आमंत्रण : येश्वर्याज सेवा संस्थान के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार
द्वारा 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता' के हनन के विरोध में मुँह पर काली
पट्टी बांधकर समाजसेवियों का धरना लखनऊ में आज सोमवार दिनांक 14 सितम्बर
2015 को लखनऊ के हजरतगंज जीपीओ के निकट स्थित महात्मा गांधी पार्क में
अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक l
मित्र,
महाराष्ट्र सरकार ने किसी भी जनप्रतिनिधि की आलोचना या अपमान करने पर
देशद्रोह से जुड़ी भारतीय दंड संहिता ( आईपीसी ) की धारा 124-ए के तहत
कार्यवाही किये जाने का सर्कुलर जारी किया है l
भारत के संविधान द्वारा देश के नागरिकों को प्राप्त 'अभिव्यक्ति की
आजादी' के मूल अधिकार को प्रतिबंधित करने बाले इस आदेश के विरोध में
सामाजिक संगठन येश्वर्याज सेवा संस्थान के नेतृत्व में समाजसेवियों
द्वारा आज मुँह पर काली पट्टी बांधकर एक धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराया
जाएगा और यूपी के राज्यपाल के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार को ज्ञापन
भेजकर इस अलोकतांत्रिक सर्कुलर को रद्द करने की मांग की जायेगी l
आपसे अनुरोध है कि आप इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर हमारे इस प्रयास को
अपना समर्थन देने की कृपा करें l
सादर l
भवदीया
उर्वशी शर्मा
सामजिक कार्यकत्री और आरटीआई एक्टिविस्ट
सचिव-येश्वर्याज सेवा संस्थान, लखनऊ
मोबाइल – 9369613513
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment