Tuesday, 13 March 2018

UP में कानून का राज होने की बात कहने वाले CM योगी पर लगा गैरकानूनी काम करने का आरोप l

लखनऊ / 13 मार्च 2018............        
समाचार लेखिका - उर्वशी शर्मा  ( स्वतंत्र पत्रकार )
Exclusive News by YAISHWARYAJ ©yaishwaryaj

भारत के संविधान ने देश के कानूनों को हरेक नागरिक पर एकसमान रूप से लागू करने की व्यवस्था की है फिर चाहे वह देश का पीएम हो किसी प्रदेश का सीएम हो या देश का सबसे गरीब नागरिक हो परन्तु हमारे लोकसेवक कानूनों को संविधान की मंशा के हिसाब से लागू नहीं करा पा  रहे हैं l इस कारण रोजाना कानून की एकरूपता की बात सार्वजनिक मंचों से कहने वाले उच्च पदों पर बैठे हुए लोग वास्तविकता में  अपने आप को कानून से ऊपर मानने लगे हैं l ताजा मामला  आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश का है जहाँ के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कथनी करनी में अंतर करके कानून नहीं मानने का आरोप लग रहा है l योगी पर यह आरोप सूबे  की राजधानी लखनऊ के फायरब्रांड आरटीआई कंसलटेंट और इंजीनियर संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय में  दायर की गई एक आरटीआई पर आये जवाब के आधार पर लगाया है जिसमें यह खुलासा हो गया है कि योगी ने  लखनऊ के 5 कालिदास रोड स्थित CM आवास में  जानवर  पालने के लिए लखनऊ नगर निगम से किसी भी प्रकार की कोई भी अनुमति  नहीं ली है l  

मूल आरटीआई आवेदन और जवाब देखने के लिए इस एक्सक्लूसिव वेबलिंक  http://upcpri.blogspot.in/2018/03/up-cm-rti-l.html को क्लिक करें l

बताते चलें कि लोकजीवन में पारदर्शिता और जबाबदेही और मानवाधिकार संरक्षण के लिए काम कर रहे देश के नामचीन  कार्यकर्ताओं में शुमार होने वाले संजय शर्मा ने बीते साल के अप्रैल महीने की 01 तारीख को  यूपी के मुख्य मंत्री के कार्यालय में एक आरटीआई अर्जी देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा CM आवास में पाले गए पालतू जानवरों की संख्या, जानवरों का लखनऊ नगर निगम में पंजीकरण कराने, जानवर पालने के लिए नगर निगम से लाइसेंस लेने आदि के सम्बन्ध में 6 बिन्दुओं पर सूचना माँगी थी l मुख्यमंत्री कार्यालय पहले तो मामले को दबाये रहा और जब UP सूचना आयोग ने नोटिस भेजा तब भी झूंठ बोलते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुभाग अधिकारी एवं जन सूचना अधिकारी विनोद कुमार ने बीते साल 5 सितम्बर को संजय को पत्र भेजकर कहा कि संजय का आरटीआई आवेदन उनके कार्यालय को मिला ही नहीं था l मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी के दखल के बाद विनोद ने बीते साल के 3 नवम्बर  को संजय का आरटीआई आवेदन प्रमुख सचिव नगर विकास को ट्रान्सफर किया l नगर विकास अनुभाग - 7 के उपसचिव और जन सूचना अधिकारी विनीत प्रकाश ने बीते साल 17 नवम्बर को संजय का आरटीआई आवेदन लखनऊ नगर निगम को ट्रान्सफर किया l संजय को अब लखनऊ नगर निगम के उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी द्वारा  बीती 22 जनवरी को जारी किया गया पत्र मिला है जिसमें संजय को बताया गया है कि  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा CM आवास में पाले गए पालतू जानवरों की संख्या, जानवरों का लखनऊ नगर निगम में पंजीकरण कराने, जानवर पालने के लिए नगर निगम से लाइसेंस लेने आदि के सम्बन्ध में माँगी गई 6 बिन्दुओं की सूचना के सम्बन्ध में लखनऊ नगर निगम में कोई रिकॉर्ड नहीं है l


एक्टिविस्ट संजय शर्मा ने एक विशेष बातचीत में इस स्वतंत्र पत्रकार उर्वशी शर्मा को  बताया कि मीडिया में रिपोर्ट्स आईं थीं कि योगी आदित्यनाथ लखनऊ CM आवास में गाय इत्यादि जानवरों को पाल रहे हैं और इसके बाद ही सच्चाई संसार के सामने लाने के लिए उन्होंने यह RTI दायर की थी l संजय ने बताया कि नगर नियम अधिनियम के तहत निगम क्षेत्र की सीमा में पालतू पशुओं को पालने पर लाइसेंस का प्रावधान है और डॉग लाइसेंसिंग एंड कंट्रोल रेग्युलेशन-2002 के तहत लाइसेंस अनिवार्य है। ऐसा न करने पर जुर्माना वसूली और कुत्ते के जब्त करने का नियम है।बिना लाइसेंस के पालतू पशु पालने पर 5000 रुपये जुर्माना  लगाने का प्रावधान है और कुत्ते  के साइज और नस्ल के आधार पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अलग-अलग लाइसेंस फीस तय है।  


सामाजिक और राजनैतिक मुद्दों पर  अपनी तीखी राय बेबाकी से रखने वाले RTI एक्सपर्ट संजय  ने इस RTI जबाब के आधार पर सीएम योगी आदित्यनाथ पर बिना वाजिब अनुमति लिए ही अपने आवास में जानवर पालने का गैरकानूनी काम करने का आरोप लगाया है l संजय का कहना है कि सूबे में कानून का  राज होने की बात कहने वाले  सीएम खुद ही कानून का पालन नहीं कर रहे हैं जो निहायत ही चिंताजनक स्थिति है l


एक संत की कथनी करनी में अंतर नहीं होने की बात कहते हुए समाजसेवी संजय ने संत से मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ से उच्च अपेक्षाओं की बात कही है और अपने पंजीकृत सामाजिक संगठन ‘तहरीर’ के संस्थापक अध्यक्ष  की हैसियत से पत्र  लिखकर नगर निगम के नियमों का अनुपालन स्वयं भी करने की मांग रखने की बात इस स्वतंत्र पत्रकार उर्वशी शर्मा से की गई एक  एक्सक्लूसिव वार्ता में कही है l
------------------------------------------------------------------------------------------------
News written by freelance journalist Urvashi Sharma  
Exclusive News by YAISHWARYAJ ©yaishwaryaj
( Note - This news item can be copy pasted free of charge if used without editing. This news item can be used free of charge with edits but only with proper reference of either of yaishwaryaj blog or name of this freelance journalist. News author can be contacted at mobile number is 8081898081 or email  urvashi.sharma@journalist.com )



No comments:

Post a Comment