लखनऊ की सामाजिक कार्यकर्ता उर्वशी शर्मा ने अपनी एक आरटीआई से खुलासा
करने के बाद लगातार प्रयास कर सात माह की अल्प अवधि में ही यूपी की
राजधानी की महिलाओं को 'बिना किसी सार्वजनिक महिला शौचालय' की स्थिति से
निकालकर '1000 सार्वजनिक महिला शौचालय" दिलाने की अपनी मुहिम में सफलता
पाई है.
क्या लखनऊ की सामाजिक कार्यकर्ता उर्वशी शर्मा द्वारा आरंभ की गयी इस
मुहिम को भारत के सभी जिलों में आगे बढ़ाने के लिए सभी जिलों से एक-एक
"उर्वशी शर्मा" आगे आकर अपने अपने जिले की महिलाओं को सार्वजनिक महिला
शौचालय दिलाने का कार्य करेंगी ?
यूपी की राजधानी की महिलाओं की 'बिना किसी सार्वजनिक महिला शौचालय' की
स्थिति से संबंधित दिनांक 26 जून 2014 की डेली भाषकर की खबर यहाँ पढ़ें
http://daily.bhaskar.com/news/UP-revealed-in-akhilesh-yadavs-lucknow-no-public-toilets-for-women-4659146-NOR.html
और '1000 सार्वजनिक महिला शौचालय" दिलाने की उर्वशी की मुहिम की सफलता
की दिनाक 06 फ़रवरी 2015 की टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर यहाँ पढ़ें
http://timesofindia.indiatimes.com/city/lucknow/LDA-to-build-1000-public-toilets-mostly-for-women/articleshow/46138289.cms
तो देर किस बात की, उठें और भारत को बेहतर बनायें.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment