Friday, 30 January 2015

उन्नाव में पहले सैकड़ों शव और अब सैकड़ों नर कंकाल मिलने के मामलों की सीबीआई जाँच कराने की लखनऊ स्थित सामाजिक संगठन 'तहरीर' की मांग .

'तहरीर' ने गंगा में मिली लाशों और उन्नाव में मिले नर कंकालों के प्रकरण
की जाँच मानवाधिकारों के उल्लंघन के मद्देनज़र, प्रदेश की बदहाल क़ानून
व्यवस्था के मद्देनज़र और सत्ताधारी पार्टी द्वारा पुलिस संरक्षण में
अपने राजनैतिक प्रतिद्वंदियों अथवा सामाजिक/मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की
हत्याओं के परिणाम होने की संभावना के मद्देनज़र सभी जिलों के
जिलाधिकारियों के माध्यम से सूबे के सभी जिलों के बंद पड़े सभी सरकारी
कक्षों की तत्काल जाँच कराकर ऐसे सभी प्रकरणों को सामने लाने और इन सभी
मामलों की सीबीआई जाँच कराने की की मांग की है ।.
Read more at http://tahririndia.blogspot.in/2015/01/blog-post_10.html

No comments:

Post a Comment