इनकम टैक्स जांच से होते नए खुलासों, ईडी की सक्रियता और शीघ्र ही
सीबीआई जांच शुरू होने की आशंका के चलते कानून के फंदे में आने के डर से
भ्रष्ट राजनेता-आईएएस गठजोड़ या तो मायावती की सरकार के कार्यकाल के
एनआरएचएम घोटाले को छुपाने के प्रयास में हुए सीएमओ हत्याकांड की तरह
यादव सिंह की हत्या करा सकता है या अपनी मदद से भोपाल गैस-कांड के मुख्य
आरोपी एंडरसन की भांति यादव सिंह को भारत से फरार करा सकता है l
#तहरीर ने पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के राज्यपाल से यादव सिंह को
गिरफ्तार करके उसकी जान सुरक्षित रखने की मांग की है ताकि कहीं सफेदपोश
राजनेता-आईएएस गठजोड़ सच सामने आने के रास्ते में कोई रोड़ा न अटका दें l
#तहरीर #TAHRIR ( Transparency, Accountability & Human Rights'
Initiative for Revolution - पारदर्शिता, जवाबदेही और मानवाधिकार क्रांति
के लिए पहल ) भारत में लोक जीवन में पारदर्शिता संवर्धन, जबाबदेही
निर्धारण और आमजन के मानवाधिकारों के संरक्षण के हितार्थ जमीनी स्तर पर
कार्यशील संस्था है l
sharing from facebook wall of sanjay sharma
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment