Thursday, 14 May 2015

यूपी की आरटीआई एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा ने महेंद्र अग्रवाल के विरुद्ध मानहानिकारक कमेंट के लिए अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कराने के लिए लखनऊ उत्तर प्रदेश के थाना हज़रतगंज में दी तहरीर।

यूपी की आरटीआई एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा ने पेशे से पत्रकार/अधिवक्ता और
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया के उत्तर प्रदेश चैप्टर की वर्किंग
कमेटी के सदस्य,सोसाइटी फॉर फास्ट जस्टिस लखनऊ के सचिव, आरटीआई
कार्यकर्ता महेंद्र अग्रवाल निवासी 326 ए प्रिन्स कॉंप्लेक्स,नवल किशोर
रोड हज़रतगंज लखनऊ उत्तर प्रदेश, मोबाइल 9415376117 , द्वारा जान-बूझकर
उनकी ख्याति की अपहानि करने के दुरूद्देश्य से सोशल नेटवर्किंग साइट
फेसबुक पर किये गए मानहानिकारक कमेंट के लिए महेंद्र महेंद्र अग्रवाल के
विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कराने के लिए लखनऊ उत्तर
प्रदेश के थाना हज़रतगंज में दी तहरीर।

पूर्ण विवरण और सम्बंधित प्रपत्रों की स्कैन्ड प्रतियां यहाँ पाएं
http://upcpri.blogspot.in/2015/05/rti-activist-urvashi-sharma-moves.html

No comments:

Post a Comment