Saturday, 10 October 2015

प्रेस रिलीज़ : लखनऊ में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ हक मांगेगा बहराइच के मृत आरटीआई कार्यकर्ता गुरु प्रसाद का परिवार l

लखनऊ/10 अक्टूबर 2015/ बहराइच निवासी और 'आरटीआई रत्न 2015' से सम्मानित
गुरु प्रसाद की निर्मम हत्या के बाद उनके परिवार ने न्याय के लिए दर दर
भटकने के बाद भी न्याय न मिलने से निराश होकर अब सूबे की राजधानी आकर
अपने हक के लिए आवाज बुलंद करने का फैसला किया है l



अब मृतक गुरु प्रसाद का परिवार बहराइच से लखनऊ आकर आने बाले 12 अक्टूबर
से जीपीओ के पास स्थित महात्मा गाँधी पार्क परिसर में अपनी मांगों के
पूरा होने तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगा और अपने हक की आवाज बुलंद
करेगा l गुरु प्रसाद के परिवार के इस धरने को लखनऊ स्थित सामाजिक संगठन
येश्वर्याज सेवा संस्थान समेत अनेकों संगठनों ने समर्थन देने की घोषणा की
है l



येश्वर्याज सेवा संस्थान की सचिव और सामाजिक कार्यकत्री उर्वशी शर्मा ने
बताया कि आरटीआई कार्यकर्ताओं की हत्या की घटनाओं ने पूरे देश को
उद्देलित कर दिया है और अब यह मुद्दा राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है l
उर्वशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ही नहीं अपितु दिल्ली समेत अनेकों
राज्यों के सामाजिक संगठनों और समाजसेवियों ने गुरु प्रसाद के परिवार को
पूर्ण न्याय दिलाने की इस मुहिम को अपना समर्थन देने की बात कही है l




गौरतलब है कि बीते जून माह में यूपी के बहराइच जिले के हरदीगौरा ग्राम के
प्रधान और उसके साथियों द्वारा आरटीआई कार्यकर्ता गुरु प्रसाद की
पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी l इससे कुछ माह पहले ही बीते 18
अप्रैल को येश्वर्याज सेवा संस्थान द्वारा लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय
आरटीआई सेमीनार में गुरुप्रसाद को उनके सामाजिक योगदानों के लिए 'विष्णु
दत्त मिश्रा मेमोरियल आरटीआई रत्न सम्मान 2015' से सम्मानित किया गया था
l इस कार्यक्रम में आये गुरुप्रसाद ने उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयोग
को आरटीआई कार्यकर्ताओं के जीवन के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया था l गुरु
प्रसाद का कहना था कि सूचना आयुक्तों द्वारा लोकसेवकों से दुरभि संधि
स्थापित कर सूचना दिलाने में जानबूझकर देरी की जाती है जिसके कारण
प्रभावित लोकसेवकों को आरटीआई कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का पर्याप्त
समय मिल जाता है l आरटीआई सम्मान समारोह में गुरुप्रसाद ने बताया था कि
एक ग्राम प्रधान की अनियमितता उजागर कर उसको जेल भिजवा देने और अन्य
अनियमितताएं उजागर करने की बजह से उनको किडनैप कर मारा-पीटा गया था
किन्तु आयोग के समक्ष ये सभी तथ्य रखने पर भी आयोग की कार्यप्रणाली जस
की तस थी और उनके जीवन को खतरा बढ़ता जा रहा था l



उर्वशी ने बताया कि पीड़ित परिवार ने बीते अगस्त माह में 25 लाख का
मुआवजा,लोहिया आवास,परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी,परिवार की
सुरक्षा,मृतक की सभी आरटीआई सूचनाओं को सूचना आयोग की वेबसाइट पर
सार्वजनिक करने, मृतक की लंबित शिकायतों का निपटारा समयबद्ध रूप से
करने,उत्तर प्रदेश सूचना आयोग के आयुक्तों द्वारा सूचना दिलाने में देरी
के मामले की जांच कराने,केंद्र व राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा मृतक
की शिकायतों के मामलों के निपटारे में देरी करने के मामले की जांच कराने
और एफआईआर में नामित अभियुक्तों पर रासुका लगाने की अपनी मांगों को लेकर
जिलाधिकारी बहराइच के कार्यालय परिसर में धरना दिया था l समाजसेवी संजय
शर्मा,तनवीर अहमद सिद्दीकी,हरपाल सिंह,राम स्वरुप यादव,होमेंद्र और
अब्दुल्ला सिद्दीकी आदि समाजसेवियों की उपस्थिति में बहराइच के
जिलाधिकारी द्वारा मांगे पूरी कराने के आश्वासन के बाद इस धरने को उस समय
स्थगित कर दिया गया था किन्तु जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद भी अभी तक
पीड़ित परिवार की कोई भी मांग पूरी नहीं हुई है l



उर्वशी ने कहा कि महज पांचवी पास और भूमिहीन मजदूर होने पर भी व्यापक
लोकहित में सामाजिक कार्य करने बाले गुरु प्रसाद की हत्या आजाद भारत के
लोकतंत्र-रक्षक की हत्या है और ऐसी हत्याओं से देश में सहभागी लोकतंत्र
की स्थापना की मुहिम को जबरदस्त झटका लगता है l उर्वशी ने कहा कि वे
पीड़ित परिवार के पुनर्वास और सुरक्षा के प्रति अत्यधिक चिंतित है और
क्योंकि सूबे की संवेदनहीन सरकार द्वारा पीड़ित परिवार की मांगे नहीं
मानी गयीं हैं और इस कारण पीड़ित परिवार असुरक्षा के साथ साथ गंभीर आर्थिक
समस्याओं से भी ग्रसित हो गया है अतः उनका संगठन पीड़ित परिवार द्वारा
लखनऊ में किये जा रहे अनिश्चितकालीन धरना - प्रदर्शन को अपना समर्थन तो
प्रदान कर ही रहा है साथ ही देश भर के सामाजिक संगठनों और समाजसेवियों को
इस मुहिम से जोड़ने के लिए भी प्रयत्न कर रहा है ।



उर्वशी ने बताया कि अब तक शिव राम पियारा देवी मेमोरियल समाज सेवा
संस्थान,सूचना का अधिकार कार्यकर्ता वेलफेयर एसोसिएशन,आम आदमी विकास
पार्टी,भागीदारी क्रांति दल, अखिल भारतीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति
कर्मचारी कल्याण संघ,जन जर्नलिस्ट एसोसियेशन,अखिल भारतीय युवा पत्रकार
संघ,आवाम वेलफेयर सोसाइटी समेत अनेकों सामाजिक संगठनों और सामाजिक
कार्यकर्ताओं ने दिवंगत गुरु प्रसाद के परिवार के इस धरने को अपना समर्थन
देने की घोषणा की है l


उर्वशी ने बताया कि इस अनिश्चितकालीन धरने के दौरान सामाजिक संगठनों की
ओर से सामाजिक कार्यकर्ता तनवीर अहमद सिद्दीकी को समन्वयक,सामाजिक
कार्यकर्ता संजय आजाद को सह-समन्वयक और सामाजिक कार्यकर्ता होमेंद्र
कुमार मिश्रा को मीडिया प्रभारी बनाया गया है l उर्वशी ने बताया कि इस
धरने के लिए मोबाइल संपर्क नंबर
9335011869,9335223692,9335062010,9721170532 और 8736099807 जारी किये गए
हैं l कार्यक्रम की अद्यतन जानकारी के लिए इन संपर्क नंबरों पर संपर्क
किया जा सकता है l गुरु प्रसाद के परिवार को न्याय दिलाने के लिए फेसबुक
पर Justice for slain RTI activist Guru Prasad नाम से एक ग्रुप भी बनाया
गया है l उर्वशी ने लोगों से वेबलिंक
https://web.facebook.com/groups/872347239545425/?ref=bookmarks ,
https://web.facebook.com/groups/justiceforguruprasad/ पर इस ग्रुप से
जुड़ने की अपील भी की है l इस ग्रुप का ई-मेल पता
justiceforguruprasad@groups.facebook.com है l

No comments:

Post a Comment