Sunday, 30 November 2014

यूपी के मुख्य सचिव कार्यालय ने किया मुलायम सालगिरह जश्न की शाहखर्ची, आज़म खान की राष्ट्र-द्रोही स्वीकारोक्ति,सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग आदि की सूचनाएं सार्वजनिक करने की आरटीआई पर आवेदक को सूचनाएँ शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए निर्देश जारी CS UP directs various Govt. deptts. & DM Rampur to disclose info on misuse of funds in Mulayam’s B’day bash & related issues.

Lucknow: Press Note-Tahrir/1/30 November 2014
यूपी के मुख्य सचिव कार्यालय ने मुलायम के सालगिरह जश्न की
शाहखर्ची,आज़म खान की राष्ट्र-द्रोही स्वीकारोक्ति,सरकारी संसाधनों के
दुरुपयोग,बच्चों के मानवाधिकार के उल्लघन और प्रशासकीय प्रक्रियाओं के
विरुद्ध काम करने आदि की सूचनाएं सार्वजनिक करने की आरटीआई पर कार्यवाही
करते हुए उत्तर प्रदेश शासन के सूचना विभाग, कृषि विभाग,बिधानसभा, नागरिक
उड्डयन विभाग और गृह विभाग को निर्देशित कर आरटीआई आवेदक को सूचनाएँ
शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए पत्र जारी किया है l बीते 26 नवम्बर को जारी
इस पत्र में आरटीआई आवेदक को सूचनाएँ शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए
जिलाधिकारी रामपुर के कार्यालय को भी निर्देश जारी किया गया है l

गौर तलब है कि सामाजिक संगठन 'तहरीर' के संस्थापक लखनऊ निवासी सामाजिक
कार्यकर्ता और इंजीनियर संजय शर्मा द्वारा बीते 22 नबम्बर को मुख्यसचिव
कार्यालय में आरटीआई दायर कर मुलायम सालगिरह जश्न की शाहखर्ची और आज़म
खान की राष्ट्र-द्रोही स्वीकारोक्ति, प्रशासनिक नियमों के उल्लंघन और
बच्चों के मानवाधिकार उल्लंघन आदि को उजागर करने आदि से सम्बंधित
सूचनाएं माँगी गयीं थीं l

संजय द्वारा इस सम्बन्ध में भारत के मुख्य न्यायाधीश,उत्तर प्रदेश के
राज्यपाल, उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग , मुख्य मन्त्री, मुख्य
सचिव,जिलाधिकारी रामपुर, एसपी रामपुर और जौहर विश्वविद्यालय से शिकायत
भी की गयी है l

संजय कहते हैं कि यह जानना आवश्यक है कि क्या मुलायम का जन्मदिन सपा
कार्यकर्ताओं के खून-पसीने की कमाई के पैसों की कमाई से मनाया गया या आम
जनता का हक़ मारकर मारे गए पैसों से अथवा गैंगस्टरों , आतंकवादियों के
खूनी पैसों से ताकि कोई गलत परंपरा प्रसारित न होने पाये l संजय ने
बताया कि उनको विश्वास है कि मुख्य सचिव कार्यालय के निर्देशानुसार
उत्तर प्रदेश शासन के सूचना विभाग, कृषि विभाग,बिधानसभा, नागरिक उड्डयन
विभाग और गृह विभाग तथा जिलाधिकारी रामपुर के कार्यालय उनको शीघ्र ही
सूचना उपलब्ध करा देंगे l

आरटीआई औरमुख्य सचिव कार्यालय के पत्र की स्कैन्ड प्रति संलग्न हैं l

तहरीर‬ TAHRIR ( Transparency, Accountability & Human Rights'
Initiative for Revolution - पारदर्शिता, जवाबदेही और मानवाधिकार क्रांति
के लिए पहल ) भारत में लोक जीवन में पारदर्शिता संवर्धन, जबाबदेही
निर्धारण और आमजन के मानवाधिकारों के संरक्षण के हितार्थ जमीनी स्तर पर
कार्यशील संस्था है l ‪#‎तहरीर‬ ‪#‎tahrir


--
-Sincerely Yours,

Urvashi Sharma
Secretary - YAISHWARYAJ SEVA SANSTHAAN
101,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838


http://upcpri.blogspot.in/


Note : if you don't want to receive mails from me,kindly inform me so
that i should delete your name from my mailing list.

No comments:

Post a Comment