Thursday 5 April, 2018

UP:बिहार के RTI कार्यकर्ता की हत्या से उद्देलित एक्टिविस्टों ने श्रद्धांजली देकर उठाया सुरक्षा का मुद्दा l


लखनऊ/05-04-2018 ..............

यूपी से सटे सूबे बिहार की इनायतनगर पंचायत समिति सदस्य सावित्री देवी के पुत्र और आरटीआई कार्यकर्ता जयंत कुमार उर्फ हैप्पी की हत्या से देश के आरटीआई कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को मुद्दा बनाकर लम्बे समय से  एक्टिविस्ट्स के लिए एक स्पष्ट सुरक्षा नीति बनाने की लड़ाई लड़ रहे संगठनों को एक बार फिर उद्देलित कर सड़क पर ला दिया है l  बिहार के सफेदपोशों के खिलाफ अभियान चलाने वाले सक्रिय आरटीआई कार्यकर्ता हैप्पी की हत्या  की बात  सामने आते ही राजधानी स्थित सामाजिक संगठन ‘येश्वर्याज’ की संस्थापिका उर्वशी शर्मा ने आज रेजीडेंसी परिसर में दर्जनों आरटीआई एक्टिविस्टों के साथ शहीद आरटीआई कार्यकर्ता की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया l 

श्रद्धांजली  सभा के बाद  ‘येश्वर्याज’ संस्था की और से आरटीआई कार्यकर्ताओं को सुरक्षा देने के मामले में प्रभावी कदम उठाने संबंधी एक मांगपत्र को संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित कर भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को प्रेषित किया गया l


आरटीआई कार्यकर्ताओं को आजाद भारत के ‘लोकतंत्र रक्षक सेनानी’ बताते हुए उर्वशी ने बताया कि उनके संगठन ने प्रमुख रूप से आरटीआई कार्यकर्ताओं को सरकारी तौर पर एक्टिविस्ट की मान्यता देने, प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक आरटीआई क्लब बनाकर नागरिक सुरक्षा संगठन की भांति एक आरटीआई तंत्र सरकारी तौर पर विकसित करने और आरटीआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराध करने वालों पर अपराध की  धाराओं के अतिरिक्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की धाराएं लगाना अनिवार्य किये जाने के कानूनी प्राविधान करने की मांग अपने ज्ञापन में उठाई हैं l


No comments:

Post a Comment