Thursday, 12 September 2013

राजकीय जीवी पंत पॉलीटेक्निक में सीनियर छात्रों की दबंगई :बेटे के साथ हुई घटना पर ज्ञानेंद्र के पिता प्रदीप कुमार कॉलेज प्रशासन से शिकायत करने पहुंचे लेकिन प्रिंसिपल नहीं मिले

पहले थप्पड़ मारा, फिर बनाया मुर्गा

रैगिंग से परेशान पीड़ित छात्र के पिता ने दी थाने में तहरीर

राजकीय जीवी पंत पॉलीटेक्निक में सीनियर छात्रों की दबंगई

क्लास के अंदर सीनियर छात्रों द्वारा प्रथम वर्ष के छात्र की पिटाई का
मामला सामने आया था। लेकिन वह केवल मामूली मारपीट थी। आरोपी और पीड़ित
दोनों छात्रों को नोटिस भेज कर उनके पिता को बुलाया गया है। साथ ही
वार्डन से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। हॉस्टल में सुरक्षा व्यवस्था के
लिए गार्ड की व्यवस्था अभी नहीं हो पाई है। इसके अलावा एंटी रैगिंग कमेटी
के सदस्यों के मोबाइल नंबर व हेल्पलाइन नंबर के बोर्ड जल्द ही छात्रावास
के अंदर व आसपास लगाए जाएंगे।

केके श्रीवास्तव, प्रिंसिपल, राजकीय जीवी पंत पॉलीटेक्निक



अखबारों में रैगिंग की खबरें प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने सभी
एसीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में जांच के आदेश दिए हैं। सभी एसीएम अपने
क्षेत्रों में आने वाले कॉलेजों की मौके पर जाकर जांच करेंगे। हीवेट
पॉलिटेक्निक, कानपुर रोड पॉलीटेक्निक और डॉ. एमसी सक्सेना कॉलेज के
रजिस्ट्रार और प्रधानाध्यापकों से रिपोर्ट मांगी गई है।

उमेश मिश्र, एडीएम टीजी एवं नोडल रैगिंग प्रभारीरैगिंग से परेशान पीड़ित
छात्र के पिता ने दी थाने में तहरीरडेली न्यूज नेटवर्क



लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट और शासन के सख्त आदेशों के बावजूद शिक्षण संस्थानों
में सीनियर्स खुलेआम जूनियर छात्रों की रैगिंग कर रहे हैं। बावजूद इसके
प्रशासन आंख मूंद कर बैठा है। यही हाल मोहान रोड स्थित गोविंद वल्लभ पंत
पॉलीटेक्निक का भी है। यहां दो दिन पहले सीनियर छात्रों ने क्लास में ही
मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष के एक छात्र की जमकर रैगिंग की। उसे
थप्पड़ मारा, मुर्गा बनाया और घंटों उसकी रैगिंग की। फिर भी कॉलेज
प्रशासन ने मामले को गंभीरता से न लेते हुए इसे मामूली मारपीट बता दिया।
इस मामले में पीड़ित छात्र के पिता ने पारा थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र
देकर आरोपी छात्रों केखिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है।

हरदोई जिले के रहने वाले प्रदीप कुमार के बेटे ज्ञानेंद्र वर्मा का
दाखिला इस वर्ष मोहान रोड स्थित जीवी पंत पॉलीटेक्निक में मैकेनिकल
इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष में हुआ है। रोजाना की तरह बीते 9 सितंबर को सुबह
10 बजे प्रार्थना करने के बाद जैसे ही ज्ञानेंद्र वर्मा क्लास में
पहुंचा। वहां इलेक्ट्रिकल द्वितीय वर्ष की परीक्षा दे चुका छात्र आलोक
कुमार अपने साथियों के साथ पहुंच गया और ज्ञानेंद्र को थप्पड़ मार दिया।
उसके बाद उसे अपशब्द कहे और मुर्गा बनाकर दिया। इस घटना के बाद
ज्ञानेंद्र तुरंत ही अपने घर वापस लौट गया और अभिभावकों से पूरी दास्तां
बयां की।

बेटे के साथ हुई घटना पर ज्ञानेंद्र के पिता प्रदीप कुमार कॉलेज प्रशासन
से शिकायत करने पहुंचे लेकिन प्रिंसिपल नहीं मिले

बेटे के साथ हुई इस घटना पर ज्ञानेंद्र के पिता प्रदीप कुमार मंगलवार को
कॉलेज प्रशासन से शिकायत करने पहुंचे। लेकिन प्रिंसिपल नहीं मिले।
उन्होंने कॉलेज के अन्य स्टाफ को इसकी जानकारी दी। इस पर टीचरों ने आलोक
कुमार को बुलाया। आरोप है कि आलोक कुमार को बुलाया गया तो वह ज्ञानेंद्र
के पिता प्रदीप कुमार को भी धमकी देने लगा। इस पर उन्होंने थानाध्यक्ष
पारा को आरोपी छात्र आलोक कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए
प्रार्थना पत्र दिया। इस पर मौके पर मोहान रोड चौकी इंचार्ज ने जाकर घटना
का जायजा लिया और वापस चले आए। पीड़ित छात्र के पिता ने बताया कि एक अन्य
महिला भी अपने बेटे को लेकर कॉलेज में आई थीं। उनके बेटे को भी सीनियरों
ने काफी प्रताड़ित किया था।

http://www.dailynewsactivist.com/Details.aspx?id=26828&boxid=28357344&eddate=9%2f12%2f2013

--
- Urvashi Sharma
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838
http://yaishwaryaj-seva-sansthan.hpage.co.in/

http://upcpri.blogspot.in/

No comments:

Post a Comment