Sunday, 18 May 2014

यूपी के वरिष्ठ आईएएस सदाकांत सीबीआई के राडार पर Senior IAS Sadakant of Uttar Pradesh on CBI Radar

यूपी के वरिष्ठ आईएएस सदाकांत सीबीआई के राडार पर
Homepage पर्दाफाश
Previous News Next News


यूपी के वरिष्ठ आईएएस सदाकांत सीबीआई के राडार पर

Tags:
आईएएस
,
सदाकांत
,
सीबीआई


Published by: Ashish Sharma
Published on: Thu, 15 May 2014 at 09:24 IST

यूपी के वरिष्ठ आईएएस सदाकांत सीबीआई के राडार पर
लखनऊ : जैसा की टीम पर्दाफाश आपको पहले ही बता चुकी है की उत्तर प्रदेश
के कुछ कद्दावर आईएएस सीबीआई के निशाने पर हैं| अब इसमें एक और नाम जुड़
गया है सदाकांत का, इनके खिलाफ जाँच एजेंसी ने केस चलाने के लिए परमिशन
मांगी हैं| ये मामला वर्ष 2010 का है जब जम्मू कश्मीर के लेह में सदाकांत
ने केंद्र सरकार के होम अफेयर्स मिनिस्ट्री में संयुक्त सचिव रहते सड़क के
नियमों को दरकिनार करते हुए परमिशन दे दी थी| इस के निर्माण में 200 करोड़
का बजट निर्धारित हुआ था| इस प्रॉजेक्ट में घोटाले के आरोप लगे थे,जिसकी
जाँच सीबीआई कर रही है|

इस सड़क के निर्माण का ठेका नेशनल प्रोजेक्ट कंट्रक्शन कार्पोरेशन को दिया
गया था| इस मामले में कंपनी के जीएम,सीईओ सहित अन्य के खिलाफ भी
प्राथमिकी दर्ज की गयी है| जाँच के दौरान सीबीआई को सदाकांत के खिलाफ भी
पुख्ता सबूत मिले थे| इसके बाद उनको यूपी भेज दिया गया| ये वो दौर था जब
यूपी में माया सरकार काबिज थी| यहाँ सदाकांत को प्रमुख सचिव समाज कल्याण
बना दिया गया| सपा सरकार में भी सदाकांत का जलवा कायम रहा और उनको प्रमुख
सचिव आवास विकास और सूचना का भारी-भरकम पद दिया गया| कुछ समय पहले सूचना
का प्रभार सदाकांत से लेकर नवनीत सहगल को दे दिया गया|

कुछ समय पहले सीबीआई ने विजिलेंस को अपनी एक रिपोर्ट सौंपी है| इसमें 56
अधिकारीयों के नाम हैं जिनमें सदाकांत का भी नाम है| अब देखना ये होगा कि
कब तक सदाकांत के खिलाफ सीबीआई को परमिशन मिलती है|
http://hindi.pardaphash.com/news/759635/759635.html#.U3PA9XZu_Fw


--
-Sincerely Yours,

Urvashi Sharma
101,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838


http://upcpri.blogspot.in/

No comments:

Post a Comment