http://www.niticentral.com/hindi/2014/04/24/meet-the-fake-poster-boy-of-sp-215614.html
Home » Hindi » Hindi News » सपा का पोस्टर बॉय फटा पोस्टर निकला
सपा का पोस्टर बॉय फटा पोस्टर निकला
Vivek Shukla24 Apr 2014
SP | Poster | boy | सपा | पोस्टर
सपा का पोस्टर बॉय फटा पोस्टर निकला
क्या लखनऊ से सपा के लोकसभा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा ने कभी
आईआईएम,अहमदाबाद में पढ़ाया है? अभिषेक मिश्रा खुद को आईआईएम अहमदाबाद का
भूतपूर्व प्रोफेसर बताते आये हैं। पर हकीकत में अभिषेक मिश्रा आईआईएम
अहमदाबाद में कभी प्रोफेसर रहे ही नहीं हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि
कैसे अभिषेक मिश्रा सरीखे व्यक्ति जनता के समक्ष झूठे तथ्य रखकर अपने आप
को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाते हैं और कभी विधान सभा पहुंच जाते हैं तो कभी लोक सभा
के प्रत्याशी बनकर वोट मांगते दिखाई देते हैं।
पत्रकार और आईटीआई एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा के अनुसार, एक आरटीआई के जवाब
में आईआईएम अहमदाबाद से प्राप्त प्रपत्रों के अनुसार अभिषेक मिश्रा 27
फरवरी 2007 से 01 अक्टूबर 2009 तक की अल्प अवधि के लिए आईआईएम अहमदाबाद
में असिस्टेंट प्रोफेसर रहे हैं न कि प्रोफेसर। अब सवाल यह है कि जब
अभिषेक मिश्रा आईआईएम अहमदाबाद में कभी प्रोफेसर रहे ही नहीं हैं तो लखनऊ
में लोकसभा चुनाव में अभिषेक मिश्रा को प्रोफेसर बताने वाले पोस्टर,
बैनर, पर्चे बांटना या बंटवाना क्या जनता के साथ की जा रही धोखाधड़ी नहीं
है? क्या चुनाव आयोग को इस मामले में अभिषेक मिश्रा को अयोग्य घोषित कर
उनके खिलाफ धोखाधड़ी का आपराधिक मामला दर्ज नहीं कराना चाहिए?
उर्वशी शर्मा और सामाजिक कार्यकर्ता और इंजीनियर संजय शर्मा द्वारा दायर
आरटीआई से प्राप्त प्रपत्रों से अभिषेक मिश्रा की डॉक्ट्रेट डिग्री पर भी
संशय उत्पन्न हो रहा है। आईआईएम अहमदाबाद और उत्तर प्रदेश शासन के पास
अभिषेक मिश्रा की डॉक्ट्रेट डिग्री नहीं है और चुनाव आयोग ने अभी तक
हमारी आरटीआई का जवाब नहीं दिया है।
अभिषेक मिश्रा के सम्बन्ध में आईआईएम अहमदाबाद में दायर आरटीआई द्वारा
प्राप्त प्रपत्रों से आईआईएम की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह भी लग
रहे हैं जो आईआईएम और अभिषेक मिश्रा के मध्य दुरभिसन्धि होने की पुष्टि
कर रहे है।
--
- Urvashi Sharma
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838
http://yaishwaryaj-seva-sansthan.hpage.co.in/
http://upcpri.blogspot.in/
Friday, 25 April 2014
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment