Wednesday, 27 November 2013

यूपी के मंत्री बोले, गांवों में तैनात बीस फीसदी डॉक्टर गुंडे

http://www.amarujala.com/news/states/uttar-pradesh/up-minister-ahmed-hassan-says-20-percent-rural-doctors-are-hoodlum/

होम > राज्य > उत्तर प्रदेश

यूपी के मंत्री बोले, गांवों में तैनात बीस फीसदी डॉक्टर गुंडे
लखनऊ
शुक्रवार, 12 अप्रैल 2013
ब्यूरो
Updated @ 11:15 AM IST
उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने कहा है कि
प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर काम करने वाले 20 फीसदी
डॉक्टर गुंडागर्दी कर रहे हैं।

हसन ने कहा कि स्थानीय दबंगों के साथ मिलकर डॉक्टर मारपीट करते हैं।
प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे ये डॉक्टर पीएचसी-सीएचसी पर समय भी नहीं देते।
ऐसे में अब सरकार ही इन डॉक्टरों को सुधारेगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के डॉक्टरों को सुधारना
जरूरी हो गया है। जिला अस्पतालों में काम हो रहा है लेकिन गांवों में
तैनात चिकित्सक अपने पेशे के साथ बेईमानी कर रहे हैं। ऐसे चिकित्सकों को
सुधारा जाएगा।

चिकित्सक यह नहीं समझ रहे कि गड़बड़ी करने वाले 50 से अधिक डॉक्टर जेल
में हैं और 100 से अधिक अभी जेल जाने वाले हैं। इसलिए सभी डॉक्टरों को
अपने काम में सुधार लाना होगा।

अहमद हसन ने कहा कि जो डॉक्टर ईमानदारी से और बेहतर कार्य कर रहे हैं,
उन्हें पुरस्कृत करने के लिए जल्द पुरस्कार योजना शुरू की जाएगी।

उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि वे आंकड़ों के मकड़जाल से बचें। गलत आंकड़े
देने के कारण प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की सही तस्वीर सामने नहीं आ रही
है। जब आंकड़े सही होंगे तो उनके आधार पर सही योजनाएं बनेंगी और लोगों को
फायदा होगा।

1.30 लाख आशा बहुओं को मोबाइल फोन
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि सुरक्षित मातृत्व प्रत्येक महिला का जन्मसिद्ध
अधिकार है। प्रत्येक गर्भवती को अच्छी देखभाल और प्रसव सुविधाएं मिलें,
इसके लिए 1.30 लाख आशा बहुएं कार्यरत हैं। अब सभी आशा बहुओं को मोबाइल
फोन मुहैया कराए जाएंगे, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया
जा सके।

गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने के लिए एक हजार वैन की व्यवस्था की
जा रही है। 108 समाजवादी स्वास्थ्य सेवा ने प्रदेश में एक आदर्श स्थापित
किया है। दूसरे प्रदेश भी इसे अपना रहे हैं।


--
- Urvashi Sharma
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838
http://yaishwaryaj-seva-sansthan.hpage.co.in/

http://upcpri.blogspot.in/

No comments:

Post a Comment