Sunday 5 April, 2015

राजकीय गोविंद बल्लभ पंत पॉलीटेक्निक लखनऊ में कार्यरत अंग्रेज़ी भाषा की महिला प्रवक्ता श्रद्धा सक्सेना उर्फ श्रद्धा शुक्ला के विरुद्ध थाना पारा में छल, कपट, कूटरचना, जालसाजी आदि जैसी संगीन धाराओं में मुक़द्दमा दर्ज

पॉलीटेक्निक की महिला प्रवक्ता के खिलाफ एफआईआर

April 4, 2015

http://tarunmitra.in/news.php?id=4495&title=FIR%20against%20spokeswoman%20Polytechnique

लखनऊ। भारतीय समाज में अध्यापकों को उच्च आदर्शों का पोषक माना गया है
लेकिन समय के साथ इस दिशा में क्षरण होता गया है और अब स्थिति यह आ गयी
है कि आज अध्यापक भी सामान्यतया न सोचे जाने बाले जघन्यतम अपराधों के
आरोपी बन रहे हैं।

ताज़ा मामला प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है जहां की समाजसेविका उर्वशी
शर्मा की एक तहरीर पर मोहान रोड स्थित शैक्षणिक संस्था राजकीय गोविंद
बल्लभ पंत पॉलीटेक्निक में कार्यरत अंग्रेज़ी भाषा की महिला प्रवक्ता
श्रद्धा सक्सेना उर्फ श्रद्धा शुक्ला के विरुद्ध थाना पारा में छल, कपट,
कूटरचना, जालसाजी आदि जैसी संगीन धाराओं में मुक़द्दमा दर्ज हुआ है।

उर्वशी शर्मा ने बताया कि श्रद्धा ने उनके परिवार को क्षति पंहुचाने के
दुरूद्देश्य से छल, कपट, कूटरचना और जालसाजी से एक पत्र तैयार किया था।
बकौल उर्वशी उनको यह पत्र आरटीआई (सूचना के अधिकार) का प्रयोग करने के
बाद मिला था जिसके आधार पर उन्होंने थाना पारा में एक तहरीर दी थी।

लखनऊ के थाना पारा में बीते 21 मार्च 2015 को राजकीय गोविंद बल्लभ पंत
पॉलीटेक्निक की अंग्रेजी भाषा की महिला प्रवक्ता श्रद्धा सक्सेना उर्फ
श्रद्धा शुक्ला के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक रमेश चंद्र
पांडे को सौंपी गयी है। उर्वशी ने इस संबंध में थाना पारा के थानाध्यक्ष
से मिलकर श्रद्धा की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

समाज कल्याण द्वारा समाज के वंचित वर्ग के छात्र-छात्राओं को समाज की
मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से यूपी में एकमात्र संचालित इस
पॉलीटेक्निक की एक महिला अध्यापिका द्वारा इस प्रकार की जालसाजी करने के
इस मामले में मुक़द्दमा दर्ज होने के बाद अब उर्वशी ने समाज कल्याण विभाग
के अधिकारियों से श्रद्धा को तत्काल निलंबित कर उसके विरुद्ध विभागीय
नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग भी की है।

No comments:

Post a Comment