24-12-17 को लखनऊ में RTI ट्रेनिंग प्रोग्राम करेगा येश्वर्याज l
सामाजिक संगठन येश्वर्याज दिनांक 24 दिसम्बर
2017 को लखनऊ में सूचना के अधिकार पर
ट्रेनिंग का प्रोग्राम आयोजित कर रहा है जिसका विवरण निम्नवत है :
सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 पर कार्यशाला
स्थान : 278/33/1, सरदार जी बिल्डिंग, ऐशबाग
पुलिस चौकी के पास, ऐशबाग, लखनऊ
दिनांक एवं दिन : 24 दिसम्बर 2017, रविवार
पंजीकरण ( निःशुल्क ) समय : 11 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे दोपहर
तक
कार्यशाला ( निःशुल्क ) समय : 12 बजे दोपहर से 4 बजे अपराह्न तक
आयोजक संस्था : येश्वर्याज ( अपंजीकृत सामाजिक संगठन
)
संस्थापिका एवं प्रबंधकीय सदस्य – येश्वर्याज
आयोजिका : उर्वशी शर्मा ( समाजसेविका और आरटीआई
कार्यकत्री )
निःशुल्क आरटीआई गाइड वितरण : कॉमनवेल्थ ह्यूमन राइट्स इनिशिएटिव, नई
दिल्ली के सौजन्य से
संपर्क मोबाइल : 8081898081, 9369613513
No comments:
Post a Comment