोहान रोड पर राजकीय गोविन्द बल्लभ पन्त
पॉलीटेक्निक 1965 से समाज कल्याण विभाग से संचालित हो रहा है.

संस्था में अनुसूचित जाति/जनजाति के 70 फीसद छात्र, अन्य पिछड़े वर्ग के
27 फीसद छात्र एवं सामान्य वर्ग के तीन फीसद छात्र शिक्षा ग्रहण करते
हैं.

उर्वशी ने इस भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिये मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
को 21 अप्रैल को प्रेषित पत्र में उपनिदेशक समाज कल्याण लखनऊ मंडल की
निरीक्षण आख्या (10 अप्रैल 2012), प्रधानाचार्य के पत्र (2 दिसम्बर 11)
प्रतियाँ भेजी हैं.

http://www.samaylive.com/regional-news-in-hindi/uttar-pradesh-news-in-hindi/148455/lucknow-uttar-pradesh-sc-st-children-technical-education-multimi.html

Sunday, 29 April 2012

bhadas4medianews : अधिकारियों ने समाज कल्‍याण विभाग के १४१६ लाख रुपयों का बंदरबांट किया

http://www.news.bhadas4media.com/index.php/yeduniya/1264-2012-04-29-13-41-54


[LARGE][LINK=/index.php/yeduniya/1264-2012-04-29-13-41-54]अधिकारियों
ने समाज कल्‍याण विभाग के १४१६ लाख रुपयों का बंदरबांट किया
[/LINK][/LARGE]
Written by उर्वशी शर्मा Category:
[LINK=/index.php/yeduniya]सियासत-ताकत-राजकाज-देश-प्रदेश-दुनिया-समाज-सरोकार[/LINK]
Published on 29 April 2012
[LINK=/index.php/component/mailto/?tmpl=component&template=youmagazine&link=70c367c6abe3b9a6f710796c2b4c8f9d67b9a467][IMG]/templates/youmagazine/images/system/emailButton.png[/IMG][/LINK]
[LINK=/index.php/yeduniya/1264-2012-04-29-13-41-54?tmpl=component&print=1&layout=default&page=][IMG]/templates/youmagazine/images/system/printButton.png[/IMG][/LINK]
मुख्‍यमंत्री, महोदय। अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग को
तकनीकी क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रदान कर देश की मुख्यधारा में
जोड़ने के पावन उद्देश्य से राजकीय गोविन्द बल्लभ पन्त पॉलीटेक्निक, मोहान
रोड, लखनऊ वर्ष १९६५ से समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित है। संस्था में
अनुसूचित जाति/जनजाति के ७०% छात्र, अन्य पिछड़े वर्ग के २७% छात्र एवं
सामान्य वर्ग के ३% छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं। वर्ष २००९ में
प्राविधिक शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय तकनीकी समिति एवं संस्था के तकनीकी
कार्मिकों द्वारा संस्था की लैब, वर्कशॉप आदि के तकनीकी अद्यतनीकरण हेतु
नवीन उपकरण/ मशीन / उपस्कर आदि क्रय कर पॉलीटेक्निक में स्थापित कराने
हेतु प्रस्ताव उत्तर प्रदेश शासन को प्रेषित किया गया। उत्तर प्रदेश शासन
द्वारा उक्त प्रस्ताव का मदवार अनुमोदन/अस्वीकृति कर रुपये १४१६ लाख की
धनराशि निर्गत की गयी।

उक्त रुपये १४१६ लाख की धनराशि का व्यय उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पूर्व
प्रेषित प्रस्ताव के मदवार अनुमोदन के अनुसार करने हेतु उत्तर प्रदेश
शासन द्वारा श्री मिश्री लाल पासवान निदेशक समाज कल्याण की अध्‍यक्षता
में एक समिति का गठन किया गया था। श्री सुरेन्द्र प्रसाद - सचिव
प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, श्री राजीव सिन्हा - अधिशाषी
अभियंता समाज कल्याण निर्माण निगम लखनऊ एवं श्री राजेश चन्द्रा -
तत्कालीन प्रधानाचार्य राजकीय गोविन्द बल्लभ पन्त पॉलीटेक्निक समिति के
सदस्य थे। उक्त समिति का कार्य उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पूर्वानुमोदित
सूची के अनुसार नवीन उपकरण / मशीन / उपस्कर आदि को नियमानुसार क्रय कर
संस्था में स्थापित कराना सुनिश्चित करना था किन्तु उक्त समिति द्वारा
मनमाना व्यवहार कर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पूर्वानुमोदित सूची से इतर
अनावश्यक मदों में धनराशि व्यय की गयी, जिसके कारण वित्तीय दुर्विनियोग
एवं शासकीय धनराशि में दुरभिसंधि की प्रबल संभावना है। यही नहीं, क्योंकि
दो वर्ष से अधिक का समय व्यतीत हो जाने पर भी अभी तक कोई भी उपकरण / मशीन
/ उपस्कर आदि संस्था में स्थापित नहीं किया गया है अतः उक्त समिति द्वारा
संपादित किया गए क्रय व अन्य कार्य भी संदेहास्पद है एवं किये गए सभी
क्रय व अन्य कार्यों का स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच एजेंसी द्वारा भौतिक
सत्यापन आवश्यक है।

पॉलीटेक्निक में शैक्षिक सत्र माह जुलाई से आरम्भ होता है किन्तु पांच
माह में उक्त संस्था में शैक्षिक गतिविधियाँ लगभग शून्य होना, तत्कालीन
प्रधानाचार्य श्री राजेश चन्द्रा की शैक्षिक कार्यों के प्रति उदासीनता
तो दर्शाता ही है, इससे यह भी स्पष्‍ट है कि तत्कालीन प्रधानाचार्य श्री
राजेश चन्द्रा के कार्यकाल में कक्षाएँ तो चली ही नहीं हैं साथ ही साथ दो
वर्ष से अधिक का समय व्यतीत हो जाने पर भी अभी तक कोई भी उपकरण / मशीन /
उपस्कर आदि संस्था में स्थापित नहीं किया गया है और इस प्रकार अनुसूचित
जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों के भविष्य के साथ जमकर
खिलवाड़ किया गया है। कृपया उपनिदेशक समाज कल्याण लखनऊ मंडल की निरीक्षण
आख्या दिनांक १० अप्रैल २०१२, प्रधानाचार्य के पत्र दिनांक ०२-१२-११ एवं
मेरे द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र दिनांक २१-०४-२०१२ की
प्रतियाँ संलग्न करते हुए इस आशय से प्रेषित हैं कि व्यापक लोकहित में
तत्कालीन निदेशक समाज कल्याण मिश्री लाल पासवान (मोबाइल ९४१५४७०७१८),
वर्तमान सचिव, प्राविधिक शिक्षा परिषद सुरेन्द्र प्रसाद (मोबाइल
९३३५९१११३०, ९४१५६६८१९७) एवं तत्कालीन प्रधानाचार्य राजेश चन्द्रा (
मोबाइल ९४१५५६५६३३) के सम्मिलित भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे।

सादर

[B]उर्वशी शर्मा[/B]

सचिव - येश्वर्याज सेवा संस्थान
ऍफ़-२२८६ , राजाजीपुरम लखनऊ
ऍफ़ ब्लाक पानी की टंकी के पास
मोबाइल- ९३६९६१३५१३, ८०८१८९८०८१, ९४५५५५३८३८

http://www.news.bhadas4media.com/index.php/yeduniya/1264-2012-04-29-13-41-54

samay live : उत्तर प्रदेश में दलित बच्चों की शिक्षा पर 1416 लाख का बन्दरबांट!

http://www.samaylive.com/regional-news-in-hindi/uttar-pradesh-news-in-hindi/148455/lucknow-uttar-pradesh-sc-st-children-technical-education-multimi.html


रविवार, 29 अप्रैल, 2012 | 10:51 PM IST

उत्तर प्रदेश में दलित बच्चों की शिक्षा पर 1416 लाख का बन्दरबांट!


उत्तर प्रदेश में दलित बच्चों की शिक्षा पर 1416 लाख का बन्दरबांट का आरोप

उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति/जनजाति के बच्चों को तकनीकी शिक्षा देने
के नाम पर करोड़ों रुपयों के घोटाले का मामला प्रकाश में आया है.

लखनऊ में येश्वर्याज सेवा संस्थान की सचिव उर्वशी शर्मा ने पूर्ववर्ती
मायावती सरकार के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि 1416 लाख की निर्गत
धनराशि को दलित हितों की उपेक्षा कर बन्दरबांट कर लिया गया है.

लखनऊ में मोहान रोड पर राजकीय गोविन्द बल्लभ पन्त पॉलीटेक्निक के
निरीक्षण में संस्था की लैब एवं वर्कशाप को आधुनिक रुप से सुसज्जित करने
के लिए दिए गए 164 लाख रुपये में 6 वाटर कूलर,18 एसी 1.5 टन और 70
कम्प्यूटर खरीदे गए हैं.

वाटर कूलर जब से आये हैं, काम नहीं कर रहे हैं और ब्रांड और कम्पनी का
पता नहीं है. संस्था में कम्प्यूटर ट्रेड नहीं है और 70 कम्प्यूटर खरीदे
गए. जबकि लैब के लिए कोई सामान नहीं खरीदा गया है. पैटर्न वर्कशाप में भी
कोई मशीन व उपकरण नहीं खरीदे गये हैं.

रिपोर्ट बताती है कि मशीन वर्कशाप में पांच नई मशीनें खरीदी गई लेकिन
स्टालेशन अभी तक नहीं कराया गया है. संस्थान के समस्त भवनों की मरम्मत के
लिए 13 करोड़ का धनराशि उपलब्ध कराई गई थी, उसका भी समुचित उपयोग नहीं
हुआ है.

2009 में प्राविधिक शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय तकनीकी समिति एवं संस्था
के तकनीकी कार्मिकों द्वारा संस्था की लैब,वर्कशॉप आदि के तकनीकी
अद्यतनीकरण हेतु नवीन उपकरण /मशीन/उपस्कर आदि क्रय कर पॉलीटेक्निक में
स्थापित कराने हेतु प्रस्ताव उत्तर प्रदेश शासन को प्रेषित किया गया था.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन ने इस प्रस्ताव का मदवार
अनुमोदन/अस्वीकृति कर रुपये 1416 लाख की धनराशि निर्गत की गयी. इस रुपये
1416 लाख की धनराशि का व्यय उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पूर्व प्रेषित
प्रस्ताव के मदवार अनुमोदन के अनुसार करने हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा
मिश्री लाल पासवान निदेशक समाज कल्याण की अध्यक्षता में एक समिति का गठन
किया गया था.

इसमें सुरेन्द्र प्रसाद- सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश,
राजीव सिन्हा-अधिशाषी अभियंता समाज कल्याण निर्माण निगम लखनऊ एवं राजेश
चन्द्रा-तत्कालीन प्रधानाचार्य राजकीय गोविन्द बल्लभ पन्त पॉलीटेक्निक
समिति के सदस्य थे.

इस समिति का कार्य उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पूर्वानुमोदित सूची के
अनुसार नवीन उपकरण /मशीन/उपस्कर आदि को नियमानुसार क्रय कर संस्था में
स्थापित कराना सुनिश्चित करना था किन्तु उक्त समिति द्वारा मनमाना
व्यवहार कर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पूर्वानुमोदित सूची से इतर अनावश्यक
मदों में धनराशि व्यय की गयी जिसके कारण वित्तीय दुर्विनियोग एवं शासकीय
धनराशि में दुरभिसंधि की प्रबल संभावना है.

यही नहीं, दो वर्ष से अधिक का समय व्यतीत हो जाने पर भी अभी तक कोई भी
उपकरण /मशीन/उपस्कर आदि संस्था में स्थापित नहीं किया गया है. समिति
द्वारा संपादित किये गये क्रय व अन्य कार्य भी संदेहास्पद है. किये गए
सभी क्रय व अन्य कार्यों का स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच एजेंसी से भौतिक
सत्यापन आवश्यक है.

पॉलीटेक्निक में शैक्षिक सत्र माह जुलाई से आरम्भ होता है किन्तु पांच
माह में संस्था में शैक्षिक गतिविधियाँ लगभग शून्य होना तत्कालीन
प्रधानाचार्य राजेश चन्द्रा की शैक्षिक कार्यों के प्रति उदासीनता ही
दर्शाता है.

इससे यह भी स्पष्ट है कि तत्कालीन प्रधानाचार्य राजेश चन्द्रा के
कार्यकाल में कक्षाएँ तो चली ही नहीं हैं साथ ही साथ दो वर्ष से अधिक का
समय व्यतीत हो जाने पर भी अभी तक कोई भी उपकरण /मशीन/उपस्कर आदि संस्था
में स्थापित नहीं किया गया है.

इस प्रकार अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों के
भविष्य के साथ जमकर खिलवाड़ किया गया है.

गौरतलब है कि अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग को तकनीकी
क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रदान कर देश की मुख्यधारा में जोड़ने
के उद्देश्य से लखनऊ में मोहान रोड पर राजकीय गोविन्द बल्लभ पन्त
पॉलीटेक्निक 1965 से समाज कल्याण विभाग से संचालित हो रहा है.

संस्था में अनुसूचित जाति/जनजाति के 70 फीसद छात्र, अन्य पिछड़े वर्ग के
27 फीसद छात्र एवं सामान्य वर्ग के तीन फीसद छात्र शिक्षा ग्रहण करते
हैं.

उर्वशी ने इस भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिये मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
को 21 अप्रैल को प्रेषित पत्र में उपनिदेशक समाज कल्याण लखनऊ मंडल की
निरीक्षण आख्या (10 अप्रैल 2012), प्रधानाचार्य के पत्र (2 दिसम्बर 11)
प्रतियाँ भेजी हैं.

29 Apr 2012 04:50:50 PM IST

--
- Urvashi Sharma
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838
http://yaishwaryaj-seva-sansthan.hpage.co.in/

Tuesday, 10 April 2012

श्री राजेश चंद्रा निवासी अवलोकितेश्वर चंधन विला ७६-अ , मोनार्क सिटी फेज १ पारा रिंग रोड, पोस्ट राजाजीपुरम , लखनऊ -२२६०१७ ( उत्तर प्रदेश ) भारत के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा ४२० एवं अन्य संगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा श्री राजेश च

By e-mail

From - Urvashi Sharma
Social Worker & RTI Activist
F-2286 , Rajajipuram , Lucknow - 226017
Contact - 9369613513
rtimahilamanchup@gmail.com

To,
1- Secretary (Personnel) DoPT" secy_mop@nic.in

2-The Chief Secretary
Uttar Pradesh Government
Lucknow , Uttar Pradesh
"csup" csup@up.nic.in

3- Sri Sadakant
The Principal Secretary
Social Welfare Department,
Uttar Pradesh Government,Lucknow , Uttar Pradesh, Pin Code - 226001
"psecup. socwel" psecup.socwel@up.nic.in , "psecup.socwel"
psecup.socwel@nic.in ,
pr.sec.sw@dirsamajkalyan.in , ps.pirscry.sw@dirsamajkalyan.in


4- Sri Sanjay Prasad
The Principal Secretary
Technical Education Department,
Uttar Pradesh Government,Lucknow , Uttar Pradesh, Pin Code – 226001
"psectedu" psectedu@up.nic.in ,

5-Sri Mishri Lal Paswan
The Director
Directorate of Social Welfare Uttar Pradesh
Lucknow , Uttar Pradesh, Pin Code – 226001
director.sw@dirsamajkalyan.in , ps.director.sw@dirsamajkalyan.in
6-Sri Madhukar
The Director
Directorate of technical education
Kanpur , Uttar Pradesh
madhukar dirk_c@rediffmail.com , directordteup@gmail.com

7-Ms. Saroj Prasad
The Deputy Director – Lucknow Mandal
Tikra House , Lucknow , Uttar Pradesh, Pin Code – 226001
ddswlucknow@dirsamajkalyan.in
Copies to take necessary steps to get the RTI act violator punished :-
1- "Her Excellency President of India Smt. Pratibha Devisingh Patil"
presidentofindia@rb.nic.in

2- "Hon'ble Prime Miister of India Dr. Man Mohan Singh" pmosb@pmo.nic.in

3- H.E. Governor of U.P. "governup" <governup@up.nic.in>, "hgovup"
<hgovup@up.nic.in>, "hgovup" <hgovup@nic.in>,

4- Chief Minister of U.P. "cmup" <cmup@up.nic.in>, "cmup"
<cmup@nic.in>,
5- Principal , Government Govind Ballabh Pant
Polytechnic Mohan Road Lucknow "admin" admin@rgbp.co.in ,


विषय : श्री राजेश चंद्रा, प्रधानाचार्य,उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा
विभाग द्वारा
दिनांक ०३-०२-१२ से २२-०३-१२ तक जालसाजी से राजकीय गोविन्द
बल्लभ पन्त पॉलीटेक्निक, मोहान रोड लखनऊ एवं राजकीय आश्रम पद्यति
(बालिका) विद्यालय के प्रधानाचार्य के पद पर कब्ज़ा ज़माने एवं शिक्षा
विभाग के अधिकारियों को गुमराह कर परीक्षाओं में जालसाजी से केंद्र
अधीक्षक बनने के अपराध के लिए श्री राजेश चंद्रा निवासी अवलोकितेश्वर
चंधन विला ७६-अ , मोनार्क सिटी फेज १ पारा रिंग रोड, पोस्ट राजाजीपुरम ,
लखनऊ -२२६०१७ ( उत्तर प्रदेश ) भारत के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की
धारा ४२० एवं अन्य संगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा श्री
राजेश चंद्रा जैसे जालसाज लोकसेवक को दण्डित कराने के सम्बन्ध में

महोदय,
समाज कल्याण अनुभाग-१,उत्तर प्रदेश शासन के आदेश संख्या
८३६/२६-१-२०१२-स०क० -१ लखनऊ दिनांक २१ मार्च २०१२ ( छाया प्रति संलग्न है
) के सन्दर्भ सहित उपरोक्त विषयक सादर निवेदित है कि राजकीय गोविन्द
बल्लभ पन्त पॉलीटेक्निक में प्रधानाचार्य का पद दिनांक ०३-०२-१२ कोरिक्त
हो गया था किन्तु श्री राजेश चंद्रा , प्रधानाचार्य प्राविधिक शिक्षा
विभाग दिनांक ०३-०२-१२ से २२-०३-१२ तक जालसाजी से जबरन तथा अवैध रूप से
राजकीय गोविन्द बल्लभ पन्त पॉलीटेक्निक एवं राजकीय आश्रम पद्यति
(बालिका) विद्यालय के प्रधानाचार्य के पद पर निहित स्वार्थवश कब्ज़ा
जमाए रहे l
श्री राजेश चंद्रा जैसे लोकसेवक जो पचासों हज़ार मासिक वेतन पाते
हैं ,नें बिना कोई शर्म किये निहित स्वार्थवश राजकीय गोविन्द बल्लभ पन्त
पॉलीटेक्निक एवं राजकीय आश्रम पद्यति (बालिका) विद्यालय में शासन
के आदेशों के प्रतिकूल जालसाजी से जबरन कब्ज़ा जमाए रखा l
यही नहीं श्री राजेश चंद्रा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को गुमराह कर
परीक्षाओं में जालसाजी से राजकीय आश्रम पद्यति (बालिका) विद्यालय में
केंद्र अधीक्षक भी बन गए l
महोदय से अनुरोध है कि श्री राजेश चंद्रा निवासी
अवलोकितेश्वर चंधन विला ७६-अ , मोनार्क सिटी फेज १ पारा रिंग रोड, पोस्ट
राजाजीपुरम , लखनऊ -२२६०१७ ( उत्तर प्रदेश ) भारत के विरुद्ध भारतीय दंड
संहिता की धारा ४२० एवं अन्य संगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज
करा श्री राजेश चंद्रा जैसे जालसाज लोकसेवक को दण्डित कराने की कृपा
करें ताकि भविष्य में अन्य कोई लोकसेवक इस प्रकार का कुटिल दुस्साहस न कर
सके l

धन्यवाद l
संलग्नक : उपरोक्तानुसार ( एक )
भवदीया
उर्वशी शर्मा
सामाजिक कार्यकत्री एवं आर० टी० आई० एक्टिविस्ट
मकान नंबर २२८६ , ऍफ़ ब्लाक , राजाजीपुरम लखनऊ
उत्तर प्रदेश , पिन कोड २२६०१७,मोबाइल नंबर : ९३६९६१३५१३

Wednesday, 4 April 2012

NDTV : 10-year-old's RTI on 'Father of the Nation' title for Gandhi

10-year-old's RTI on 'Father of the Nation' title for Gandhi
Indo-Asian News Service


http://www.ndtv.com/article/india/10-year-old-s-rti-on-father-of-the-nation-title-for-gandhi-193508

Lucknow: It is not every day that a 10-year-old catches the office of
the Prime Minister of India off-guard and without answers. But then,
Aishwarya Parashar, a class six student, is no ordinary girl. She has
stumped the Prime Minister's Office (PMO) with her Right to
Information (RTI) query on when and by what orders was the title of
'Father of the Nation' conferred on Mahatma Gandhi.

Sitting in her small but neatly kept house in Rajajipuram F Block, the
backdrop of teddy bears and toys makes her just any other Barbie doll
loving girl next door.

But this is only till she starts to speak. Aishwarya, a student of the
City Montessori School, Rajajipuram branch, chuckles throughout the
conversation on how her mother has "groomed her into the RTI mode",
adding that she finds the act so helpful that she has filed two RTIs
against garbage dumps outside her school, in the past.

Asked what prompted her to file the RTI application on Gandhi and send
it to the PMO, Aishwarya told IANS how the term 'Father of the Nation'
had always "somehow excited and interested" her after she read it in
her social studies text book.

"I would keep asking my mom 'why is Gandhi referred to as the Father
of the Nation', to which my mother mostly had no answers till one fine
day she thought of the RTI route". Her mother Urvashi Sharma is happy
that the PMO has "at least taken cognizance of the letter", even if
the response has not been to their satisfaction.

Aishwarya, the eldest of three siblings, had written to the PMO on Feb
13, seeking a photocopy of the government order (GO) that conferred
the famous title of Father of Nation on Mohandas Karamchand Gandhi.
The PMO replied that they had no such record whatsoever and directed
the query to the Ministry of Home Affairs (MHA), which then referred
the case to the National Archives of India (NAI).

The NAI's Assistant Director and Central Public Information Officer
Jayprabha Ravindran also had no answers to the poser by the Lucknow
girl, and responded with an invite to Aishwarya asking her to visit
the Archives to find for herself if there were any such relevant
papers. Daughter of Sanjay Parashar, a lecturer at GB Pant Polytechnic
College, Aishwarya's mother is an RTI activist as well.

The NAI, she added, in a letter dated March 26, was an institution to
provide documents and was not in any way a research helping body. It
however offered all facilities to the girl in her "quest for the
Gandhi research."

History however holds that the title of Father of the Nation was given
to the Mahatma by Netaji Subhas Chandra Bose, who in his address on
Singapore Radio on July 6, 1944 has addressed Mahatma Gandhi as Father
of the Nation. Thereafter on April 28, 1947 Gandhi was referred with
the same title by Sarojini Naidu at a conference.

For NDTV Updates, follow us on Twitter or join us on Facebook

Tags: 10-year-old files RTI, Father of the Nation, Gandhi, Mahatma Gandhi


Read more at: http://www.ndtv.com/article/india/10-year-old-s-rti-on-father-of-the-nation-title-for-gandhi-193508&cp

Hindustan Times :When did Gandhi become Father of Nation, asks RTI; govt clueless

http://www.hindustantimes.com/India-news/Lucknow/When-did-Gandhi-become-Father-of-Nation-asks-RTI-govt-clueless/Article1-834824.aspx

Mohd Arshi Rafique, Hindustan Times
Lucknow, April 03, 2012

A Lucknow girl's simple query to know if Mahatma Gandhi was ever
conferred the title of 'The Father of The Nation' has come a cropper.

From the Prime Minister's Office (PMO) to the ministry of home affairs
(MHA) no one seems to really know the answer to the 10-year-old's
question.
They coolly forwarded the RTI plea of class VI student Aishwarya
Parashar to the National Archives of India (NAI), the body that claims
to be the repository of the non-current records of the Government of
India. Surprisingly, the NAI, after a hectic search in their records,
was unable to find the desired information and requested Aishwarya to
come and search for it in NAI's public records and library material
herself.

Jayaprabha Ravindran, assistant director of archives and chief public
information officer (CPIO) wrote back in a letter dated March 26: "As
per search among public records in the National Archives of India,
there are no specific documents on the information sought by you."

As a consolation, it has promised to provide Aishwarya all facilities
permissible under the rules, if she chooses to visit the national
archives.

Aishwarya, expectedly, is amused. "The first piece of history taught
to us in school is about Mahatma Gandhi as Father of the Nation. I
never knew, I was asking such a difficult question," she says.

Popular notion, nothing official
According to reports, when a demand to confer the title of 'Father of
the Indian Constitution' on Dr Ambedkar was made, deputy prime
minister LK Advani, in a letter to Delhi chief minister Sheila Dikshit
in 2004, had written: "It is not, however, feasible to formally confer
the title of 'Father of Indian Constitution' on Dr Ambedkar, since
Article 18 (1) of the Constitution specifically provides that "no
title, not being a military or academic distinction, shall be
conferred by the state."

Advani further said: "I may clarify that although Mahatma Gandhi is
popularly known as "Father of the Nation," no such title was ever
formally conferred on him by the government."

History has it
Father of the Nation is an honorific title given to a man considered
the driving force behind the establishment of a nation. As per
Wikipedia, it was Subhas Chandra Bose who used the term for Mahatma
Gandhi, in a radio address from Singapore in 1944. Later, it was
recognised by the Indian government. When Gandhi was assassinated,
India's first prime minister Jawaharlal Nehru, in a radio address to
the nation, had announced that the Father of the Nation "is no more."

Jagran Post : Ten-year old queries on father of the nation status to Mahatma Gandhi

http://post.jagran.com/tenyear-old-queries-on-father-of-the-nation-status-to-mahatma-gandhi-1333454305

Posted on: 03 Apr 2012, 06:11 PM

Loading image. Please wait
10-year old files RTI on Mahatma Gandhi
Lucknow: A query posted by a 10-year-old girl under the Right to
Information Act (RTI) regarding father of the nation status to Mahatma
Gandhi has raised a piquant situation before the government.

In February this year, Aishwarya Parashar, a class sixth student, sent
an RTI application to the central public information officer of Prime
Minister's office seeking a photocopy of the order through which
Mahatma Gandhi was declared as father of the nation.

From the PMO, the application was forwarded to the Ministry of Home Affairs.

The MHA, however, stating that it does not come under its purview
forwarded the application to the National Archives of India.

The NAI in its reply send to Aishwarya has said that no specific
documents on the information sought were available.

"As per the search among the public records in the NAI there is no
specific documents on the information being sought by you," assistant
director of archives Jayaprabha Ravindran said in a letter send to the
girl.

The AD said that NAI has a large number of public records related to
Mahatma Gandhi.

"As per the guidelines laid down by the DOPT the duty of the CPIO is
only to make available the records for consultation and not undertake
any research on behalf of the application," Ravichandran said.

"You are therefore most welcome to visit the department to undertake a
detailed search among the public records and library material for the
desired information," he added.

(Agencies)


Tags: Latest news on Mahatma Gandhi, Mahatma Gandhi's father of nation
status, Ten-year old girl files RTI on father of nation status to
Gandhi, Aishwarya Parashar, Dainik Jagran news, latest news online,
Jagranpost news

Tuesday, 3 April 2012

News Track India : Lucknow girl stumps PMO with 'Father of the Nation' poser

http://www.newstrackindia.com/newsdetails/2012/04/03/318--Lucknow-girl-stumps-PMO-with-Father-of-the-Nation-poser-.html

Lucknow girl stumps PMO with 'Father of the Nation' poser
Uttar Pradesh,Human Interest/Society, Tue, 03 Apr 2012 IANS

Lucknow, April 3 (IANS) It is not everyday that a 10-year-old catches
the office of the prime minister of India off-guard and without
answers. But then, Aishwarya Parashar, a Class 6 student, is no
ordinary girl.


For she has stumped PMO officials with her Right to Information (RTI)
query on when and by what orders was the title of 'Father of the
Nation' conferred on Mahatma Gandhi.


Sitting in her small but neatly kept house in Rajajipuram F Block, the
backdrop of teddy bears and toys makes her just any other Barbie doll
loving girl next door.


But this is only till she starts to speak. Aishwarya, a student of the
City Montessori School, Rajajipuram branch, chuckles throughout the
conversation on how her mother has "groomed her into the RTI mode",
adding that she finds the Act so helpful that she has filed two RTIs
against garbage dumps outside her school, in the past.


Asked what prompted her to file the RTI application on Gandhi and send
it to the PMO, Aishwarya told IANS how the term 'Father of the Nation'
had always "somehow excited and interested" her after she read it in
her social studies text book.


"I would keep asking my mom 'why is Gandhi referred to as the Father
of the Nation', to which my mother mostly had no answers till one fine
day she thought of the RTI route". Her mother Urvashi Sharma is happy
that the PMO has "at least taken cognizance of the letter", even if
the response has not been to their satisfaction.


Aishwarya, the eldest of three siblings, had written to the PMO on Feb
13, seeking a photocopy of the government order (GO) that conferred
the famous title of Father of Nation on Mohandas Karamchand Gandhi.
The PMO replied that they had no such record whatsoever and directed
the query to the Ministry of Home Affairs (MHA), which then referred
the case to the National Archives of India (NAI).


The NAI's Assistant Director and central Public Information Officer
Jayprabha Ravindran also had no answers to the poser by the Lucknow
girl, and responded with an invite to Aishwarya asking her to visit
the Archives to find for herself if there were any such relevant
papers. Daughter of Sanjay Parashar, a lecturer at GB Pant Polytechnic
College, Aishwarya's mother is an RTI activist as well.


The NAI, she added, vide a letter dated March 26, was an institution
to provide documents and was not in any way a reserach helping body.
It however offered all facilities to the girl in her "quest for the
Gandhi research."


History however holds that the title of Father of the Nation was given
to the Mahatma by Netaji Subhas Chandra Bose, who in his address on
Singapore Radio on July 6, 1944 has addressed Mahatma Gandhi as Father
of the Nation. Thereafter on April 28, 1947 Gandhi was referred with
the same title by Sarojini Naidu at a conference.


(Mohit Dubey can be contacted at mohit.d@ians.in)

IBN Live : 10-yr-old files RTI on Mahatma Gandhi's father of the nation status

http://ibnlive.in.com/news/rti-filed-on-gandhis-father-of-the-nation-status/245431-3.html

India | Updated Apr 03, 2012 at 03:43pm IST10-yr-old files RTI on
Mahatma Gandhi's father of the nation status Press Trust of India

Lucknow: A query posted by a 10-year-old girl under the Right to
Information Act (RTI) regarding father of nation status to Mahatma
Gandhi has raised a piquant situation before the government.

In February this year, Aishwarya Parashar, a class sixth student, sent
an RTI application to the central public information officer of Prime
Minister's office seeking a photocopy of the order through which
Mahatma Gandhi was declared as father of the nation.

From the PMO, the application was forwarded to the Ministry of Home Affairs.

The National Archives of India in its reply said that no specific
documents on the information sought were available.
The MHA, however, stating that it does not comes under its purview
forwarded the application to the National Archives of India.

The NAI in its reply send to Aishwarya has said that no specific
documents on the information sought were available.

"As per the search among the public records in the NAI there is no
specific documents on the information being sought by you," assistant
director of archives Jayaprabha Ravindran said in a letter send to the
girl.

The AD said that NAI has a large number of public records related to
Mahatma Gandhi.

"As per the guidelines laid down by the DOPT the duty of the CPIO is
only to make available the records for consultation and not undertake
any research on behalf of the application," Ravichandran said.

"You are therefore most welcome to visit the department to undertake a
detailed search among the public records and library material for the
desired information," he added.

zee news : Gandhi ‘Father of Nation’: Kid wants to see order

http://zeenews.india.com/news/nation/gandhi-father-of-nation-kid-wants-to-see-order_768010.html

Gandhi 'Father of Nation': Kid wants to see order

Lucknow: A query posted by a 10-year-old girl under the Right to
Information Act (RTI) regarding father of nation status to Mahatma
Gandhi has raised a piquant situation before the government.

In February this year, Aishwarya Parashar, a class sixth student, sent
an RTI application to the central public information officer of Prime
Minister's Office seeking a photocopy of the order through which
Mahatma Gandhi was declared as father of the nation.

From the PMO, the application was forwarded to the Ministry of Home Affairs.

The MHA, however, stating that it does not comes under its purview
forwarded the application to the National Archives of India.


The NAI in its reply sent to Aishwarya has said that no specific
documents on the information sought were available.

"As per the search among the public records in the NAI there is no
specific documents on the information being sought by you," assistant
director of archives Jayaprabha Ravindran said in a letter sent to the
girl.

The AD said that NAI has a large number of public records related to
Mahatma Gandhi.


"As per the guidelines laid down by the DOPT the duty of the CPIO is
only to make available the records for consultation and not undertake
any research on behalf of the application," Ravichandran said.

"You are therefore most welcome to visit the department to undertake a
detailed search among the public records and library material for the
desired information," he added.

PTI

live hindustan छोटी-सी लड़की के सवाल पर सरकार ने खड़े किए हाथ

http://www.livehindustan.com/news/desh/mustread/article1-up-lucknow-rti-government-pm-332-332-226515.html

छोटी-सी लड़की के सवाल पर सरकार ने खड़े किए हाथ
लखनऊ, एजेंसी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की रहने वाली 10 साल की एक लड़की की सूचना
का अधिकार (आरटीआई) कानून के जानकारी मांगने के लिए दाखिल अर्जी ने सरकार
के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है।

कक्षा छह की छात्रा ऐश्वर्या पाराशर ने गत 13 फरवरी को प्रधानमंत्री
कार्यालय के जनसूचना अधिकारी को भेजी गयी अर्जी में उस आदेश की फोटोप्रति
मांगी थी, जिसके आधार पर महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता का दर्ज दिया गया
है।

इस सवाल ने सरकार के सामने मुश्किल खड़ी कर दी है और इस प्रश्न पर सरकार
ने हाथ खड़े कर दिए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ऐश्वर्या की अर्जी को
गृह मंत्रालय के पास भेज दिया, जिसने यह कहा गया कि इस सवाल का जवाब देना
उसकी जिम्मेदारी नहीं है और पत्र को राष्ट्रीय अभिलेखागार के पास भेज
दिया गया।

अभिलेखागार द्वारा आरटीआई दाखिल करने वाली ऐश्वर्या को हाल में भेजे जवाब
में कहा कि महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता का दर्जा दिए जाने के समर्थन
में कोई दस्तावेज मौजूद नहीं है। अभिलेखागार की सहायक निदेशक जयप्रभा
रवीन्द्रन ने ऐश्वर्या को लिखे पत्र में कहा है कि अभिलेखागार में
महात्मा गांधी से जुड़े अनेक रिकार्ड मौजूद हैं, लेकिन तमाम दस्तावेज
खंगालने के बाद वांछित सूचना के सम्बन्ध में कोई दस्तावेज नहीं मिल सका
है।

The Tribune Chandigarh : Class VI girl flummoxes Centre with her RTI query :Wants copy of order declaring Gandhiji ‘Father of Nation’

Class VI girl flummoxes Centre with her RTI query
Wants copy of order declaring Gandhiji 'Father of Nation'
Shahira Naim/TNS

http://www.tribuneindia.com/2012/20120403/nation.htm#9

Lucknow, April 2
A simple query by a Lucknow class IV student Aishwarya Parashar
regarding Father of the Nation Mahatma Gandhi has flummoxed enough the
Central Government to invite her to "search among the public records"
for the information desired by her.

Through an RTI application addressed to the Prime Minister's office
dated February 13, 2012, she had sought a photocopy of the order
declaring Mahatma Gandhi as the "Father of the Nation".

She has received a letter dated March 26, 2012, (F.No 63 (2)-12/2012 R
IV-RTI) from the National Archives signed by Assistant Director
Archives & CPO Jayaprabha Ravindran.

The letter says: "As per search among the public records in the
National Archives of India, there are no specific documents on the
information being sought by you. It may be, however, conveyed that the
National Archives of India has a large number of public records
related to Mahatma Gandhi. As per guidelines laid down by the DoPT,
the duty of the CPIO is only to make available the records for
consultation and not undertake any research on behalf of the
applicant."

The letter further invites 12-year-old Aishwarya to "visit the
department to undertake a detailed search among the public records and
library material for the desired information. The official assured
Aishwarya of all facilities as per rules to facilitate her research
work.

According to Aishwarya, the question cropped up in her mind during her
history period. However, neither her history teacher nor her parents
could answer the query.

Her search on the Internet also proved futile. It is then that her RTI
activist mother inspired her to file an RTI query.

Disappointed with the reply of the National Archives, she is now
planning to write to the President and the Prime Minister to issue an
order declaring Mahatma Gandhi as the "Father of the Nation".

the quest

* Aishwarya (12) has sought a photocopy of the order declaring Mahatma
Gandhi the "Father of the Nation"

* The National Archives has informed her that there are no specific
documents on the information being sought by her

* The authorities have invited her to visit the department to
undertake a detailed search among the public records and library
material for the desired information

http://www.tribuneindia.com/2012/20120403/nation.htm#9

•अमर उजाला ब्यूरो : सरकार को नहीं पता, बापू कैसे बने राष्ट्रपिता!

सरकार को नहीं पता, बापू कैसे बने राष्ट्रपिता!

<a href=http://epaper.amarujala.com/svww_showarticle.php?art=20120403a_020163008>link
to read</a>


लखनऊ। राजाजीपुरम की रहने वाली 10 साल की ऐश्वर्या के सवाल ने सरकार के
माथे पर पसीने ला दिए हैं। साथ ही यह सवाल भी खड़े किए हैं कि अपने
महापुरुषों से जुड़े संदर्भों एवं प्रसंगों को लेकर देश के जिम्मेदार
कितने सतर्क हैं? ऐश्वर्या ने सूचना के अधिकार के अंतर्गत यह जानना चाहा
था कि महात्मा गांधी को किस आदेश के तहत राष्ट्रपिता घोषित किया गया था।
सवाल के जवाब में सरकार ने यह कहकर हाथ खड़ा कर दिया है उसके पास इससे
जुड़ा कोई विशिष्ट दस्तावेज उपलब्ध नहीं है।
छठीं कक्षा की छात्रा ऐश्वर्या पराशर ने 13 फरवरी को सूचना के अधिकार के
अंतर्गत प्रधानमंत्री कार्यालय से उस आदेश की फोटोकॉपी चाही थी जिस आदेश
द्वारा मोहनदास करमचंद गांधी को राष्ट्रपिता घोषित किया गया था। पीएमओ ने
ऐश्वर्या के प्रार्थनापत्र को गृह मंत्रालय को जवाब के लिए भेज दिया। गृह
मंत्रालय ने इस आवेदन को राष्ट्रीय अभिलेखागर को इस टिप्पणी के साथ भेज
दिया कि संबंधित विषय उसके अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत नहीं आता है।
राष्ट्रीय अभिलेखागार की सहायक निदेशक एवं केंद्रीय जन सूचना अधिकारी
जयप्रभा रविंद्रन ने गृह मंत्रालय के पत्र को संज्ञान में लेते हुए 26
मार्च को ऐश्वर्या को जो पत्र भेजा है उसमें उन्होंने कहा है कि भारत के
राष्ट्रीय अभिलेखागार में उपलब्ध जन दस्तावेज को ढूंढ़ने के बाद ऐसा कोई
भी विशिष्ट दस्तावेज नहीं मिला है जो महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता बनाए
जाने के आदेश से संबंधित है। हालांकि अभिलेखागार में महात्मा गांधी से
जुड़े ढेर सारे दस्तावेज मौजूद है। साथ ही उन्होंने यह भी सफाई देने की
कोशिश की है कि नियमानुसार केंद्रीय जनसूचना अधिकारी की ड्यूटी केवल
उपलब्ध दस्तावेज प्रदान करना है न कि प्रार्थी की सूचना से जुड़ा कोई शोध
करना। ऐश्वर्या के सवाल पर राष्ट्रीय अभिलेखागार ने जरूर यह प्रस्ताव रखा
है कि यदि वह चाहें तो अभिलेखागार का भ्रमण करके उपलब्ध दस्तावेज एवं
पुस्तकालय के संदर्भों से अपने प्रश्न से जुड़े मुद़्दों पर विस्तृत खोज
कर सकती हैं। नियमानुसार शोध कार्य के लिए समस्त सुविधाएं भी उपलब्ध कराई
जाएंगी।

महात्मा गांधी कब बने राष्ट्रपिता सरकार के पास जानकारी नहीं

http://www.bhaskar.com/article/UP-OTH-rti-about-mahatma-gandhi-3053943.html?HT1a=

महात्मा गांधी कब बने राष्ट्रपिता सरकार के पास जानकारी नहीं
Source: दीपक गिडवानी

लखनऊ. महात्मा गांधी राष्ट्रपिता कब और कैसे बने इसके बारे में भारत
सरकार के पास कोई जानकारी ही नहीं है। लखनऊ की एक दस वर्षीय छात्रा ने
सूचना के अधिकार के तहत जब ये जवाब मांगा तो सरकार के पास कोई जवाब नहीं
था। कक्षा 6 में पढऩे वाली ऐश्वर्या पाराशर नाम की इस छात्रा ने एक
आरटीआई के जरिये इस सवाल का उत्तर जानना चाहा। उसने यह आरटीआई एप्लीकेशन
इस साल 13 फरवरी को प्रधानमंत्री कार्यालय में लोक सूचना अधिकारी के पास
भेजी।

हालांकि इस बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय के पास कोई सूचना नहीं थी।
इसलिए इस पूछताछ को गृहमंत्रालय को भेज दिया। मंत्रालय ने इसे अपने
अधिकार क्षेत्र से बाहर बताते हुए नेशनल आर्काइव ऑफ इंडिया (एनआईए) को
भेज दिया। एनआईए के मुख्य लोक सूचना अधिकारी जयप्रभा रवींद्रन ने
ऐश्वर्या को लिखे पत्र में कहा कि आपने जो सूचना मांगी है, उसके संबंध
में हमारे पास कोई विशेष सूचना नहीं है।

इस बात का कोई सबूत नहीं है कि महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता का दर्जा कब
मिला। हालांकि एनआईए ने ऐश्वर्या को विभाग में आने का न्योता दिया है कि
वह वहां आकर लाइब्रेरी और पब्लिक मटेरियल देख सकती है।

राष्ट्रपति को पत्र लिखेगी ऐश्वर्या

सोमवार को ऐश्वर्या ने कहा कि वह जल्द ही राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को
पत्र लिखकर यह सवाल पूछेगी कि देश के पास महात्मा गांधी के राष्ट्रपिता
के संबंध में कोई दस्तावेज क्यों नहीं है। उसका कहना है कि यह राष्ट्रहित
का सवाल है। जब तक मुझे इस पर संतोषजनक जवाब नहीं मिल जाता मैं चुप नहीं
बैठूंगी।

India TV : Centre Tells Schoolgirl, It Has No Info About When And How Mahatma Gandhi Became Father Of The Nation

Centre Tells Schoolgirl, It Has No Info About When And How Mahatma
Gandhi Became Father Of The Nation

http://www.indiatvnews.com/news/India/Centre_Tells_Schoolgirl_It_Has_No_Info_About_When_And-15429.html

Lucknow, Apr 3: The Centre has told a ten-year-old schoolgirl
Aishwarya Parashar that it has no specific information about when
Mahatma Gandhi was accorded the title of Father of the Nation
(Rashtrapita).

Aishwarya, a student of class 6 in Lucknow, had sought the information
under the Right to Information Act.

She first sent her RTI application on February 13 to the Prime
Minister's Office this year, reports the Hindi daily Dainik Bhaskar.

The PMO had no information on the subject, and it forwarded it to the
Ministry of Home Affairs,

The Ministry of Home Affairs while stating that it was a subject
"outside its jurisdiction" forwarded the RTI application to National
Archives of India

Finally, the Chief Information Officer of National Archives of India
Jayaprabha Raveendran in a letter to Aishwarya told her that "we have
no specific information that you have sought", meaning that the
central government has no documents to suggest that Mahatma Gandhi was
indeed accorded the title of Father of the Nation.

Aishwarya's question was simple: "When and how did Mahatma Gandhi
become the Father of the Nation? "

On Monday, Aishwarya said she would write to the President and the
Prime Minister to get a satisfactory reply.

She wanted to know why the nation does not have any document on this
score, since it was a matter of national interest.

"I will not sit silent so long as I do not get a satisfactory reply",
the schoolgirl says.

DECCAN HERALD : Govt in dark about Gandhi’s title

http://www.deccanherald.com/content/239102/govt-dark-gandhis-title.html

Govt in dark about Gandhi's title
Sanjay Pandey, Lucknow, April 2, 2012, DHNS:
Was Mohandas Karamchand Gandhi conferred the title of the Father of
the Nation? Well. The government of India has no idea about it. A
reply by the government in response to an RTI query by a Lucknow-based
girl recently said that there were no 'specific documents' to prove if
Mahatma Gandhi was conferred the title of the Father of the Nation.

Ten-year-old Aishwarya Parashar, a student of sixth standard, had
sought a photocopy of the 'order' of the Government of India by which
the title of 'Father of the Nation' had been conferred on Mahatma
Gandhi. Aishwarya had filed an application under the RTI act with the
Prime Minister's Office (PMO) in February last. Her query was
forwarded to the Ministry of Home Affairs and from there to the
National Archives.

In his reply, the assistant director of the National Archives
Jayaprabha Ravindran said that it did not have any specific documents
on the information sought.

"As per search among the public records in the National Archives of
India, there are no specific documents on the information being sought
by you", the official said.

The official, however, said that the "National Archives of India has a
large number of public records related to Mahatma Gandhi...as per the
guidelines of the DOPT, the duty of the CPIO is only to make available
the records for consultation and not undertake any research on behalf
of the applicant", the communique to Aishwarya said further.

The official also invited the the questioner to visit the National
Archives to "undertake a detailed search among the public records and
library material for desired information".

Monday, 2 April 2012

rajasthan patrika : Monday, 02 Apr 2012 8:30:18 hrs IST :महात्मा गांधी राष्ट्रपिता कब बने?

http://www.rajasthanpatrika.com/news/Lucknow/422012/national-news/304032

Lucknow

महात्मा गांधी राष्ट्रपिता कब बने?

Monday, 02 Apr 2012 8:30:18 hrs IST

लखनऊ। पूरा देश जिस महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के नाम से जनता है
उन्हें पहली बार राष्ट्रपिता कब और किसने कहा ये जानकारी किसी के पास
नहीं है। यही नहीं महात्मा गांधी का वारिस होने का दावा करने वाली
कांग्रेस पार्टी और उनके नेतृत्व में चल रही केन्द्र सरकार के पास भी इस
बात की जानकारी नहीं है कि मोहनदास करम चंद गांधी को पहली बार
राष्ट्रपिता कब कहा गया। जब इस सवाल को लखनऊ की बारह वर्षीय छात्रा
एश्वर्या पारसर ने सूचना के अघिकार के तहत भारत सरकार से जानना चाहा तो
प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय अभिलेख संग्राहलय ने
इस सवाल का जवाब देने की जगह हाथ खड़े कर दिए।

गांधी जी के बारे में क्लास में पाठ पढ़ रही ऎश्वर्या को अचानक जिज्ञासा
हुई कि महात्मा गांधी कि राष्ट्रपिता यानी 'द्घaह्लद्धer श्द्घ
naह्लiश्n' पहली बार कब और किसने कहा? पहले शिक्षिका, फिर माता पिता और
उसके बाद दोस्त रिश्तेदार भी जब जवाब न दे पाए तो ऎश्वर्या ने इन्टरनेट
का सहारा लिया। खोज कि पर जानकारी नहीं मिली। ऎश्वर्या ने आरटीआई के तहत
प्रधानमंत्री कार्यालय को चिटी भेजी और यही सवाल किया। प्रधानमंत्री
कार्यालय ने इस चिटी को गृह मंत्रालय भेजा और उसके बाद गृह मंत्रालय ने
सभी प्रकार के रेकॉड्र्स रखने वाले ' naह्लiश्naद्य arष्द्धi1eह्य श्द्घ
inस्त्रia' को यह पत्र भेजा। उसके बाद ऎश्वर्या के पास जवाब आया , ऎसी
कोई जानकारी दर्ज नहीं है।

अब ऎश्वर्या चाहती है कि महानतम गांधी को लिखित रूप में भी ये दर्जा मिले
और इसके लिए वो पत्र लिखकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को आग्रह करने कि
तैयारी में है। वहीं ऎश्वर्या को इस काम में मदद करने वाले उनके माता
पिता भी कहते हैं कि राष्ट्रपिता सबके दिलो दिमाग में बसे हैं तो सरकारी
कागजों में क्यों नहीं हों?

नेहरू और सुभाष्ा चंद्र बोस ने किया है जिक्र
वैसे तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में ढेरो जानकारी मिलती है।
उनको प्यार से बापू का संबोधन किया जाता है। उन्हें महात्मा भी कहा जाता
है- जानकारी मिलती है कि 1914 में पहली बार उन्हें महात्मा कहा गया। कुछ
साक्ष्य बताते हैं कि रविंद्रनाथ टैगोर ने उन्हें महात्मा कह कर पुकारा
था। गौरतलब है कç ये जानकारी जरूर मिलती है कि जवाहरलाल नेहरू ने उन्हें
राष्ट्रपिता लिखा है, तो नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के 1944 में रंगून में
दिए गए एक स्पीच का जिक्र आता है जिसमें उन्होंने गांधी जी को
राष्ट्रपिता संबोधन किया है। कहा जाता है कि यहीं पहली बार संबोधित किया
गया, पर इस प्रमाण पर सरकारी रेकॉड्र्स कुछ नहीं कहते। यानि सवाल फिर
वहीं रहा कि पहली बार कब और किसने कहा।
राघवेन्द्र प्रताप सिंह

samay live news : पहली बार कब और किसने महात्मा गाँधी को 'राष्ट्रपिता' कहा?

पहली बार कब और किसने महात्मा गाँधी को 'राष्ट्रपिता' कहा?


http://www.samaylive.com/regional-news-in-hindi/uttar-pradesh-news-in-hindi/145956/student-aishwarya-parashar-lucknow-right-to-information-rashtrap.html

लखनऊ की छात्रा एश्वर्या ने 'सूचना के अधिकार' के तहत जानकारी मांगी कि
पहली बार महात्मा गाँधी को 'राष्ट्रपिता' कब कहा गया..

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के प्रति पूरा राष्ट्र कृतज्ञता महसूस करता
है.उनके बारे में जानने की जिज्ञासा सबके मन में रहती है. हममे से कुछ
'मोहनदास' से 'महात्मा' बनने के सफ़र को आश्चर्य से देखते हैं, तो कुछ
उनके 'सत्य क़ि खोज ' को पढ़कर अपने जीवन क़ि राह तलाशते दिखाई पड़ते
हैं.

पर गाँधी जी को पहली बार 'राष्ट्रपिता' कब और किसने कहा, क्या इस बात क़ि
जानकारी का कोई तथ्य है आपके पास?

अगर हाँ तो हमे बताएं और ... अगर नहीं, तो ऐश्वर्या क़ि उस मुहिम में
शामिल हों... बारह साल की ऐश्वर्या पराशर ने ' सूचना के अधिकार ' के तहत
ये जानकारी मांगी है क़ि ' पहली बार गाँधी जी को राष्ट्रपिता कब और किसने
कहा?'

लखनऊ की बारह साल क़ि छात्रा ऐश्वर्या पराशर ने ' सूचना के अधिकार ' के
तहत सवाल उठाया है.

अपनी क्लास में गाँधी जी के बारे में पाठ पढ़ रही ऐश्वर्या को अचानक
जिज्ञासा हुई क़ि महात्मा गाँधी क़ि 'राष्ट्रपिता' यानि 'father of
nation' पहली बार कब और किसने कहा?

पहले शिक्षिका, फिर माता पिता और उसके बाद दोस्त रिश्तेदार भी जब जवाब न
दे पाए तो ' इन्टरनेट' का सहारा लिया... खोज क़ि पर जानकारी नहीं मिली.

ऐश्वर्या ने RTI के तहत प्रधानमंत्री कार्यालय को चिट्ठी भेजी और यही
सवाल किया... प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस चिट्ठी को ' गृह मंत्रालय
भेजा' ... और उसके बाद गृह मंत्रालय ने सभी प्रकार के रेकॉर्ड्स रखने
वाले ' national archives of india' को यह पत्र भेजा.

... अंततः ऐश्वर्या के पास जवाब आया , ऐसी कोई जानकारी दर्ज नहीं...

वैसे तो राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के बारे में ढेरो जानकारी मिलती है..
उनको प्यार से 'बापू' का संबोधन किया जाता है... उन्हें 'महात्मा' भी
कहा जाता है- जानकारी मिलती है क़ि 1914 में पहली बार उन्हें महात्मा कहा
गया.. कुछ साक्ष्य बताते हैं क़ि रविंद्रनाथ टगोर ने उन्हें महात्मा कह
कर पुकारा था...

गौरतलब है क़ि ये जानकारी ज़रूर मिलती है क़ि जवाहरलाल नेहरु ने उन्हें
' राष्ट्रपिता' लिखा है... तो वहीँ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के 1944 में
रंगून में दिए गए एक स्पीच का जिक्र आता है जिसमे उन्होंने गाँधी जी को
राष्ट्रपिता संबोधन किया है...कहा जाता है क़ि यही पहली बार संबोधित किया
गया.

...पर इस प्रमाण पर सरकारी रेकॉर्ड्स कुछ नहीं कहते. यानि सवाल फिर वहीँ
रहा ...क़ि पहली बार कब और किसने कहा..

अब ऐश्वर्या चाहती है क़ि महानतम गाँधी को लिखित रूप में भी ये दर्ज़ा
मिले.. और इसके लिए वो पत्र लिखकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को आग्रह
करने क़ि तैयारी में है.

वहीं ऐश्वर्या को इस काम में मदद करने वाले उनके माता पिता भी कहते हैं
क़ि राष्ट्रपिता सबके दिलो दिमाग में बसे हैं तो सरकारी कागजों में क्यों
नहीं हों?

देश का इतिहास जहाँ कागजों के अलावा कही और सुनी जाने वाली तमाम बातों
में भी होता है. हो सकता है क़ि इस सवाल का जवाब भी किसी के पास हो.. पर
वो जवाब, वो जानकारी ऐश्वर्या के पास पहुंचे इसके लिए कोई पहल तो ज़रूरी
है.

पहली बार कब और किसने महात्मा गाँधी को 'राष्ट्रपिता' कहा?

पहली बार कब और किसने महात्मा गाँधी को 'राष्ट्रपिता' कहा?

लखनऊ की छात्रा एश्वर्या ने 'सूचना के अधिकार' के तहत जानकारी मांगी कि
पहली बार महात्मा गाँधी को 'राष्ट्रपिता' कब कहा गया..

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के प्रति पूरा राष्ट्र कृतज्ञता महसूस करता
है.उनके बारे में जानने की जिज्ञासा सबके मन में रहती है. हममे से कुछ
'मोहनदास' से 'महात्मा' बनने के सफ़र को आश्चर्य से देखते हैं, तो कुछ
उनके 'सत्य क़ि खोज ' को पढ़कर अपने जीवन क़ि राह तलाशते दिखाई पड़ते
हैं.

पर गाँधी जी को पहली बार 'राष्ट्रपिता' कब और किसने कहा, क्या इस बात क़ि
जानकारी का कोई तथ्य है आपके पास?

अगर हाँ तो हमे बताएं और ... अगर नहीं, तो ऐश्वर्या क़ि उस मुहिम में
शामिल हों... बारह साल की ऐश्वर्या पराशर ने ' सूचना के अधिकार ' के तहत
ये जानकारी मांगी है क़ि ' पहली बार गाँधी जी को राष्ट्रपिता कब और किसने
कहा?'

लखनऊ की बारह साल क़ि छात्रा ऐश्वर्या पराशर ने ' सूचना के अधिकार ' के
तहत सवाल उठाया है.

अपनी क्लास में गाँधी जी के बारे में पाठ पढ़ रही ऐश्वर्या को अचानक
जिज्ञासा हुई क़ि महात्मा गाँधी क़ि 'राष्ट्रपिता' यानि 'father of
nation' पहली बार कब और किसने कहा?

पहले शिक्षिका, फिर माता पिता और उसके बाद दोस्त रिश्तेदार भी जब जवाब न
दे पाए तो ' इन्टरनेट' का सहारा लिया... खोज क़ि पर जानकारी नहीं मिली.

ऐश्वर्या ने RTI के तहत प्रधानमंत्री कार्यालय को चिट्ठी भेजी और यही
सवाल किया... प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस चिट्ठी को ' गृह मंत्रालय
भेजा' ... और उसके बाद गृह मंत्रालय ने सभी प्रकार के रेकॉर्ड्स रखने
वाले ' national archives of india' को यह पत्र भेजा.

... अंततः ऐश्वर्या के पास जवाब आया , ऐसी कोई जानकारी दर्ज नहीं...

वैसे तो राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के बारे में ढेरो जानकारी मिलती है..
उनको प्यार से 'बापू' का संबोधन किया जाता है... उन्हें 'महात्मा' भी
कहा जाता है- जानकारी मिलती है क़ि 1914 में पहली बार उन्हें महात्मा कहा
गया.. कुछ साक्ष्य बताते हैं क़ि रविंद्रनाथ टगोर ने उन्हें महात्मा कह
कर पुकारा था...

गौरतलब है क़ि ये जानकारी ज़रूर मिलती है क़ि जवाहरलाल नेहरु ने उन्हें
' राष्ट्रपिता' लिखा है... तो वहीँ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के 1944 में
रंगून में दिए गए एक स्पीच का जिक्र आता है जिसमे उन्होंने गाँधी जी को
राष्ट्रपिता संबोधन किया है...कहा जाता है क़ि यही पहली बार संबोधित किया
गया.

...पर इस प्रमाण पर सरकारी रेकॉर्ड्स कुछ नहीं कहते. यानि सवाल फिर वहीँ
रहा ...क़ि पहली बार कब और किसने कहा..

अब ऐश्वर्या चाहती है क़ि महानतम गाँधी को लिखित रूप में भी ये दर्ज़ा
मिले.. और इसके लिए वो पत्र लिखकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को आग्रह
करने क़ि तैयारी में है.

वहीं ऐश्वर्या को इस काम में मदद करने वाले उनके माता पिता भी कहते हैं
क़ि राष्ट्रपिता सबके दिलो दिमाग में बसे हैं तो सरकारी कागजों में क्यों
नहीं हों?

देश का इतिहास जहाँ कागजों के अलावा कही और सुनी जाने वाली तमाम बातों
में भी होता है. हो सकता है क़ि इस सवाल का जवाब भी किसी के पास हो.. पर
वो जवाब, वो जानकारी ऐश्वर्या के पास पहुंचे इसके लिए कोई पहल तो ज़रूरी
है.