Saturday, 8 August 2015

कक्षा 9 की छात्रा की 'गोमती समग्र सफाई योजना' से सहमत यूपी के राज्यपाल ने सीएम को लिखा खत।

'गोमती समग्र सफाई योजना'  पर लखनऊ के सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS ) की कक्षा 9 की छात्रा ऐश्वर्या पाराशर ( 13 )की मुहिम रंग लाती नज़र रही है। 'आरटीआई गर्ल' के नाम से प्रसिद्द इस बच्ची के प्रस्ताव से यूपी के राज्यपाल राम नाइक सहमत हो गए हैं और बीते 09 जुलाई को उन्होंने पर ऐश्वर्या द्वारा उनको दिए प्रस्ताव को हरी झंडी देते हुए इसे अपने अनुसचिव राम प्रसाद द्वारा यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संज्ञान में लाने के लिए मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव को भेज दिया है और इसकी सूचना ऐश्वर्या को भी  दी है।  

 

 

ऐश्वर्या बताती हैं कि उन्होंने बीते 31 मार्च को  यूपी के राज्यपाल राम नाइक को एक पत्र भेजकर  'गोमती नदी समग्र सफाई योजना' को आरंभ करने, योजना हेतु राज्य सरकार के बजट में अलग हेड बनाकर वित्तीय आवंटन करने, योजना के क्रियान्वयन की सफलता का आंकलन करने हेतु नदी के पानी के प्रदूषण स्तर की जाँचें कराकर सार्वजनिक करने और गोमती नदी में गंदगी डालने को प्रतिवन्धित करने का क़ानून बनाकर लागू कराने के लिए एक प्रस्ताव भेजा था। 

 

 

गौरतलब है कि ऐश्वर्या ने बीते 15 फ़रवरी को लखनऊ के हज़रतगंज स्थित महात्मा गाँधी पार्क में  एक हस्ताक्षर अभियान का नेतृत्व  किया था  जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने  हिस्सेदारी कर ऐश्वर्या की मांगों का समर्थन किया था।ऐश्वर्या ने बताया कि अपनी इन मांगों के समर्थन के लिए उसने  1 लाख हस्ताक्षर  कराने का लक्ष्य भी निर्धारित किया है जिसके लिए वह लगातार प्रयत्नशील है।देश में 'आरटीआई बाली लड़की' के नाम से विख्यात ऐश्वर्या महज 8 साल की उम्र में अपनी आरटीआई से सिटी मॉन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम शाखा के सामने से कूड़ाघर हटवाकर पब्लिक लाइब्रेरी बनबा चुकी हैं.

 

 

पर्यावरणीय मुद्दों के प्रति संवेदनशील नयी नयी टीनेजर बनी यह बच्ची राज्यपाल की चिठ्ठी से आशान्वित है कि यूपी के सीएम अखिलेश गोमती सफाई की उसकी योजना के प्रस्ताव  को क्रियान्वयन का अमली जामा अवश्य पहनाएंगे।

 

No comments:

Post a Comment