Monday, 27 August 2012

ऐश्वर्या, देवी व अंजना का सम्मान : पुरवइया के कार्यक्रम में दिखे कई रंग

ऐश्वर्या, देवी व अंजना का सम्मान

http://www.rashtriyasahara.com/newsview.aspx?eddate=8/27/2012 12:00:00
AM&pageno=5&edition=10&prntid=89498&bxid=152738953&pgno=5

पुरवइया के कार्यक्रम में दिखे कई रंग

http://www.rashtriyasahara.com/bigwin.aspx?url=EpaperImages//2782012//0025113FAD09278201215280859-large.jpg&eddate=8/27/2012
12:00:00 AM&pageno=5&edition=10&prntid=89498&bxid=152825484&pgno=5

लखनऊ (एसएनबी)। सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था पुरवइया के समारोह में
विभिन्न क्षेत्र के लोगों का सम्मान रविवार को किया गया। विश्वेश्वरैया
सभागार में मुख्य अतिथि व बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चौधरी व
समाजसेविका श्रीमती आराधना मिश्रा ने बेबी ऐश्वर्या शर्मा (आरटीआई
कार्यकर्ता), भोजपुरी गायिका देवी व भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अंजना सिंह
को सम्मानित किया। सभी को स्मृति चिह्न, शाल व आदि प्रदान किया गया।
सम्मानित कलाकारों में आरटीआई कार्यकर्ता बेबी ऐश्वर्या ने कहा कि जब वह
मात्र 9 साल की थी तो पहली बार आरटीआई के तहत सूचना मांगी थी। सूचना यह
थी कि स्कूल के बगल में कूड़ा घर था और जब सूचना मांगी तो वहां लाइब्रेरी
बनवा दी गयी। इसके बाद महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता और हाकी राष्ट्रीय
खेल है कि नहीं तो सूचना मिली कि नहीं। उसने कहा कि जब वह छोटी बच्ची
होकर इतनी सूचनाएं मांग सकती है तो आप लोग चाहे तो सरकार को जवाबदेह बना
सकते हैं। गायिका देवी ने कहा कि वह देश-विदेश में भी कार्यक्रम कर चुकी
हैं लेकिन लखनऊ में बहुत ही कम कार्यक्रम करने का मौका मिला। बता दें कि
एक दूरदर्शन के कार्यक्रम में वह अन्य कलाकारों के साथ गन्ना संस्थान में
कार्यक्रम करने आयी थीं, लेकिन उनका कार्यक्रम लोगों को प्रभावित न कर
सका। इस कारण दो गीत भी वह नहीं सुना पायी और चलीं गयीं। शायद इसी बात का
उनको मलाल है और वह यहां कार्यक्रम करने को लेकर उत्साहित हैं। वे
'अगुंरी में डसलै बिया नगिनिया' के साथ अन्य चर्चित गीत सुनाकर सभी को
प्रभावित करने में कामयाब रही। इससे पूर्व मनोज तिवारी जूनियर ने ईश्वर
की स्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद जया शुक्ला व अन्य
लोक गायिकाओं ने अपनी आवाज से कार्यक्रम को सार्थक किया। दूसरी तरफ
राजेन्द्र विश्वकर्मा ने अपने हंसगुल्लों को सुनाकर सभी को लोटपोट किया।
कार्यक्रम संयोजक अंजनी कुमार उपाध्याय ने सभी का आभार जताया।

----------------------------------------------------------
amarujala 270812 lucknow page 20

http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20120827a_020163010&ileft=522&itop=508&zoomRatio=186&AN=20120827a_020163010

http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20120827a_020163010&ileft=522&itop=508&zoomRatio=186&AN=20120827a_020163010

----------------------------------------------------------
shreetimes 270812 lucknow page 07

http://www.shritimes.com/

मैय्या तेरा कन्हैया... ने दर्शकों का मन मोहा
लखनऊ। पुरवइया देवी गीत, कजरी, सोहर गायन, रंगारंग सांस्कृतिक संध्या एवं
समान समारोह २०१२ आज विश्वसरैया प्रेक्षागृह लोक निर्माण विभाग हजरतगंज
में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुय
अतिथि के रूप में बाल विकास पुष्टाहार एवं बेसिक शिक्षा उार प्रदेश राम
गोविन्द चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि में मुय अभियन्ता लो निर्माण विभाग इं
कृष्ण कुमार, पूर्वोार रेलवे मण्डल रेल प्रबन्धक विनोद कुमार यादव,अंजन
टी वी सी ई ओ मंजीत हंस,फिल्म निर्माता एवं समाज सेवी राजेश कुमार
जुायसवाल, गाजीपुर विधायक विजय मिश्रा,खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड मुय
कार्यपालक अधिकारी रमेश चन्द्र मिश्रा, विशेष सचिव वन लाल जी राय, प्रमुय
समाजसेवी कैह्रश्वटल सुहैल अहमद, पूर्व विधायक भगवान पाठक आदि लोग
उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरूवात मुय अतिथि बाल विकास पुष्टाहार एवं
बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चौधरी ने दीप प्रज्जविलत करके की गई। जन
सूचना अधिकारी के क्षेत्र में उपलधि हेतु पुरवइया बाल प्रतिभा समान २०१२
के अन्तर्गत बेबी ऐश्वर्या शर्मा,भोजपुरी लोक गायन के क्षेत्र में देवी
,पुरवइया अभिनय कला समान में अंजना सिंह, पुरवइया कार्यकताã समान में
सक्रिय कार्यकताã सी बी सिंह, मनीष सिंह, अनिल कुमार, सुरेन्द्र गिरी,
धन्न्जय प्रताप सिंह को अंगवस्त्रय,स्मृतिचिन्ह, श्री फल एंव पॉच हजार
रूपये के साथ समानित किया गया। इस अवसर पर अुनकृति लाटर चैलेन्च कलाकार
राजेन्द्र विश्वकर्मा ने रेल बजट को लेकर व रेल मंत्री पर मिमिरकी करके
श्रोताओं को खूब हंसाया। वही पाश्र्व गायिका देवी ने कजरी सावन आया रे गा
कर दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। वही लोक गायिका जया शुला ने अपनी
मुधर आवाज से जैसे ही सोहर मैय्या तेरा कन्हैया गीत सुनाया वैसे ही
दर्शको की तालियों से परिसर गूॅज उठा। इस अवसर में लोक गायिका संजोली
पाण्डेय, जया शुला, विभा जायसवाल, राघवेन्द्र सिंह, प्रेम एंव साथी ने
अपनी मनमोहक आवाज का जादू बिखेरा। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन
अध्यक्ष अंजनी कुमार उपाध्याय ने किया। वही सह संयोजक हरिकेश निषाद, ओम
प्रकाश वर्मा, मनीष सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति
मंत्री अरूणा कोरी ने की। वही उद्घाटन प्रमुख समाज सेवी आराधना मिश्रा ने
किया। इस अवसर पर रवि शंकर शुला, रंजीत सिंह, वीरेन्द्र सिंह, संदीप
मौर्या, विनीत पाण्डेय, सतीश कुमार, पंकज जालान, परमहंस, डॉ संमन दुबे,
रामकेवल शर्मा, बृजराज,रमाशंकर, अनिल कुमार आदि लोग उपस्थित हुए
----------------------------------------------------------

dailynewsactivist 270812 page 6 lucknow

http://www.dailynewsactivist.com/Details.aspx?id=20700&boxid=28505538&eddate=8/27/2012

एक मंच पर बिखरे प्रतिभा के विविध रंग

लखनऊ (डीएनएन)। देवीगीत, कजरी और सोहर से सजी शाम के साथ बाल प्रतिभा
सम्मान का गवाह बना विशवसरैया प्रेक्षागृह। लोक कला एवं संस्कृति को
समर्पित संस्था पुरवइया द्वारा आयोजित संस्कृति संध्या एवं बाल प्रतिभा
सम्मान वर्ष 2012 में नृत्य, गायन और प्रतिभा के विविध रंग बिखरे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के बाल विकास पुष्टाहार एवं बेसिक
शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने इस अवसर पर जन सूचना अधिकार के
क्षेत्र में ख्याति अर्जित करने वाली राजधानी की बेबी ऐश्वर्या शर्मा को
बाल प्रतिभा सम्मान, भोजपुरी लोक गायन क्षेत्र से सुश्री देवी एवं
भोजपुरी फिल्मों में अभिनय क्षेत्र में सफलता का परचम लहराने वाली सुश्री
अंजना सिंह को सम्मानित किया।

इस अवसर पर पुरवइया कार्यकर्ता सम्मान में सक्रिय कार्यकर्ताओं सीबी
सिंह, मनीष सिंह गुरुभाई, अनिल कुमार, सुरेन्द्र गिरी और धर्मेन्द्र
प्रताप सिंह को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति
मंत्री अरुणा कोरी, विशिष्ट अतिथियों में फिल्म निर्माता एवं समाजसेवी
रोजेश जायसवाल, विधायक विजय मिश्रा, आईएएस अधिकारी रमेश चंद्र मिश्रा,
पीसीएस अधिकारी लालजी राय समेत सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद थे। सममान
समारोह के बाद लोक गायिका जया शुक्ला, देवी, संजोली पांडेय, लोक
नृत्यांगना विभा जायसवाल, लाफ्टर चैलेंज कलाकार राजेन्द्र विश्वकर्माआदि
ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।


__._,_.___

No comments:

Post a Comment