सच्चर कमेटी की सिफारिशों के लिए कोई पहल नहीं
http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20131222a_004163009&ileft=227&itop=939&zoomRatio=138&AN=20131222a_004163009
लखनऊ (ब्यूरो)। सच्चर कमेटी की सिफारिशें लागू करने के लिए प्रदेश सरकार
ने अभी तक कोई पहल नहीं की है। यह बात खुद प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण
एवं वक्फ विभाग ने स्वीकार की है। राज्य सूचना आयोग के हस्तक्षेप के बाद
विभाग ने यह सूचना आरटीआई कार्यकर्ता को दी है।
आरटीआई कार्यकर्ता उर्वशी शर्मा ने साल भर पहले प्रदेश के अल्पसंख्यक एवं
वक्फ विभाग से यह सूचना मांगी थी कि प्रदेश सरकार ने सच्चर कमेटी की
सिफारिशें लागू करने के लिए क्या नियम, विनियम और शासनादेश जारी किए हैं?
सभी की छाया प्रति भी उन्होंने मांगी थी। साल भर तक तो उन्हें विभाग ने
कोई सूचना नहीं दी। उर्वशी ने राज्य सूचना आयोग में अपील की। इस अपील के
बाद विभाग के जनसूचना अधिकारी मनीराम ने उर्वशी शर्मा को सूचना उपलब्ध
कराते हुए बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से सच्चर कमेटी की सिफारिशों को
प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए अभी तक कोई नियम, विनियम या शासनादेश
जारी नहीं किया गया है।
Monday, 23 December 2013
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment