साँपों के आगे बीन बजाकर आरटीआई कार्यकर्ता करेंगे प्रदर्शन
Home/लखनऊ/यूपी में कल बटेंगे छात्र-छात्राओं को लैपटॉप
Written by Editor Sunday, 24 March
http://www.instantkhabar.com/lucknow/item/5769-lucknow.html#.UU7iN95pPo0.gmail
लखनऊ: येश्वर्याज सेवा संस्थान लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित कैम्प कार्यालय
में उ0प्र0 के सूचना के अधिकार कार्यकर्ताओं एवं प्रयोगकर्ताओं की आज
बैठक हुई। बैठक में उ0प्र0 राज्य में सूचना के अधिकार का सही क्रियान्वयन
न हो पाने के कारण सूचना मांगने वाले नागरिकों को होने वाली समस्याओं पर
गहनता से विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियांे ने
सूचना के अधिकार के प्रति सरकार, राज्य सूचना आयोग, अपीलीय अधिकारियों
एवं जनसूचना अधिकारियों के उदासीन रवैये पर गहरा क्षोभ प्रकट करते हुए
सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि येश्वर्याज सेवा संस्थान की सचिव उर्वशी
शर्मा के नेतृत्व में 01.04.2013 को उ0प्र0 की विधान सभा के सामने स्थित
धरना स्थल पर ''भैंस के आगे बीन बजाकर'' एंव ''साँपों को दूध पिलाकर''
प्रदेश के आर0टी0आई0 कार्यकर्ता एवं प्रयोगकर्ता प्रतीकात्मक प्रदर्शन
करेंगें।
इस अभियान हेतु एक पोस्टर भी जारी किया गया। अभियान की प्रभारी उर्वशी
शर्मा ने बताया कि अभियान से जुड़ने के लिए सरकार, राज्य सूचना आयोग,
अपीलीय अधिकारियों एवं जनसूचना अधिकारियों के रवैये से परेशान नागरिक
मो0नं0 9369613513 पर सम्पर्क कर सकते है। ईमेल से सम्पर्क हेतु
तजपवचजपउं/हउंपसण्बवउ पर ईमेल भेज कर सम्पर्क किया जा सकता है।
खबर की श्रेणी लखनऊ
--
- Urvashi Sharma
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838
http://yaishwaryaj-seva-sansthan.hpage.co.in/
http://upcpri.blogspot.in/
Sunday, 24 March 2013
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment