नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के शिकार ने लगाई मुख्य सचिव से मदद की गुहार
:: समाज कल्याण उत्तर प्रदेश की संस्था राजकीय गोविन्द बल्लभ पंत
पॉलिटेक्निक लखनऊ के कर्मशाला अधीक्षक पवन कुमार मिश्रा द्वारा नौकरी
दिलाने के नाम पर की गयी ठगी का मामला : प्रमुख सचिव सुनील कुमार का
मुँहलगा दूसरा 'यादव सिंह' है जालसाज पवन l
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के शिकार ग़ाज़ीपुर निवासी धीरज कुमार ने यूपी
की राजधानी लखनऊ आकर मुख्य सचिव से मदद की गुहार लगाई है l
नोटरी-शपथ-पत्र पर मुख्य सचिव को प्रेषित पत्र में धीरज कुमार ने समाज
कल्याण उत्तर प्रदेश की संस्था राजकीय गोविन्द बल्लभ पंत पॉलिटेक्निक
लखनऊ के कर्मशाला अधीक्षक पवन कुमार मिश्रा, जितेन्द्र भारती और मुख्तार
मलिक अब्बास द्वारा धीरज कुमार और उसके दो साथियों को नौकरी दिलाने के
नाम पर की गयी 3 लाख 59 हज़ार की ठगी की शिकायत की है l
अनुसूचित जाति के पीड़ित धीरज कुमार का कहना है कि पैसा लौटाने के लिए
मोबाइल से बात करने पर पवन कुमार मिश्रा उससे पिछले 4 साल से बहानेबाजी
करता है और धमकी देता है l धीरज कुमार ने अब यूपी के मुख्य सचिव से उसके
पैसे बापस दिलाने में मदद करने की गुहार लगाई है l
गौरतलब है कि योग्यता न रखने पर भी सरकारी नौकरी करने बाला जालसाज पवन
समाज कल्याण उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव सुनील कुमार का मुँहलगा है और
'यादव सिंह' की तरह ठगी की कमाई से अनेकों सम्पत्तियों का मालिक बना
बैठा है l
Saturday, 6 December 2014
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के शिकार ने लगाई मुख्य सचिव से मदद की गुहार :: समाज कल्याण उत्तर प्रदेश की संस्था राजकीय गोविन्द बल्लभ पंत पॉलिटेक्निक लखनऊ के कर्मशाला अधीक्षक पवन कुमार मिश्रा द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर की गयी ठगी का मामला : प्रमुख सचिव सुनील कुमार का मुँहलगा दूसरा 'यादव सिंह' है जालसाज पवन l
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment