Tuesday 25 August, 2015

समाज कल्याण के प्रमुख सचिव पर जालसाजी का आरोप : आरटीआई एक्टिविस्ट ने हजरतगंज इंस्पेक्टर को दी तहरीर

समाज कल्याण के प्रमुख सचिव पर जालसाजी का आरोप : आरटीआई एक्टिविस्ट ने
हजरतगंज इंस्पेक्टर को दी तहरीर

लखनऊ (ब्यूरो)। समाज कल्याण के प्रमुख सचिव सुनील कुमार और उपसचिव
राजकुमार त्रिवेदी सहित सचिवालय के कर्मचारियों पर जालसाजी का आरोप लगाते
हुए आरटीआई एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा ने हजरतगंज इंस्पेक्टर विजयमल यादव
को तहरीर दी है। उर्वशी का कहना है कि प्रमुख सचिव और उनके

सहयोगियों ने अपने पद का दुरुपयोग कर फर्जी दस्तावेज बनाए। हालांकि,
हजरतगंज इंस्पेक्टर ने कोई प्रार्थनापत्र मिलने की बात से इन्कार किया
है।

http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20150825g_002163012&ileft=789&itop=103&zoomRatio=130&AN=20150825g_002163012

ऐश्वर्याज़ सेवा संस्थान की सचिव उर्वशी का कहना है कि प्रमुख सचिव सहित
अन्य लोगों ने न सिर्फ प्रदेश सरकार के साथ छल किया बल्कि
हाईकोर्ट-सुप्रीमकोर्ट से तथ्य छिपाकर राजकीय गोविंद बल्लभ पंत
पॉलीटेक्निक मोहान रोड के कर्मचारी पवन कुमार मिश्रा का द्वितीय श्रेणी
के राजपत्रित पद पर विनियमितीकरण कर दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए
विभाग की सेवा नियमावली और विनियमितीकरण नियमावली के आदेशों और उपबंधों
की भी अनदेखी की गई। नियमावली के मुताबिक, पवन कुमार मिश्रा के पास
कर्मशाला अधीक्षक पद के लिए निर्धारित तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए,
लेकिन लखनऊ की अवध इंडस्ट्रीज में उन्हें अभी दो वर्ष सात माह 22 दिन ही
हुए हैं।

No comments:

Post a Comment