Saturday, 22 September 2012

“सूचना का अधिकार” संबंधी मामलों पर जनसुनवाई कल

http://www.instantkhabar.com/lucknow/item/1983-lucknow.html

"सूचना का अधिकार" संबंधी मामलों पर जनसुनवाई कल
Written by Editor Saturday, 22 September 2012 18:33

लखनऊ: धरना ,प्रदर्शन,संगोष्ठी,जन-सुनवाई,फ़ोन हेल्प लाइन आदि के माध्यम
से बिभिन्न सामाजिक सरोकारों के लिए कार्यरत गैर सरकारी सामाजिक संस्था
येश्वर्याज सेवा संस्थान कल "सूचना का अधिकार" एवं भ्रष्टाचार" संबंधी
प्रकरणों की जनसुनबाई का आयोजन कर रहा है|

संसथान की सचिव उर्वशी शर्मा ने बताया कि २३ सितम्बर को दोपहर १२ बजे से
०४ बजे अपराह्न तक ऍफ़-२२८६ राजाजीपुरम लखनऊ में ये कार्यक्रम आयोजित
होगा| उन्होंने कहा कि जन सूचना अधिकारियों/अपीलीय अधिकारियों/ उत्तर
प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्तों की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट ,अधिनियम
के प्रयोग में किसी प्रकार की समस्या का अनुभव करने वाले ,भ्रष्टाचार के
शिकार व्यक्ति जनसुनवाई में उपस्थित होकर अपनी समस्या बता सकते हैं|
संस्थान उनकी समस्या का समाधान करने में हर संभव सहयोग करेगा l उर्वशी
शर्मा ने बताया कि संस्थान द्वारा संचालित सूचना के अधिकार की हेल्प लाइन
८०८१८९८०८१ और भ्रष्टाचार विरोधी हेल्प लाइन ९४५५५५३८३८ पर संपर्क कर
सैकड़ों व्यक्तियों ने जनसुनवाई में प्रतिभाग करने की इच्छा जाहिर की है
l

http://www.instantkhabar.com/lucknow/item/1983-lucknow.html

No comments:

Post a Comment