Saturday 30 August, 2014

महात्मा गांधी पर विवादित फेसबुक पोस्ट के कारण अमिताभ ठाकुर पर एफआईआर दर्ज

http://bhadas4media.com/state/up/1333-fir-against-amitabh-thakur.html
महात्मा गांधी पर विवादित फेसबुक पोस्ट के कारण अमिताभ ठाकुर पर एफआईआर दर्ज

August 29, 2014
Written by B4M Bureau
Published in उत्तर प्रदेश



पुलिस महकमें में ऊँचे ओहदे पर तैनात अमिताभ ठाकुर जो विगत में भी लगातार
विवादित टिप्पणिया करते रहे हैं इसी क्रम में इन्होनें कल 28 अगस्त 2014
को फेसबुक महात्मा गाँधी एवं महिला समाज पर बेहद ही आपत्तिजनक टिप्पणी
करते हुए कहा कि बापू "गैर औरतों के साथ नंगे अथवा अन्यथा सार्वजनिक रूप
से सोते थे" और महात्मा गाँधी विवाहित और अविवाहित महिलाओ के साथ शारीरिक
संबध बनाया करते थे। कल से इस पोस्ट पर तमाम सरकारी और गैरसरकारी लोग
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी पर घिनौनें लेख लिख रहे हैं जिसमें यहाँ तक
लिखा गया कि वे गाँधी को अपना राष्ट्रपिता मानने से इनकार करते हैं।

इस टिप्पणी में जहाँ एक तरफ राष्ट्रीय संकल्प से घोषित राष्ट्रपिता
महात्मा गाँधी को अपमानित करके राज्य और राज्य के लोगों की भावना को ठेस
पहुँचाया गया है वहीँ दूसरी तरफ महिला समाज पर चरित्रहीनता का घिनौना
आरोप तय कर दिया है की जो महिलायें महात्मा गाँधी से मिलती थीं और उनके
साथ काम करती थीं, उनके साथ बगैर उनकी पूर्वानुमति लिए उनके साथ सोते थे
और शारीरिक सम्बन्ध बनाते थे, ऐसे आरोप लगाकर देश की लगभग आधी आबादी
जिसका प्रतिनिधित्व महिला समाज करता है उनकी कार्यशैली और देश के प्रति
निष्ठा पर प्रश्नचिन्ह लगाया गया है।

राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रताप चन्द्र नें उक्त
टिप्पणियों को जनभावना एवं महिला समाज की अस्मिता के विरुद्ध मानते हुए
लखनऊ के आशियाना थाने में जाकर अमिताभ ठाकुर के विरुद्ध राष्ट्रपिता
महात्मा-गाँधी एवं महिला-समाज का अपमान किये जानें पर पर FIR दर्ज कराई।
बापू की तस्वीर के नीचे बैठे थानाध्यक्ष श्री सुधीर कुमार सिंह नें कहा
कि ऐसी टिप्पणियां किसी भी दृष्टिकोण से जायज नहीं ठहराई जा सकती हैं।

राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के प्रवक्ता श्री विजय कुमार पाण्डेय नें
कहा कि श्री अमिताभ ठाकुर सरकारी महकमे में सेवारत हैं जिससे उनकी इस
टिप्पणी की गंभीरता ज्यादा मायने रखती है। लोकसेवक के रूप में उन्होंने
संविधान एवं उसके मूल्यों का निर्वहन करनें की शपथ ली थी और इन्ही गांधी
जी की फोटो के नीचे बैठकर नौकरी करते हैं, उनका दायित्व लोकहित के
मुद्दों पर व्यक्तिगत राय रखनें का नहीं है बल्कि उनको कार्यपालिका के
अभिकरण के रूप में विधायिका द्वारा तय किये गए कायदे कानून को लागू
करवाना है और उनकी निष्ठा असंदिग्ध रूप से राज्य के प्रति होनी चाहिये
परन्तु उन्होंने इसका अतिलंघन किया है और उनके खिलाफ न सिर्फ राजद्रोह
जैसा संगीन अपराध बनता है बल्कि इन्होने टिप्पणी के माध्यम से सरकारी
अधिकारियों को भी राज्य के विरुद्ध उकसाने जैसा अपराध किया है इसलिए
इन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाना चाहिये जिससे ऐसी मानसिकता
वालों को सबक मिल सके।

महिला स्वाभिमान पार्टी के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र कुमार नें कहा की
अमिताभ ठाकुर को तत्काल बर्खास्त न किया गया तो महिलाओं के स्वाभिमान की
रक्षा के लिए उनकी पार्टी की महिलायें सड़कों पर अमिताभ ठाकुर के खिलाफ
लखनऊ सहित पुरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करनें के लिए बाध्य होंगी।
(प्रेस विज्ञप्ति)

दिनांक: 29 अगस्त 2014

(प्रवीण विश्वकर्मा)
मीडिया प्रभारी



Comments
0 #1 सिकंदर हयात 2014-08-29 23:22
अमिताभ साहब को यु पि का सबसे बड़ा ईमानदार अफसर कहा जाता हे उनका और उनकी
बेगम दोनों का ही में बेहद सम्मान करता हु खासकर जैसे अमिताभ साहब के
बच्चों ने जिस तरह से एक बार तो पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय चैनेलो के
प्रलाप का कड़ा विरोध किया था उसकी तो जितनी भी तारीफ की जाए कम होगी मगर
मगर अल्लाह माफ़ करे बहुत ही तकलीफ के साथ एक बात कहूँगा की ना जाने ऐसा
क्यों लग रहा हे की दम्पति को लाइम लाइट और चर्चा में आने की भी बेहद
इच्छा हे चेतन नहीं तो अवचेतन मन में तो शायद हे हालांकि इसके लिए दोनों
सद्कर्म ही अधिक करते हे लेकिन मुझे ये साइकि महसूस हुई और इसमें दोष
मीडिया का या लोगो का भी हो सकता हे की इन दम्पति को अब तक वो सम्मान और
वो चर्चा ना मिली हो जिसके ये अधिकारी हे ये भी हो सकता हे


--
-Sincerely Yours,

Urvashi Sharma
Secretary - YAISHWARYAJ SEVA SANSTHAAN
101,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838


http://upcpri.blogspot.in/


Note : if you don't want to receive mails from me,kindly inform me so
that i should delete your name from my mailing list.

No comments:

Post a Comment