http://www.kharinews.com/index.php/2012-07-21-05-28-58/35052-21-03-2013-21nat62
हज यात्रा के लिए आर्थिक मदद नहीं देती उप्र सरकार
Created on Thursday, 21 March 2013 21:51
लखनऊ, 21 मार्च (आईएएनएस/आईपीएन)। कहने को तो प्रदेश सरकार में हज
मंत्रालय है, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और धार्मिक कार्य विभाग हैं और इन
विभागों का पूरा सरकारी तामझाम भी है, पर हैरत वाली बात है कि हज यात्रा
के लिए सरकार की ओर से एक पैसे की भी आर्थिक मदद नहीं दी जाती है। यह
खुलासा सूचना के अधिकार (आरटीआई) के जरिए हुआ है।
सामाजिक कार्यकर्ता और आरटीआई कार्यकर्ता उर्वशी शर्मा ने उत्तर प्रदेश
के हज मंत्री के जन सूचनाधिकारी से हज यात्रा एवं उससे संबंधित बिंदुओं
पर सूचना मांगी थी, लेकिन हज मंत्री के कार्यालय में जनसूचना अधिकारी न
होने के कारण उर्वशी का पत्र वापस आ गया।
इसके बाद उर्वशी ने पिछले वर्ष 30 नवंबर को हज मंत्री के कार्यालय के
अपील अधिकारी को प्रथम अपील भेजी। राज्य हज समिति के जनसूचना अधिकारी
अजादार हुसैन ने इस वर्ष चार फरवरी को पत्र के जवाब में लिखा है कि उत्तर
प्रदेश सरकार द्वारा हज यात्रा के लिए कोई आर्थिक मदद नहीं दी जाती है।
हज यात्रा पर होने वाले व्यय का वहन हज यात्री स्वयं करते हैं।
उर्वशी ने कहा कि इस खुलासे के बाद अब उनका सामाजिक संगठन अखिलेश यादव
सरकार को मांगपत्र भेजकर हजयात्रियों को आर्थिक मदद देने संबंधी मांग
रखेगा।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
Friday, 22 March 2013
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment