Tuesday, 11 February 2014

यूपी पुलिस में मुसलमानों का प्रतिनिधित्व केवल 4 प्रतिशत

यूपी पुलिस में मुसलमानों का प्रतिनिधित्व केवल 4 प्रतिशत

विशेष

Written by Editor Monday, 10 February 2014

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी द्वारा राज्य के सभी
थानों में मुसलमान कर्मचारियों को समुचित प्रतिनिधित्व देने के दावों के
बीच वास्तविकता यह है कि सूबे में दारोगा, हेड कांस्टेबल और आरक्षी के
पदों पर मुस्लिमों की नुमाइंदगी क्रमश: मात्र दो, तीन और चार प्रतिशत ही
है। सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत मांगी गयी सूचना में सरकार ने
यह जानकारी दी है। सामाजिक कार्यकर्ता उर्वशी शर्मा द्वारा मांगी गयी
सूचना में राज्य सरकार ने गत तीन फरवरी को दिये गये जवाब में बताया है कि
30 जून 2013 तक उत्तर प्रदेश में तैनात 10 हजार 197 दारोगाओं में से 236
यानी 2.31 प्रतिशत मुसलमान हैं। इसके अलावा 8224 में से मात्र 269 हेड
कांस्टेबल ही मुस्लिम हैं।

पुलिस उपाधीक्षक (स्थापना) के दस्तखत से जारी सूचना के मुताबिक प्रदेश
में एक लाख एक हजार 245 कांस्टेबल हैं जिनमें से 4430 यानी 4.37 फीसद ही
मुसलमान हैं। मालूम हो कि प्रदेश की करीब 20 करोड़ की आबादी में
मुसलमानों की हिस्सेदारी करीब 17 प्रतिशत है। उर्वशी ने पिछले साल 22
फरवरी को पुलिस महानिदेशक कार्यालय को दी गयी आरटीआई अर्जी में पूछा था
कि इस समय प्रदेश के पुलिस विभाग में कितने अधिकारी और कर्मचारी हैं तथा
उनमें से कितने मुसलमान हैं। उर्वशी ने कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह
यादव तथा राज्य सरकार के तमाम ओहदेदार लोग अलग-अलग मौकों पर कहते रहे हैं
कि थानों में मुसलमानों को उनकी आबादी के हिसाब से प्रतिनिधित्व दिया
जाएगा। प्रदेश की आबादी में मुसलमानों की हिस्सेदारी 17 प्रतिशत है। ऐसे
में सरकार के ही आंकड़े उसके वादों के पूरे होने की सम्भावनाओं को
तार-तार कर रहे हैं।

खबर की श्रेणी लखनऊ
Tagged underUP police

--
- Urvashi Sharma
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838
http://yaishwaryaj-seva-sansthan.hpage.co.in/

http://upcpri.blogspot.in/

No comments:

Post a Comment