Sunday 18 November, 2012

माया राज में 14 गुना ज्यादा तेजी से निपटते थे मामले•आरटीआई ने खोला मुख्यमंत्री संदर्भों के विभागों में निपटारे की ढिलाई का राज

माया राज में 14 गुना ज्यादा तेजी से निपटते थे मामले•आरटीआई ने खोला
मुख्यमंत्री संदर्भों के विभागों में निपटारे की ढिलाई का राज

http://upcpri.blogspot.in/2012/11/14.html

माया राज में 14 गुना ज्यादा तेजी से निपटते थे मामले•आरटीआई ने खोला
मुख्यमंत्री संदर्भों के विभागों में निपटारे की ढिलाई का राज

लखनऊ (ब्यूरो)। अगर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों को भेजे गए
मुख्यमंत्री संदर्भों के निपटारे को कसौटी मानें तो पिछली मायावती सरकार
में वर्तमान अखिलेश यादव सरकार से 14.58 गुना ज्यादा तेजी से मामले
निपटते थे। आरटीआई से मिली जानकारियों ने खुलासा किया है कि वर्तमान
सरकार में मुख्यमंत्री संदर्भों के निपटारे की गति बहुत धीमी है। इसकी
तुलना में मायावती सरकार की नौकरशाही ज्यादा तेज काम करती थी।
आरटीआई कार्यकर्ता उर्वशी शर्मा ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री अभिलेख
प्रकोष्ठ के संबंध में जानकारी मांगी थी। आरटीआई से मांगी गई जानकारी से
पता चला कि मायावती के शासन निपटारे का प्रतिशत 60.96 प्रतिशत था। इसके
इतर अखिलेश राज में 15 मार्च 2012 से तीन अक्तूबर 2012 के मध्य निपटारे
का प्रतिशत महज 4.18 है।

No comments:

Post a Comment