Sunday, 26 February 2017

यूपी : बुक्कल नवाब, मुख्य सचिव के खिलाफ आपराधिक मामला लेकर अदालत जायेंगी RTI कार्यकत्री उर्वशी शर्मा l



लखनऊ / 26-02-17  
सपा एम.एल.सी. बुक्कल नवाब द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 54 बीघा जमीन का मुआवजा लेने और इस मामले के मास्टरमाइंड बुक्कल नवाब, राजस्व विभाग के और जिला प्रशासन के अधिकारियों को बचाने के आरोपी यूपी  के मुख्य सचिव राहुल भटनागर के आपराधिक कृत्यों की ऍफ़.आई.आर. लिख  विधिक कार्यवाही कराने के लिए लखनऊ की समाजसेविका और आरटीआई कार्यकत्री उर्वशी शर्मा कल लखनऊ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष आपराधिक वाद दायर करेंगी l

दरअसल मामला लखनऊ के जियामउ, जुगौली और भिकमामऊ गावों में अधिग्रहीत जमीनों के मुआवजे के वितरण में हुए फर्जीवाड़े से सम्बंधित है l साल 2015 में इन गाँवों की लगभग 13752 हेक्टेयर यानि 54 बीघा भूमि का अधिग्रहण के लिए चयन किया गया l बुक्कल नवाब ने शहरी निकाय की जमीनों को फर्जी दस्तावेजों के जरिये अपना बताकर मुआवजा लिया l अपने दावे के समर्थन में बुक्कल नवाब ने 1977 के जिस फैसले का जिक्र किया था दरअसल ऐसा कोई मामला कभी अदालत गया ही नहीं था l बुक्कल नवाब ने 2011 में भी इन जमीनों को लेकर  फर्जी दावा ठोंका था जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया था l

उर्वशी शर्मा ने बीते 17 फरवरी को इस मामले में विधान परिषद सदस्य बुक्कल नवाब,यूपी के मुख्य सचिव राहुल भटनागर, राजस्व अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ ऍफ़.आई.आर. दर्ज कराकर सभी अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराने के लिए 2 पेज की तहरीर लखनऊ के थाना हजरतगंज में थी l उर्वशी ने इस तहरीर के साथ 19 पेज के संलग्नक साक्ष्य के रूप में थानाध्यक्ष हजरतगंज को दिये थे  l जब हजरत के थानाध्यक्ष द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट नहीं लिखी गई तो उर्वशी ने लखनऊ की एस.एस.पी. को भी पत्र दिया पर लखनऊ की एस.एस.पी. मंजिल सैनी भी इस हाई प्रोफाइल मामले में ऍफ़.आई.आर. दर्ज कराने की हिम्मत नहीं जूता पाईं l

उर्वशी ने बताया कि इस मामले के अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराने के लिए  वे आने वाले सोमवार को यानि कल लखनऊ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष आपराधिक वाद दायर करेंगी l


उर्वशी ने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों के अनुसार  सूबे के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने बुक्कल नवाब द्वारा राजस्व अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को साथ मिलाकर सरकारी जमीन का मुआवजा लेने के लिए की गई जालसाजी को छुपाने की साजिश के तहत फर्जीबाड़ा कर एक झूंठा कूटरचित हलफनामा बनाया और बुक्कल नवाब,राजस्व अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को बचाने की साजिश के तहत इसे उच्च न्यायालय लखनऊ में असली की तरह प्रयोग करने का अपराध भी किया  l  उर्वशी ने बताया कि प्रकाशित समाचारों के अनुसार भटनागर फर्जी काम करने व अधीनस्थों को फंसाने में माहिर हैं और उन्होंने इस मामले में विशेष सचिवों को फंसाने के लिए फर्जीबाड़ा तो किया ही है साथ ही साथ  राहुल भटनागर ने एक कूटरचित हलफनामें के द्वारा असली दोषी अधिकारियों को बचाने और निर्दोषों को फंसाने की साजिश को अंजाम दिया है l

बकौल उर्वशी उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ द्वारा दिनांक बीते 02 फरवरी को पारित एक आदेश के अनुसार बुक्कल नवाब,राजस्व अधिकारियों,प्रशासनिक अधिकारियों और राहुल भटनागर के खिलाफ प्रथमदृष्टया आईपीसी की धारा 420,467,468,469,470,471, 34,166,167, 200, 203, 217, 218, 120B आदि के  संज्ञेय अपराध बनते हैं l उर्वशी के अनुसार बीते 07 फरवरी को राहुल भटनागर द्वारा उच्च न्यायालय में दिये गये हलफनामे से स्पष्ट है कि राहुल भटनागर ने तो अपने अपराध की स्वीकारोक्ति तक कर ली है l



Saturday, 25 February 2017

उर्वशी शर्मा ने चुनाव आयोग से की 5 राज्यों के विधान सभा चुनाव 2017 परिणाम ‘होली’ बाद घोषित करने की मांग l

 


Add star  

urvashi sharma

<rtimahilamanchup@gmail.com>
Sat, Feb 25, 2017 at 4:43 PM
To: nasimzaidi@eci.gov.in, akjoti@eci.gov.in, complaints@eci.gov.in, ceo_uttarpradesh@eci.gov.in, ceo_uttaranchal@eci.gov.in, ceo_punjab@eci.gov.in, ceo_manipur@eci.gov.in, ceo_goa@eci.gov.in
Cc: presidentofindia@rb.nic.in, vpindia@sansad.nic.in, pmosb@pmo.nic.in, supremecourt@hub.nic.in, supremecourt@nic.in, cj@allahabadhighcourt.in
सेवा में,
1-     
श्री नसीम जैदी
मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली l
nasimzaidi@eci.gov.in , complaints@eci.gov.in ,
2-     
श्री अंचल कुमार जोती
निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली l akjoti@eci.gov.in
3-     
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश l ceo_uttarpradesh@eci.gov.in
4-     
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तरांचल l ceo_uttaranchal@eci.gov.in
5-     
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंजाब  l ceo_punjab@eci.gov.in
6-     
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मणिपुर l ceo_manipur@eci.gov.in
7-     
मुख्य निर्वाचन अधिकारी गोवा l ceo_goa@eci.gov.in

संज्ञान लेकर यथेष्ट कार्यवाही करने के लिए प्रतिलिपि निम्नलिखित को प्रेषित :
1-     
महामहिम मा० श्री राष्ट्रपति , भारत सरकार , नई दिल्ली  l
presidentofindia@rb.nic.in
2-     
मा० श्री उप राष्ट्रपति , भारत सरकार , नई दिल्लीl vpindia@sansad.nic.in
3-     
मा० श्री प्रधान मंत्री ,भारत सरकार , नई दिल्ली  l pmosb@pmo.nic.in
4-     
माननीय मुख्य न्यायधीश, उच्चतम न्यायालय, , नई दिल्ली  l
supremecourt@hub.nic.in  supremecourt@nic.in
5-     
माननीय मुख्य न्यायधीश, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद  l cj@allahabadhighcourt.in

विषय : 5 राज्यों के  ‘विधान सभा  आम चुनाव 2017’ की मतगणना  11 मार्च
2017
को न कराकर होलीके बाद कराने के सम्बन्ध में l

महोदय,
मैं एक समाजसेविका और आरटीआई कार्यकत्री हूँ l मेरा यह पत्र 5 राज्यों (
उत्तर प्रदेश, उत्तराँचल, पंजाब, मणिपुर और गोवा ) के  विधान सभा 2017 आम
चुनावों की मतगणना 11 मार्च को न कराकर होलीके बाद की किसी तिथि में
कराने की मांग के सम्बन्ध में है l

जैसा कि आप भिज्ञ हैं कि इन 5 राज्यों में से पंजाब और गोवा में मतदान की
प्रक्रिया बीते 4 फरवरी को तथा उत्तराँचल में बीते 15 फरवरी को पूरी हो
चुकी है l मणिपुर में आगामी 4 8 मार्च को मतदान होना है l उत्तर प्रदेश
में चुनावों के 4 फेज पूरे हो चुके हैं और 4 फेज अवशेष हैं जिनमें आगामी
27
फरवरी, 4 मार्च व 8 मार्च को मतदान होना है l इन सभी 5 राज्यों में
मतों की गिनती आगामी 11 मार्च को होना प्रस्तावित है और इसी दिन इन 5
राज्यों में हुए निर्वाचन के परिणाम घोषित हो जायेंगे l

इस सम्बन्ध में आपका ध्यान आकृष्ट करते हुए अवगत कराना है कि उत्तर भारत
का एक मुख्य त्यौहार होलीका होलिका दहन आगामी 12 मार्च को है और इससे
अगले दिन यानि कि आगामी 13 मार्च को प्रतिपदा के दिन लोग रंगों के इस
त्यौहार को मनाएंगे l रंगों का यह त्यौहार आपसी रंजिश निकालने के लिए भी
जाना जाता है l प्रायः लोग रंगों के पीछे छुपे चेहरों, होली के हुडदंग और
शोर-शराबे के बीच अपनी व्यक्तिगत खुन्नसें निकालने के लिए आपराधिक
वारदातें भी कर देते हैं l

क्योंकि इन 5 राज्यों के निर्वाचन 2017 के परिणाम होली से ठीक 1 दिन पहले
यानि कि आगामी 11 मार्च को घोषित होंगे अतः मुझे इस बात की प्रबल आशंका
है इस बार की होली पर 1 दिन पूर्व  घोषित हुए परिणामों की बजह से चुनावों
की खुन्नस निकालने के लिए की गई आपराधिक वारदातों की संख्या में बेतहाशा
वृद्धि हो सकती है l

महोदय मेरी इस बात से सहमत होंगे कि मानव जीवन अमूल्य है और यदि चुनावों
के परिणामों के होली से ठीक 1 दिन पूर्व घोषित होने की बजह से यदि इन 5
राज्यों में किसी भी व्यक्ति के साथ कोई आपराधिक वारदात घटित हो जाती है
तो इसकी भरपाई किसी भी प्रकार नहीं हो सकती है  l होली की तिथि तो नियत
है किन्तु चुनाव-परिणामों की घोषणा की तिथि को प्रशासनिक आदेश जारी करके
आराम से आगे बढ़ाया जा सकता है l

अतः आपसे अनुरोध है कि इस पत्र में व्यक्त मेरी भावनाओं और मानव जीवन के
मूल्य को दिल से समझते हुए इन सभी 5 राज्यों ( उत्तर प्रदेश, उत्तराँचल,
पंजाब, मणिपुर और गोवा ) में मतों की गिनती के लिए आगामी 11 मार्च
की घोषित तिथि को रद्द करते हुए होली के बाद की किसी तिथि में मतों की
गिनती कराने संबंधी आदेश निर्गत करने की कृपा करें ताकि निर्वाचन 2017 के
परिणामों की बजह से चुनावों की खुन्नस निकालने के लिए आतुर असामाजिक तत्व
होली की आड़ लेकर कोई आपराधिक वारदात न कर सकें l

पत्र का सम्यक संज्ञान लेकर यथेष्ट कार्यवाही करने की कृपा करें l

सादर प्रेषित l

दिनांक : 25-02-17

भवदीया,


(
उर्वशी शर्मा )
समाजसेविका एवं आरटीआई एक्टिविस्ट
102,
नारायण टावर, ऍफ़ ब्लाक ईदगाह के सामने
राजाजीपुरम, लखनऊ,उत्तर प्रदेश,भारत, पिन कोड - 226017
मोबाइल : 8081898081  ई-मेल rtimahilamanchup@gmail.com


--
Urvashi Sharma
Social Activist
102,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513

Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption   9455553838


http://upcpri.blogspot.in/


Monday, 20 February 2017

लखनऊ : समाचार पत्र कूटचक्र के सम्पादक महेंद्र अग्रवाल और चार्टर्ड अकाउंटेंट आलोक श्रीवास्तव पर जालसाजी का मुकद्दमा l


समाजसेविका उर्वशी शर्मा द्वारा जरिये अधिवक्ता त्रिभुवन कुमार गुप्ता CRPC की धारा 156 (3) में दर्ज कराये आपराधिक परिवाद को स्वीकार कर CJM लखनऊ ने थाना हजरतगंज से आख्या तलब कर  27 फरवरी को नियत की अगली सुनवाई l  


लखनऊ / 20-02-17  
भारत के समाचारपत्रों के पंजीयक के कार्यालय की वेबसाइट के अनुसार देश में हिंदी भाषा के समाचार पत्र-पत्रिकाओं के अनेकों टाइटल पंजीकृत हैं l जहाँ एक तरफ सामाजिक सरोकारों से अपना जुड़ाव रखने वाले सुधी पत्रकार इनमें से अधिकाँश समाचार पत्र-पत्रिकाओं को देश की जनता की आवाज बनाकर लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कहलाने के अपने नाम को सार्थक करने की पुरजोर कोशिश में शिद्दत से लगे हुए हैं और पत्रकारिता के क्षेत्र में शुचिता बनाए रखने के लिए जबरदस्त जद्दोजहत कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कुछ ‘भेंड़ की खाल में छुपे भेड़ियों’ ने फर्जी  समाचार पत्र-पत्रिकाओं के नाम पर सरकारी और प्राइवेट विज्ञापन लेने और पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमैलिंग करने जैसे अनेकों  गोरखधन्धे और गैरकानूनी काम फैलाकर पत्रकारिता के क्षेत्र को भी बदनामी के दलदल में घसीटने का काम शुरू कर दिया है l  अब लखनऊ की समाजसेविका और आरटीआई कार्यकत्री  उर्वशी शर्मा ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है जिसने तथाकथित पत्रकारों द्वारा फर्जी अखबारों को खड़ा करके इन अखबारों के माध्यम से अपराध किये जाने का खुलासा करने के साथ-साथ भारत के समाचारपत्रों के पंजीयक द्वारा समाचार पत्र-पत्रिकाओं का पंजीकरण करने और भारत सरकार के विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय द्वारा समाचार पत्र-पत्रिकाओं को विज्ञापन आबंटित करने की प्रणाली की ईमानदारी पर प्रश्नचिन्ह लगाकर इन संस्थाओं को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है l

मामला कथित रूप से सोनभद्र से प्रकाशित होने वाले हिंदी साप्ताहिक अखबार कूटचक्र का है जिस के फर्जी होने की बात एक पुलिस जांच से सामने आई है l बताते चलें कि लखनऊ का रहने वाला  महेंद्र अग्रवाल कथित रूप से इस अखबार का पब्लिशर,प्रिंटर,एडिटर और ओनर बताया जाता है l



उर्वशी के अधिवक्ता त्रिभुवन कुमार गुप्ता ने बताया कि आज उन्होंने समाजसेविका उर्वशी शर्मा का CRPC की धारा 156 (3) का मुकद्दमा लखनऊ की  सी.जे.एम. संध्या श्रीवास्तव के न्यायालय में पेश किया जिसे स्वीकार करते हुए CJM ने लखनऊ के थाना हजरतगंज  से आख्या तलब की है और मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी को नियत की है l त्रिभुवन कुमार गुप्ता ने बताया कि उर्वशी द्वारा पेश परिवाद में समाचार पत्र कूटचक्र के सम्पादक महेंद्र अग्रवाल और चार्टर्ड अकाउंटेंट आलोक श्रीवास्तव को भारतीय दंड संहिता ( IPC ) की धारा 420,467,468,469,470,471, 383  का अभियुक्त बनाया गया है l

बकौल उर्वशी जब उनकी जानकारी में आया कि कूटचक्र समाचार पत्र एक पूरी तरह फर्जी और जेबी अखबार है जिसकी मात्र फाइल कॉपी लखनऊ के रहने वाले महेंद्र अग्रवाल द्वारा लखनऊ में ही छाप ली जाती है और महेंद्र अग्रवाल द्वारा कूटरचित प्रपत्र बनाकर सोनभद्र के फर्जी पते पर इस अखबार का पंजीकरण कराया गया है और और चार्टर्ड अकाउंटेंट आलोक श्रीवास्तव को साथ मिलाकर फर्जी प्रिंटिंग प्रेस से इसका बड़ी संख्या में छपना दिखाकर सरकारी विज्ञापन लेकर केंद्र और राज्य सरकार के साथ धोखाधड़ी तो की ही जा रही है साथ ही साथ  लोगों को ब्लैकमेल करने का अपराध  भी किया जा रहा है तो उन्होंने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा दी l बकौल उर्वशी उनकी शिकायत पर सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक ने अनपरा थाने द्वारा जो स्थलीय जांच कराई है उसमें यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि सोनभद्र जिले में न तो कूटचक्र नाम के किसी अखबार का कोई कार्यालय है, न प्रिंटिंग प्रेस है, न इस अखबार की कोई छपाई होती है और स्थानीय मीडिया को भी ऐसे किसी भी समाचारपत्र की कोई जानकारी नहीं है l

त्रिभुवन ने बताया कि उनकी मुवक्किला उर्वशी ने बीते 29 जनवरी को लखनऊ के थाना हजरतगंज  के थानाध्यक्ष को एक तहरीर देकर महेंद्र अग्रवाल और आलोक श्रीवास्तव के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट ( FIR ) दर्ज करने का अनुरोध किया था  और थाना हजरतगंज  के थानाध्यक्ष द्वारा FIR दर्ज न करने पर को लखनऊ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी गुहार लगाईं थी l बकौल त्रिभुवन जब लखनऊ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी भी अभियुक्तों  के खिलाफ कार्यवाही करने से कन्नी काटती रहीं तो समाजसेविका उर्वशी ने अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराने के लिए अब न्यायालय की शरण  ली है l

त्रिभुवन कुमार गुप्ता ने बताया कि उर्वशी की तरफ से पेश किये गये आज के मुकद्दमे में थाना अनपरा की रिपोर्ट, कूटचक्र के पंजीकरण और इस अखवार द्वारा केंद्र और राज्य सरकार से विज्ञापन लेने के अभिलेखों को  महेंद्र अग्रवाल और आलोक श्रीवास्तव द्वारा कारित किये गये अपराध के साक्ष्य के तौर पर न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत किया गया है l पुलिस जांच में फर्जी निकले इस अखबार का सर्कुलेशन 25500 दिखाकर इस फर्जी अखबार के लिए भारत सरकार के विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय से वित्तीय वर्ष 2015-16 में 3708Rs. के और वित्तीय वर्ष 2016-17 में अब तक 7270Rs. के विज्ञापन के साथ यूपी सरकार से भी हज़ारों के विज्ञापन लेकर सरकारों के साथ वित्तीय धोखाधड़ी की गई है l



उर्वशी का आरोप है कि महेंद्र अग्रवाल ने इस फर्जी अखबार कूटचक्र के नाम पर सरकारी और निजी क्षेत्र की कंपनियों, प्रतिष्ठानों आदि को ब्लैकमेल कर अपने इस अखबार के लिए विज्ञापन लेने के नाम पर धनउगाही की है और ब्लैकमेलिंग के पैसों से इस शातिर न केवल लखनऊ के हजरतगंज जैसे पॉश इलाके में आवास बना रखा है अपितु गोमती पार नए लखनऊ की कई कॉलोनियों में फ्लैट भी ले रखे हैं जिनकी जांच आवश्यक थी और इसीलिये वे जालसाजी से फर्जी अखबार निकलकर सरकारी खजाने में सेंधमारी करने के इस आपराधिक मामले को अब न्यायालय ले आईं हैं l 

Wednesday, 15 February 2017

लखनऊ में कैंडल मार्च निकाल की वोट डालने की अपील l



लखनऊ/15-02-17

आज विभिन्न पत्रकार संगठनों, सामाजिक संगठनों, अधिवक्ताओं और समाजसेवियों के साथ-साथ युवा और तरुण छात्रों न लखनऊ के जिलाधिकारी आवास से हजरतगंज जी.पी.. स्थित महात्मा गांधी पार्क तक कैंडल मार्च निकालकर मतदाताओं से आने वाले 19 फरवरी को लखनऊ में होने वाले चुनावों में शत-प्रतिशत वोटिंग करने की अपील की l इस कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ से प्रकाशित होने वाले दैनिक एवं साप्ताहिक राष्ट्रीय समाचार-पत्र लखनऊ का अभिमानऔर आजमगढ़ से प्रकाशित होने वाले देवल दैनिक राष्ट्रीय समाचार पत्र के संयुक्त तत्वावधान में पिछले 1 महीने से चल रहे  मतदाता जागरूकता अभियान 2017 के तहत किया गया l

देश में आरटीआई गर्ल के नाम से प्रसिद्द ऐश्वर्या पाराशर ने हालिया समय के प्रसिद्द बॉलीवुड आइटम सॉंग ‘लैला ओ लैला’ की तर्ज पर लिखे अपने गाने “ वोटर ओ वोटर वोटर, चला गया विंटर; न बैठ घुस के घर में; 19 को आ बाहरl” गाकर बरबस ही पूरे हजरतगंज का ध्यान इस कैंडल मार्च की तरफ खींच लिया l ऐश्वर्या ने यह गाना यूट्यूब लिंक https://youtu.be/h_NyAAAzibo पर भी अपलोड किया है l   

“बाकी काम छोड़ दो,19 को पहले वोट दोlवोट के लिए समय निकालो,कतई न इसको अब तुम टालो l तुम्हीं प्रदेश के भाग्य विधाता,बूथ पर पंहुचो हे मतदाता lलोकतंत्र का है अनुष्ठान,जरूर-जरूर करें मतदान l समझदार की यह पहचान,शरीर पे हो वोट देने का निशान l मेरा वोट मेरा भविष्य, मेरा भविष्य मेरा वोट l” कैंडल मार्च के प्रतिभागी जन हाथों में जलती मोमबत्ती लिए ये नारे लगाते हुए हजरतगंज से निकल रहे थे तो क्या राह चलते लोग और क्या दुकानदार, सभी का ध्यान बरबस ही इस march की और आकृष्ट हो रहा था l मार्च के साथ चल रहे स्वयंसेवियों ने जगह जगह लोगों से बातचीत कर उन्हें वोट का महत्व बताते हुए उन्हें आने वाले 19 फरवरी को वोट देने की शपथ भी दिलाई l

कार्यक्रम में जन जर्नलिस्ट एसोसिएशन,वतन की हिफाज़त (समाचार पत्र) ,न्यूज़ पर मिनट(समाचार पत्र),समाधान समाचार,आल india जर्नलिस्ट एसोसिएशन,सूचना का अधिकार बचाओ अभियान,सूचना का अधिकार कार्यकर्ता वेलफेयर एसोसिएशन,राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फ़ोर्स ट्रस्ट, एस.आर.पी,डी. मेमोरियल समाज सेवा संस्थान,आफत और राहत (समाचार पत्र) लक्ष्मणपुरी टाइम्स (समाचार पत्र)  संस्थानों ने इस कार्यक्रम के सहयोगियों के रूप में शिरकत की l 

कार्यक्रम के अंत में लखनऊ का अभिमान समाचार पत्र के सम्पादक सफीर सिद्दीकी ने लखनऊ के प्रशासन,पुलिस और कार्यक्रम के प्रतिभागियों को जनता को अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने के लिए प्रेरित करने के उनके  अभियान का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए  सभी से 19 फरवरी को स्वयं मतदान करने और अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की l

-----------------------------------------------------------------------
ऐश्वर्या पाराशर लिखित वोट सॉंग : प्रकाशनार्थ

वोटर ओ वोटर वोटर, चला गया विंटर;
ना बैठ घुस के घर में,19 को आ बाहर l

लोकतंत्र का ये, मेला लगा है;
ऐसे में क्यों घर पे अकेला पड़ा है ?

पोल डेट याद रखना...हाँ ,आई.डी.-पर्ची साथ रखना..हाँ ;
पोल बूथ पे जा के, बटन है दबाना...हाँ हाँ  l

वोटर ओ.........................

वोट डालने को, जो न तू जाएगा;
अगले पोल तक सिस्टम, तुझे रुलाएगा l

आजा पहल कर...आ आ, साथी संग टहल कर ...आ आ;
पोल बूथ पे जाके , सिस्टम है बचाना... हाँ हाँ l 

वोटर ओ.........................
©Aishwarya Parashar