Tuesday 19 April, 2016

UP में R.T.I. एक्ट के लागू होने के 11वें वर्ष में RTI जनजागरूकता कैंप एवं खुला सर्वेक्षण

UP में R.T.I. एक्ट के लागू होने के 11वें वर्ष में RTI जनजागरूकता कैंप एवं
खुला सर्वेक्षण



1) आरटीआई एक्ट को प्रभावी रूप से लागू करने के मार्ग की सबसे बड़ी बाधा का पता लगाने के लिए जन सूचना अधिकारियों की कार्यप्रणाली,प्रथम अपीलीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली,राज्य सूचना आयोग की कार्यप्रणाली तथा आरटीआई नियमावली 2015 के एक्ट विरोधी नियमों में किसी 1 का चुनाव करने के लिए और
2) उत्तर प्रदेश के वर्तमान सूचना आयुक्तों में से सबसे निकृष्ट आयुक्त का चयन करने के लिए

दिनांक और समय : 23 अप्रैल 2016,दिन शनिवार,11 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे अपराह्न तक

स्थान : UP की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज जीपीओ के पास स्थित महात्मा गांधी पार्क में

आयोजक संस्था : येश्वर्याज सेवा संस्थान,लखनऊ

निःशुल्क आरटीआई मार्गदर्शिका वितरण : कॉमनवेल्थ ह्यूमन राइट्स इनिशिएटिव (सी.एच.आर.आई), नई दिल्ली के सौजन्य से

सहयोगी संस्थाएं : सूचना का अधिकार बचाओ अभियान (सी.पी.आर.आई.), एस.आर.पी.डी.एम.एस. सेवा संस्थान

आयोजिका : उर्वशी शर्मा (मोबाइल 9369613513)
समन्वयक : तनवीर अहमद सिद्दीकी (मोबाइल 9335011869)
मोबाइल हेल्पलाइन 8081898081 & 9455553838 Helpmail upcpri@gmail.com Blog http://upcpri.blogspot.in/

No comments:

Post a Comment