Sunday 15 July, 2018

‘सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन’के कार्यक्रम में देश भर से आये मूर्धन्य आरटीआई एक्टिविस्ट सूचना आयुक्त के हाथों प्रेस क्लब में हुए सम्मानित : आरटीआई एक्टिविस्टों की असुरक्षा पर जताई चिंता और उठाई एक्टिविस्टों की सुरक्षा को कानून बनाने की मांग l


































































































































































































लखनऊ/14-07-2018  .....................
लखनऊ के प्रेस क्लब के खचाखच भरे हाल में आज ‘सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन’ नामक पंजीकृत संस्था द्वारा  सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 पर आयोजित संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश के पूर्व सूचना आयुक्त ज्ञान प्रकाश मौर्या, पूर्व एडीजे और उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता चन्द्र भूषण पाण्डेय और लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव  ने  देश भर से आये हुए नामचीन आरटीआई एक्टिविस्टों को सम्मानित करते हुए उनके द्वारा किये गए लोकहित के कार्यों की मुक्त कंठ से भूरि-भूरि प्रशंसा की और उनको भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित भी किया l आयोजक संस्था की संरक्षिका और वरिष्ठ समाजसेविका उर्वशी शर्मा,संस्था के राष्ट्रीय सचिव और मान्यता प्राप्त पत्रकार  तनवीर अहमद सिद्दीकी तथा  संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अधिवक्ता अशोक कुमार शुक्ला ने भी कार्यक्रम में मंच साझा किया और कार्यक्रम में आये समाजसेवियों को सम्मानित कर उनकी हौसला आफजाई की l नामचीन मानवाधिकार कार्यकर्ता,आरटीआई कंसलटेंट और इंजीनियर संजय शर्मा ने मंच सञ्चालन किया l

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन दिल्ली के आरटीआई प्रकोष्ठ संयोजक गोपाल प्रसाद;  छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई की  प्रजा सेवा समिति के पधाधिकारी के. राजू,  जे. डी. खान, दीपक कुमार और बी रवि ; छत्तीसगढ़ राज्य के जिला रायपुर के अनिल कुमार अग्रवाल, छत्तीसगढ़ राज्य के जिला राजनांदगांव के नेहरु दुतकामंडी ; छत्तीसगढ़  राज्य के जिला कोरिया  के राजकुमार मिश्रा ;जोधपुर से राजस्थान हाईकोर्ट के अधिवक्ता एवं आरटीआई विशेषज्ञ रज़ाक के. हैदर व सरवर खान  और उत्तराखंड के ऋषिकेश के विनोद कुमार जैन, हरिद्वार के योगेन्द्र सैनी को सम्मानित किया गया l



 

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सत्यपाल ; बलिया के ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी व सुरेन्द्र सिंह; भदोही के उमा शंकर मौर्या;कुशीनगर के वीरेन्द्र मणि त्रिपाठी,इलाहाबाद के लाल जी शर्मा,धीरेन्द्र प्रताप सिंह,फर्रुखाबाद के कैलाश चन्द्र सैनी; कानपुर के के. वी. एल. श्रीवास्तव;बांदा से  वर्षा भारतीय व  प्रमोद आज़ाद; जौनपुर के अनुपम कुमार सिंह;गोंडा के कमलेश कुमार त्रिपाठी;देवरिया के मनीष कुमार मिश्र;संभल के साद उस्मानी,नूर रजा,मुनव्वर हुसैन ,मोहम्मद शकील व शफीक अशफाकी;महाराजगंज के अनिल कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता व विनय कुमार पाण्डेय; हाथरस के देवेन्द्र कुमार गुप्ता व अशोक कुमार शर्मा  और गाजीपुर के हिदायतुल्ला अंसारी को भी सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया l  



इसके अतिरिक्त सम्मान पाने वालों में लखनऊ से तहरीर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश  पाण्डेय, वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की डा. रूबी राज सिन्हा व  इंजीनियर प्रशांत सिन्हा , पत्रकार    ज्ञानेंद्र,रिजवान बेग,   प्रशांत तिवारी, श्रीमती माना सिंह,शिशिर अवस्थी प्रमुख रूप से शामिल रहे l  

कार्यक्रम में आरटीआई एक्ट की दशा और दिशा पर खुलकर चर्चा हुई l  वक्ताओं ने आरटीआई एक्टिविस्टों पर हो रहे हमलों पर चिंता व्यक्त करते हुए ‘सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन’ के राष्ट्रीय  अध्यक्ष और अधिवक्ता अशोक कुमार शुक्ला का आवाहन किया कि वे जनांदोलन के साथ-साथ संसद से लेकर न्यायालय तक का दरवाजा खटखटाकर आरटीआई एक्टिविस्टों को सुरक्षा देने के मुद्दे पर कानून बनवाने की  दिशा में रणनीति बनाकर काम करें और इस कार्य में उनको हर संभव मदद देने का वचन भी दिया l कार्यक्रम में आरटीआई एक्ट और यूपी आरटीआई नियमावली का निःशुल्क वितरण भी किया गया l कार्यक्रम के अंत में अशोक कुमार शुक्ला ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के संपन्न होने की विधिवत घोषणा की l


No comments:

Post a Comment