Monday, 27 March 2017

यूपी : CM योगी से की पुलिस द्वारा माँ-बहन की गालियाँ देने पर रोक की मांग l


लखनऊ/27 मार्च 2017 –
बीते कल समाजसेवियों ने राजधानी स्थित लक्ष्मण मेला मैदान धरना स्थल पर समाजसेविका और आरटीआई कार्यकत्री उर्वशी शर्मा के नेतृत्व में इकटठे होकर विगत सरकारों के कुशासन के कारण यूपी के पुलिस थानों में व्याप्त हुए भ्रष्टाचार और अन्य अनियमितताओं के विरोध में धरना देकर प्रदर्शन किया और पुलिस थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार/अनियमितताओं का शीघ्र और समयबद्ध निराकरण कराने के लिए सूबे की नवगठित बीजेपी सरकार को 5 सूत्रीय सुझावात्मक मांगपत्र प्रेषित किया l

उर्वशी ने बताया कि उनकी पहली मांग है कि भारत के संविधान के भाग - 4  अनुच्छेद - 39(क) के नीति निर्देशक तत्व के अंतर्गत प्रत्येक थाने पर निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने की व्यवस्था की जाए  ताकि पुलिस थानों पर बर्दी के रौब में होने वाले गैर-कानूनी कार्य रुकें । पूर्ववर्ती सपा सरकार के समय पुलिस थानों पर ऍफ़.आई.आर. लिखने में भेद-भाव और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उर्वशी ने सपा सरकार के पूरे कार्यकाल में थानों से लौटाए गये सभी पीड़ितों की FIR दर्ज किये जाने  और तत्कालीन थानाध्यक्षों के खिलाफ विभागीय और विधिक कार्यवाही किये जाने की मांग उठाई है l आगे से थानों में आने वाले पीड़ितों के हित सुरक्षित रखने के लिए उर्वशी ने FIR लिखने के लिए पुलिस थानों में प्रेषित प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मा. सुप्रीम कोर्ट द्वारा ललिता कुमारी बनाम उत्तर प्रदेश सरकार (2014) 2 एससीसी 1 में दिनांक 12-11-13 को पारित निर्णय और भारत सरकार के गृह मंत्रालय के पत्र संख्या 15011/ 91/ 2013-SC/ST-W दिनांक 12-10-15 का पूर्ण अनुपालन करते हुए किये जाने की मांग की है l

उर्वशी  ने यूपी के अधिकाँश पुलिस कर्मियों पर शराब पीकर ड्यूटी आने का गंभीर आरोप लगाते हुए ड्यूटी पर शराब पीकर आने वाले पुलिस कार्मिकों को चिन्हित कर दण्डित करने के लिए प्रत्येक थाने पर ब्रेथ अल्कोहल एनालाइजर उपलब्ध कराकर प्रतिदिन प्रत्येक पुलिसकर्मी की ड्यूटी आते-जाते समय जांच कर रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की मांग की है  l  

उर्वशी ने यूपी की पुलिस पर थानों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर महिला की शालीनता को अपमानित करने  की गालियां अर्थात माँ-बहन-बेटी की गालियां खुलेआम देने का आरोप लगाते हुए माँ-बहन-बेटी की गालियां खुलेआम देने वाले पुलिस कार्मिकों के खिलाफ विभागीय और विधिक कार्यवाही करने का आदेश जारी किये जाने की भी मांग की है  l

उर्वशी ने बताया कि उनको पूरी उम्मीद है कि प्रदेश की नवगठित वर्तमान सरकार उनकी इन मांगों को शीघ्रता से समयबद्ध रूप से पूरा कर उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने के अपने वादे को जल्द ही पूरा करेगी l

धरना प्रदर्शन में तनवीर अहमद सिद्दीकी,हरपाल सिंह,अशोक कुमार गोयल,ज्ञानेश पाण्डेय, अधिवक्ता मनीष कुमार सिंह ,मोहम्मद अमीन,शीबू निगम,एस.एम.शमीम,अधिवक्ता रुवैद कमाल किदवई,जे.बी.सिंह  समेत अनेकों समाजसेवियों ने प्रतिभाग किया l


           

No comments:

Post a Comment