Saturday 17 November, 2012

आरटीआई के प्रचार प्रसार हेतु कार्यशाला का आयोजन

http://www.instantkhabar.com/lucknow/item/3468-lucknow.html

Home
/
लखनऊ
/
आरटीआई के प्रचार प्रसार हेतु कार्यशाला का आयोजन

आरटीआई के प्रचार प्रसार हेतु कार्यशाला का आयोजन

Written by Editor
Saturday, 17 November 2012 19:01
आरटीआई के प्रचार प्रसार हेतु कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ: गैर सरकारी संगठन येश्वर्याज सेवा संस्थान के राजाजीपुरम लखनऊ
स्थित कैम्प कार्यालय में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के प्रचार प्रसार
हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रदेश के विभिन्न
जिलों से आये सैकड़ो व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में संस्थान
की ओर से सूचना के अधिकार से सम्बन्धित ज्ञान वर्धक पुस्तकों का निशुल्क
वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ वयोवृद्ध समाजसेवी रामप्रकाश ने
किया। उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए रामप्रकाश ने कहा कि शासन
सत्ता के शीर्ष पदस्थ लोगों के घोटाले सूचना के अधिकार के प्रयोग से
उजागर हो रहे हैं और यही कारण है कि सरकारी मशीनरी द्वारा सूचना के
अधिकार की धार को कुन्द करने का प्रयास किया जा रहा है। रामप्रकाश ने हाल
ही में नमित शर्मा बनाम भारत सरकार के वाद में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
पारित आदेश एवं सूचना आयुक्तों के सम्मेलन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
के आर0टी0आई0 विरोधी वक्तव्य को इसकी बानगी बताते हुए लोगों का आवाहन
किया कि वे एकजुट होकर आर0टी0आई0 विरोधी प्रयासों का डटकर मुकाबला करें।

कार्यक्रम में आये जनसमुदाय द्वारा उठाये गये प्रश्नों का उत्तर देते हुए
येश्वर्याज सेवा संस्थान की सचिव उर्वशी शर्मा ने संस्थान की नई पहल '
आर0टी0आई0 आप्टिमा' की जानकारी देते हुए बताया कि किसी प्रकार के भय,
समयाभाव इत्यादि के कारण चाह कर भी सूचना के अधिकार का प्रयोग न कर पा
रहे व्यक्ति संस्थान की हेल्पलाइन 8081898081, 9455553838 पर फोन कर या
rtioptima@gmail.com पर मेल भेज कर स्वयं के खर्चे पर संस्थान के माध्यम
से सूचना के अधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। उर्वशी ने संस्थान द्वारा हाल
ही में घोषित किये गये ' सूचना का अधिकार वीरता पुरस्कार 2012' की
विशेषता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि संस्थान द्वारा नियमित
श्रेणियों के अतिरिक्त 21.10.2012 से पूर्व सूचना का अधिकार प्रयोग करने
वाले देश के सभी निरक्षर एवं अवयस्क नागरिकों को लखनऊ बुलाकर सम्मानित
किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध समाजसेविका उषा ने एवं
संचालन बबिता सिंह ने किया।
खबर की श्रेणी लखनऊ
Tagged under

urvashi sharma

No comments:

Post a Comment