Thursday, 11 January 2018

RTI गर्ल ऐश्वर्या पाराशर की गोमती से गंगा को मिलाने की मांग : परियोजना बनाने को UP CM योगी को लिखा पत्र l



Lucknow/11-01-2018…………समाचार लेखिका - उर्वशी शर्मा  ( स्वतंत्र पत्रकार )...........Exclusive News by YAISHWARYAJ ©yaishwaryaj
हिन्दू आस्था के जीवित कारकों में गंगा का स्थान सर्वोपरि है l आबादी के हिसाब से देश का सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश से होकर जो नदियाँ बहती हैं उनमें गंगा के साथ-साथ गोमती भी एक प्रमुख नदी है l राजधानी लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल की राजाजीपुरम शाखा की कक्षा 11 की जीव विज्ञान की 15 वर्षीय छात्रा और देश भर में आरटीआई गर्ल के नाम से जानी जाने वाली ऐश्वर्या पाराशर ने हिन्दू आस्था का वास्ता देते हुए आज सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर गोमती नदी के उद्गम के आस-पास गंगा नदी की एक धार को मिलाने के लिए ‘गंगा गोमती लिंक परियोजना शुरू करने की मांग उठा दी है l

बताते चलें कि 8 साल की नन्हीं सी उम्र से आरटीआई के सफल प्रयोग करने के चलते ही ऐश्वर्या देश भर में आरटीआई गर्ल के नाम से जानी जाती हैं l देश को सूखे और बाढ़ से निजात दिलाने के लिए नदी जोड़ो योजना के विचार को सरकारी रूप से पहचान देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई और इस योजना के लिए केंद्र की वर्तमान नरेंद्र मोदी सरकार  द्वारा 5 लाख करोड़ रुपयों का प्राविधान करने की बात अपने पत्र में कहते हुए ऐश्वर्या ने योगी से गुहार लगाई है कि वे मध्य प्रदेश सरकार की ‘नर्मदा क्षिप्रा सिंहस्थ लिंक परियोजना’ की तर्ज पर ‘गंगा गोमती लिंक परियोजना’ बनाकर गोमती नदी के उद्गम यूपी के माधो टांडा स्थित गोमत ताल के आस-पास गंगा नदी की एक धार को गोमती से  मिलाने के लिए काम शुरू करें l 


आरटीआई के माध्यम से पर्यावरण से जुड़े मुद्दे प्रमुखता से उठाने वाली 15 वर्षीय इस जागरूक छात्रा ने अपने पत्र में योगी को हिन्दू आस्था का वास्ता देते हुए लिखा है कि यदि योगी गंगा को गोमती से मिला देते हैं तो गोमती किनारे बसे लखीमपुर खीरी,सीतापुर,हरदोई,लखनऊ,सुल्तानपुर,जौनपुर आदि जिलों के करोड़ों लोग गंगा नदी के दर्शन अपने जिले में ही कर अपने धार्मिक क्रियाकलापों के लिए सुदूर जिलों तक आने-जाने की जद्दोजहत से बच सकेंगे l

बायो टेक्नोलॉजी में विशेष रूचि रखने वाली ऐश्वर्या पाराशर ने बताया कि उन्हें विश्वास है कि उसके योगी अंकल उसके प्रपोजल पर कार्यवाही करके केंद्र सरकार से बात करके प्रदेशवासियों को ‘गंगा गोमती लिंक परियोजना’ का तोहफा अवश्य देंगे l
News written by freelance journalist Urvashi Sharma  
Exclusive News by YAISHWARYAJ ©yaishwaryaj

No comments:

Post a Comment