Friday, 14 December 2012

भैंस के आगे बीन बजाकर किया जायेगा विरोध

भैंस के आगे बीन बजाकर किया जायेगा विरोध

http://www.instantkhabar.com/lucknow/item/3957-lucknow.html

Written by Editor Friday, 14 December

लखनऊ: येश्वर्याज सेवा संस्थान लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित कैम्प कार्यालय
में उ0प्र0 के सूचना के अधिकार कार्यकर्ताओं एवं प्रयोगकर्ताओं की बैठक
हुई। बैठक में उ0प्र0 में सूचना के अधिकार का सही क्रियान्वयन न हो पाने
के कारण सूचना मांगने वाले नागरिकों को होने वाली समस्याओं पर गहनता से
विचार विमर्श किया गया।

बैठक में उपस्थित लोगों ने सूचना के अधिकार के प्रति सरकार, राज्य सूचना
आयोग, अपीलीय अधिकारियों एवं जनसूचना अधिकारियों के उदासीन रवैये पर गहरा
क्षोभ प्रकट करते हुए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि येश्वर्याज सेवा
संस्थान की सचिव उर्वशी शर्मा के नेतृत्व में

01.04.2013 को विधान सभा के सामने स्थित धरना स्थल पर ''भैंस के आगे बीन
बजाकर एंव ''साँपों को दूध पिलाकर प्रदेश के आर0टी0आई0 कार्यकर्ता एवं
प्रयोगकर्ता प्रतीकात्मक प्रदर्शन करेंगें।

इस अभियान हेतु एक पोस्टर भी जारी किया गया। अभियान की प्रभारी उर्वशी
शर्मा ने बताया कि अभियान से जुड़ने के लिए सरकार, राज्य सूचना आयोग,
अपीलीय अधिकारियों एवं जनसूचना अधिकारियों के रवैये से परेशान नागरिक
मो0नं0 9369613513 पर सम्पर्क कर सकते है।

खबर की श्रेणी लखनऊ
Tagged under urvashi

No comments:

Post a Comment