Thursday, 30 June 2016

यूपी : पत्नी का गुजारा भत्ता कम कराने हाई कोर्ट गया आई.ए.एस. भी मुख्य सचिव की रेस में.


विशेष समाचार का सार  ©yaishwaryaj: आबादी के हिसाब से देश का सबसे बड़ा सूबा उत्तर प्रदेश बाकई अजब-गजब है. यहाँ ऐसे भी भ्रष्ट आई.ए.एस. अधिकारी हैं जो सार्वजनिक मंचों पर महिला हितों के पुरोधा होने का दम भरते हैं पर जब बात अपनी पत्नी को गुजारा भत्ता देने की आती है तो निचली अदालत द्वारा तय किये गए 12000/- जैसी मामूली रकम के गुजारे भत्ते को भी कम कराने के लिए न केवल हाई कोर्ट जाते हैं अपितु हाई कोर्ट के जज को मैनेज करके साल 2013 में गुजारा भत्ता कम कराकर 8000/- पर नियत भी करा लेते हैं. और तो और अब इस आई.ए.एस. अधिकारी का नाम सूबे के नए मुख्य सचिव की रेस में भी बताया जा रहा है. 

To read full story, please click the link  http://upcpri.blogspot.in/2016/06/blog-post_30.html

No comments:

Post a Comment