Sunday, 30 September 2012

सुरेन्द्र प्रसाद तत्कालीन सचिव-उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद् द्वारा श्रीमती श्रद्धा सक्सेना/शुक्ल,प्रवक्ता-अंग्रेजी,राजकीय गोविन्द बल्लभ पन्त पॉलीटेक्निक, लखनऊ से व्यक्तिगत संबंधों/भ्रष्टाचार के आधार पर षड़यंत्र कर अवैध जांच करने के सम्बन्ध में

सेवा में ,

स्पीड पोस्ट
१-प्रमुख सचिव,प्राविधिक शिक्षा विभाग
उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ,उत्तर प्रदेश , पिन कोड -२२६००१
२-निदेशक-उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा निदेशालय
विकास नगर ,कानपुर ,पिन कोड - २०८०२४
विषय : श्री सुरेन्द्र प्रसाद तत्कालीन सचिव-उत्तर प्रदेश प्राविधिक
शिक्षा परिषद् द्वारा श्रीमती श्रद्धा
सक्सेना/शुक्ल,प्रवक्ता-अंग्रेजी,राजकीय गोविन्द बल्लभ पन्त
पॉलीटेक्निक, लखनऊ से व्यक्तिगत संबंधों/भ्रष्टाचार के आधार पर षड़यंत्र
रचित कर अवैध जांच करने के प्रकरण में जांच कराकर श्री सुरेन्द्र प्रसाद
को दण्डित करने के सम्बन्ध में
महोदय,
राजकीय गोविन्द बल्लभ पन्त पॉलीटेक्निक, लखनऊ उत्तर प्रदेश के समाज
कल्याण विभाग के प्रशासकीय नियंत्रणाधीन संस्था है l संस्था की
प्रवक्ता-अंग्रेजी ,श्रीमती श्रद्धा सक्सेना/शुक्ल एवं श्री सुरेन्द्र
प्रसाद तत्कालीन सचिव-उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद् ने अपनी
अपराधी प्रवृत्ति एवं कुत्सित मानसिकता का परिचय देते हुए एक षड़यंत्र की
रचना की lइस षड़यंत्र के तहत श्री सुरेन्द्र प्रसाद ने श्रद्धा
सक्सेना/शुक्ल से पत्र दिनांक ०२-०७-११ अवैध माध्यम से प्राप्त कर
पारस्परिक व्यक्तिगत संबंधों/भ्रष्ट आचरण के आधार पर अवैध जांच की और
अवैध जांच रिपोर्ट समाज कल्याण के सचिव , निदेशक और प्रधानाचार्य को
प्रेषित की l
प्रमाणस्वरूप उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद् के पत्रांक
११६६३-६४ दिनांक १६-०१-२०१२ एवं पत्रांक १५८१३-१४ दिनांक ११-०९-१२ की
छाया प्रतियाँ संलग्न हैंlउत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद् के
वर्तमान सचिव श्री आर० के० वर्मा के पत्रांक १५८१३-१४ दिनांक ११-०९-१२ से
स्पस्ट है कि तत्कालीन सचिव श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्वारा पत्रांक
११६६३-६४ दिनांक १६-०१-२०१२ के माध्यम से सूचित की गयी जांच अवैध हैl
बिना पारस्परिक व्यक्तिगत संबंधों/भ्रष्ट आचरण के इस प्रकार से अधिकार
क्षेत्र से बाहर जाकर नियमों के प्रतिकूल षड़यंत्र के तहत जांच को अंतिम
करने का कार्य किया ही नहीं जा सकता है l

कृपया प्रकरण में उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद् के तत्कालीन सचिव
श्री सुरेन्द्र प्रसाद और श्रीमती श्रद्धा
सक्सेना/शुक्ल,प्रवक्ता-अंग्रेजी,राजकीय गोविन्द बल्लभ पन्त
पॉलीटेक्निक, लखनऊ के पारस्परिक व्यक्तिगत संबंधों , भ्रष्टाचार एवं
दोनों के द्वारा रचित षड़यंत्र के सम्बन्ध में जांच कराकर दोषियों को
दण्डित कराने की कृपा करें l
धन्यवाद l
दिनांक : ३० सितम्बर ,२०१२
संलग्नक : उपरोक्तानुसार ( दो पेज )
प्रतिलिपि : आवश्यक कार्यवाही हेतु :-
१-श्री प्रणव मुखर्जी , महामहिम राष्ट्रपति , भारत सरकार , नई दिल्ली l
२-डॉ० मनमोहन सिंह,माननीय प्रधान मंत्री ,भारत सरकार , नई दिल्ली l
३-श्री बी० एल० जोशी , महामहिम मा० श्री राज्यपाल ,उत्तर प्रदेश शासन ,लखनऊ l
४-श्री अखिलेश यादव ,मा० मंत्री-प्राविधिक शिक्षा ,उत्तर प्रदेश शासन ,लखनऊ l
५-श्री जावेद उस्मानी ,मुख्य सचिव,उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
६-श्री पंधारी यादव - विशेष सचिव(मुख्य मंत्री ) उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
७-विशेष सचिव - प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-२,उत्तर प्रदेश शासन,
लखनऊ,उत्तर प्रदेश , पिन कोड -२२६००१
८-श्री अनुराग यादव , जिलाधिकारी , जनपद लखनऊ l
९-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,जनपद लखनऊ,उत्तर प्रदेश l
१०-संयुक्त सचिव-प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-२, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
११-अनु सचिव - प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-२, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l
१२-संयुक्त निदेशक,उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा निदेशालय,कानपुर l
१३-श्री आर० के० वर्मा , सचिव, उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद् , लखनऊ l
भवदीया


( उर्वशी शर्मा )
सामाजिक कार्यकत्री ,ऍफ़ ब्लाक - २२८६, राजाजीपुरम , लखनऊ – २२६०१७
,मोबाइल : ९३६९६१३५१३

No comments:

Post a Comment