http://tahririndia.blogspot.in/2015/03/03032015-01.html
आमंत्रण : उत्तर प्रदेश में आरटीआई एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन और
आरटीआई प्रयोगकर्ताओं के उत्पीड़न को रोककर उनके हितों को सुरक्षित रखने
आदि मुद्दों पर उत्तर प्रदेश के आरटीआई कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार
दिनांक 03/03/2015 को 01 बजे अपराह्न से उत्तर प्रदेश सूचना आयोग के पास
स्थित जवाहर भवन के चतुर्थ तल पर स्थित केंटीन में
प्रिय मित्रों,
उत्तर प्रदेश में आरटीआई एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन और आरटीआई
प्रयोगकर्ताओं के उत्पीड़न को रोककर उनके हितों को सुरक्षित रखने आदि
मुद्दों को लेकर प्रदेश के आरटीआई कार्यकर्ताओं ने मंगलवार दिनांक
03/03/2015 को 01 बजे अपराह्न से उत्तर प्रदेश सूचना आयोग के पास स्थित
जवाहर भवन के चतुर्थ तल पर स्थित केंटीन में एक सभा का आयोजन किया है
जिसमें नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी से मिलकर उनको आरटीआई
एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन के बारे में और आरटीआई प्रयोगकर्ताओं की
समस्याओं के बारे में अवगत कराने हेतु एक विस्तृत माँग-पत्र तैयार करने
हेतु विचार विमर्श किया जाएगा.
आप सभी से अनुरोध है कि माँग-पत्र तैयार करने हेतु आपके जो भी सुझाव हों
उनको सभा में उपस्थित होकर साझा करें. यदि आप आने में असमर्थ हों तो अपने
सुझाव ई मेल tahririndia@gmail.com पर या मोबाइल 9455553838 ---
8081898081 पर हमको उपलब्ध करा दें.
आपका सहयोग उत्तर प्रदेश में आरटीआई आंदोलन को मजबूती देने में सहायक होगा.
Monday, 2 March 2015
आमंत्रण : उत्तर प्रदेश में आरटीआई एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन और आरटीआई प्रयोगकर्ताओं के उत्पीड़न को रोककर उनके हितों को सुरक्षित रखने आदि मुद्दों पर उत्तर प्रदेश के आरटीआई कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार दिनांक 03/03/2015 को 01 बजे अपराह्न से उत्तर प्रदेश सूचना आयोग के पास स्थित जवाहर भवन के चतुर्थ तल पर स्थित केंटीन में
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment