Sunday 17 January, 2016

यूपी सूचना आयुक्तों पर अविश्वास : निष्पक्ष और पारदर्शी सुनवाइयों के लिए समाजसेविका उर्वशी ने जावेद उस्मानी से की ऑडियो/वीडियो रिकॉर्डिंग कराने की मांग




लखनऊ / 15 जनवरी 2016 / बीते सोमबार को सूचना आयोग में हुई घटना के सम्बन्ध में यूपी के सूचना आयुक्त अरविन्द सिंह बिष्ट और लखनऊ के आरटीआई कार्यकर्ता तनवीर अहमद सिद्दीकी द्वारा हजरतगंज थाने में एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर  एक दूसरे पर लगाए आरोप-प्रत्यारोप पर लखनऊ पुलिस अभी जांच ही कर रही है कि इसी बीच लखनऊ के एक सामाजिक संगठन ने उत्तर प्रदेश के राज्य मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी को पत्र लिखकर यूपी के सूचना आयुक्तों पर अविश्वास जताया है और निष्पक्ष और पारदर्शी सुनवाइयों के लिए राज्य सूचना आयोग की सभी सुनवाइयों की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग कराने की मांग बुलंद की है.  


लखनऊ स्थित सामाजिक संगठन येश्वर्याज सेवा संस्थान की सचिव और सामाजिक व आरटीआई कार्यकत्री उर्वशी शर्मा ने बीते मंगलवार स्वयं सूचना आयोग जाकर जावेद उस्मानी के नाम एक पत्र देकर उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्तों द्वारा आरटीआई आवेदकों को झूंठे मामलों में फंसाए जाने की घटनाओं और सूचना आवेदकों के प्रति पूर्वाग्रही होकर सुनवाईयां करने की बढ़ती घटनाओं के मद्देनज़र सभी सुनवाइयों की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग की मांग उठायी है.

      

उर्वशी ने बताया कि येश्वर्याज सेवा संस्थान लखनऊ स्थित एक सामाजिक संगठन है जो विगत 15  वर्षों से अनेकों सामाजिक क्षेत्रों के साथ-साथ 'लोकजीवन में पारदर्शिता संवर्धन और जबाबदेही निर्धारण' के क्षेत्र  में कार्यरत है l बकौल उर्वशी उनके संगठन के संज्ञान में आया है कि उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्तों द्वारा आरटीआई आवेदकों को झूंठे मामलों में फंसाए जाने की घटनाओं और सूचना आवेदकों के प्रति पूर्वाग्रही होकर सुनवाईयां करने की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. 



गौरतलब है कि बीते दिसम्बर में देश भर के बिभिन्न सामाजिक संगठनों ने उर्वशी की अगुआई में लखनऊ में न्याय यात्रा निकाल देश भर की अदालतों में ऑडियो  और वीडियो रिकॉर्डिंग कराने की आवाज बुलंद की थी. 





उर्वशी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्तों द्वारा आरटीआई आवेदकों को झूंठे मामलों में फंसाए जाने की घटनाओं और सूचना आवेदकों के प्रति पूर्वाग्रही होकर सुनवाईयां करने की बढ़ती घटनाओं के मद्देनज़र ही उन्होंने मुख्य सूचना आयुक्त से सभी सुनवाइयों की ऑडियो  और वीडियो रिकॉर्डिंग कराने के सम्बन्ध में अग्रेत्तर कार्यवाही करने का अनुरोध किया है.


 
 
 
उर्वशी ने बताया कि उनके संगठन ने इससे पूर्व भी एक मुहिम चलाकर सूचना आयोग पर जनदबाव बनाकर पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त रणजीत सिंह पंकज के कार्यकाल में पूरे सूचना आयोग में सीसीटीवी कैमरे लगबाये थे पर वर्तमान सूचना आयुक्तों द्वारा एक साजिश के तहत इनको निष्क्रिय कर दिया गया है.उर्वशी ने कहा कि वे इन निष्क्रिय कैमरों को चालू करवाने और खराब कैमरों को बदलवाने के बाद ही दम लेंगी. 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
©Bhadas4InformationCommissioners 
Please Mention our blog’s name while reproducing/copying this article. 
 
Bhadas4InformationCommissioners
भड़ास4इनफार्मेशनकमिश्नरस
Express your anguish against Information Commissioners here.
सूचना आयुक्तों के खिलाफ अपनी भड़ास यहाँ निकालें.
Send your BHADAS against Information Commissioners to bhadas4informationcommissioner@gmail.com and we shall publish it at our blog available at below-given web address
 http://bhadas4informationcommissioners.blogspot.in/

No comments:

Post a Comment