Wednesday, 13 May 2015

महेंद्र अग्रवाल, 326 ए प्रिन्स कॉंप्लेक्स,नवल किशोर रोड हज़रतगंज लखनऊ उत्तर प्रदेश ( मोबाइल 9415376117 ) के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर क़ानूनी कार्यवाही करने के संबंध में I

महेंद्र अग्रवाल, 326 ए प्रिन्स कॉंप्लेक्स,नवल किशोर रोड हज़रतगंज लखनऊ
उत्तर प्रदेश ( मोबाइल 9415376117 ) के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता और
इन्फार्मेसन टेक्नॉलॉजी एक्ट की सम्यक धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर
क़ानूनी कार्यवाही करने के संबंध में I

Inbox
Add star urvashi sharma<rtimahilamanchup@gmail.com> AttachmentMon,
May 11, 2015 at 2:04 PM
To: ssplkw <ssplkw@up.nic.in>, ssplko <ssplko@up.nic.in>, ssplko_up
<ssplko_up@nic.in>, ssplkw <ssplkw@yahoo.co.in>, ssplkw-up
<ssplkw-up@nic.in>, ssplkw07 <ssplkw07@gmail.com>, ssplkw_up
<ssplkw_up@nic.in>
Cc: hgovup <hgovup@up.nic.in>, hgovup <hgovup@nic.in>, hgovup
<hgovup@gov.in>, governup <governup@up.nic.in>, governup
<governup@nic.in>, cmup <cmup@nic.in>, cmup <cmup@up.nic.in>, csup
<csup@up.nic.in>, aftabalamrti@gmail.com, upsiclucknow
<upsiclucknow@gmail.com>, sec.sic@up.nic.in, scic.up@up.nic.in, dgp
<dgp@up.nic.in>, dgpolice <dgpolice@sify.com>, uppcc
<uppcc@up.nic.in>, uppcc-up <uppcc-up@nic.in>, "dmluc@up.nic.in"
<dmluc@up.nic.in>, dmluc <dmluc@nic.in>
Reply | Reply to all | Forward | Print | Delete | Show original
सेवा में,
1- थानाध्यक्ष - थाना हज़रतगंज
लखनऊ,उत्तर प्रदेश,भारत
2- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक - जनपद लखनऊ
उत्तर प्रदेश, भारत,पिन कोड -226001
"ssplkw" <ssplkw@up.nic.in>, "ssplko" <ssplko@up.nic.in>, "ssplko_up"
<ssplko_up@nic.in>, "ssplkw" <ssplkw@yahoo.co.in>, "ssplkw-up"
<ssplkw-up@nic.in>, "ssplkw07" <ssplkw07@gmail.com>, "ssplkw_up"
<ssplkw_up@nic.in>,

विषय : महेंद्र अग्रवाल, 326 ए प्रिन्स कॉंप्लेक्स,नवल किशोर रोड
हज़रतगंज लखनऊ उत्तर प्रदेश ( मोबाइल 9415376117 ) के विरुद्ध भारतीय दंड
संहिता और इन्फार्मेसन टेक्नॉलॉजी एक्ट की सम्यक धाराओं में अभियोग
पंजीकृत कर क़ानूनी कार्यवाही करने के संबंध में I

महोदय,
अवगत कराना है कि विपक्षी महेंद्र अग्रवाल ने जान-बूझकर मुझ महिला एवं
मेरे सामाजिक संगठन यैश्वर्याज सेवा संस्थान लखनऊ की ख्याति की अपहानि
करने के दुरूद्देश्य से सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर मानहानिकारक
कमेंट किए. महेंद्र अग्रवाल द्वारा फेसबुक पर किए गये कमेंट्स के तीन
स्क्रीनशॉट्स की प्रतियाँ संलग्न हैं I

महेंद्र अग्रवाल ने ये मानहानिकारक कमेंट हमारी संस्था द्वारा दिए जाने
बाले 'आरटीआई रत्न' सम्मान समारोह 2015 के संबंध में किए थे I मैने
महेंद्र अग्रवाल को इस सम्मान समारोह में व्यक्तिगत रूप से ई-मेल द्वारा
आमंत्रित किया था और महेंद्र अग्रवाल जानते थे कि मैं महिला ही इस
कार्यक्रम की आयोजिका थी I प्रमाण के रूप में मेरे द्वारा महेंद्र
अग्रवाल को भेजी गयी ई-मेल दिनांक 15-04-14 का एक पेज का प्रिंट-आउट
संलग्न है I

फेसबुक पर किए गये कमेंट्स में महेंद्र अग्रवाल ने मुझ महिला को 'दलाल'
कहा है जिसकी सूचना मेरे मित्रों और रिश्तेदारों द्वारा मुझे दी गयी I
मैं देश की एक सम्मानित महिला सामाजिक कार्यकत्री हूँ और महेंद्र अग्रवाल
द्वारा मुझ महिला को 'दलाल' कहे जाने से मेरी और मेरे संगठन की सारे
संसार में घोर मानहानि हुई है I

इस संबंध में मैने दिनांक 03-05-15 को महेंद्र अग्रवाल को सात दिनों का
समय देते हुए ई-मेल द्वारा एक लीगल नोटिस भी भेजा था परंतु सात दिन बीत
जाने पर भी महेंद्र अग्रवाल द्वारा इस लीगल नोटिस का कोई भी जबाब नहीं
दिया गया है जिससे स्पष्ट है कि महेंद्र अग्रवाल ने मुझ महिला के विरुद्ध
ये अपराध जान-बूझकर किया है. लीगल नोटिस के दो पेजों का प्रिंट-आउट
संलग्न है I

उपरोक्त के आलोक में आपसे अनुरोध है कि विपक्षी महेंद्र अग्रवाल के
विरुद्ध भारतीय दंड संहिता और इन्फार्मेसन टेक्नॉलॉजी एक्ट की सम्यक
धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करें और मुझे न्याय प्रदान
करायें I


प्रतिलिपि ( for necessary action at their end ) ई-मेल द्वारा प्रेषित :
1- महामहिम श्री राज्यपाल -उत्तर प्रदेश
लखनऊ - उत्तर प्रदेश "hgovup" <hgovup@up.nic.in>, "hgovup"
<hgovup@nic.in>, "hgovup" <hgovup@gov.in>, "governup"
<governup@up.nic.in>, "governup" <governup@nic.in>,
2- मुख्य मंत्री -उत्तर प्रदेश
लखनऊ - उत्तर प्रदेश "cmup" <cmup@nic.in>, "cmup" <cmup@up.nic.in>,
3- मुख्य सचिव-उत्तर प्रदेश
लखनऊ - उत्तर प्रदेश "csup" <csup@up.nic.in>,
4- मुख्य सूचना आयुक्त - उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग
इंदिरा भवन,अशोक मार्ग,लखनऊ,उत्तर प्रदेश aftabalamrti@gmail.com,
upsiclucknow <upsiclucknow@gmail.com>, sec.sic@up.nic.in,
scic.up@up.nic.in
5- 3- पुलिस महानिदेशक - उत्तर प्रदेश "dgp" <dgp@up.nic.in>, "dgpolice"
<dgpolice@sify.com>, "uppcc" <uppcc@up.nic.in>, "uppcc-up"
<uppcc-up@nic.in>,
6- जिलाधिकारी - जनपद लखनऊ
उत्तर प्रदेश, भारत,पिन कोड -226001
ई. मेल "dmluc@up.nic.in" <dmluc@up.nic.in>, "dmluc" <dmluc@nic.in>,

संलग्नक : उपरोक्तानुसार 06 पेज
दिनांक : 11-05-2015
भवदीया,

( उर्वशी शर्मा )
सचिव-यैश्वर्याज सेवा संस्थान
नारायण टॉवर, F ब्लॉक ईदगाह के सामने,राजाजीपुरम, लखनऊ उत्तर प्रदेश, पिन
कोड 226017
मोबाइल 8081898081 ई-मेल rtimahilamanchup@gmail.com

Urvashi Sharma
Secretary - YAISHWARYAJ SEVA SANSTHAAN
101,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838

No comments:

Post a Comment