Friday, 24 January 2014

थाना प्रभारी के निलंबन के लिये किया गया प्रदर्शन

थाना प्रभारी के निलंबन के लिये किया गया प्रदर्शन

http://www.nayaindia.com/news/states/uttar-pradesh/%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%82%E0%A4%AC%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A5%87-247069.html

आरटीआई कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्तियों पर
मुकदमा न दर्ज करने वाले कोतवाली हुसैनगंज के थाना प्रभारी को निलंबित
किये जाने जाने के लिये आरटीआई कार्यकताओं ने मंगलवार को गांधी प्रतिमा
पर जमकर प्रदर्शन किया। कार्यकताओं के समर्थन में ऐश्वार्याज संस्था की
सचिव उर्वशी शर्मा ने भी आवाज बुलंद की।

एसोसिएशन के सचिव अशोक कुमार शुक्ल ने बताया कि बीते दिनों एसोसिएशन के
वरिष्ठ उपाध्यक्ष व आरटीआई कार्यकर्ता हरपाल सिंह पर सिंचाई विभाग के
प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष जयकरन व बलकरन द्वारा जान से मारने की
धमकी दी गयी, जब इस घटना की शिकायत थाने पर की गयी तो शिकायत तक दर्ज
नहीं की गयी है।

उन्होंने कहा कि यही नहीं मुकदमा दर्ज करने के लिये धरना प्रदर्शन कर
सरकार को ज्ञापन भी दिया जा चुका, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की
गयी है। शुक्ल ने कहा कि सरकार से मांग की है कि थाने पर शीघ्र मुकदमा
दर्ज करने का आदेश दिया जाये, तथा दोषी व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की
जाये।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर पन्द्रह दिन के उनकी मांगों पर कार्यवाही
नहीं की गयी तो वह व्यापक आन्दोलन करने के लिय मजबूर हो जायेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।
आये दिन किसी न किसी आरटीआई कार्यकर्ता पर हमले किये जा रहंे हैं।

No comments:

Post a Comment