Saturday 17 April, 2010

नन्हें हाथ में आरटीआई एक्ट की तलवार

http://samaylive.com/regional-hindi/up-hindi/78201.html

नन्हें हाथ में आरटीआई एक्ट की तलवार

17/04/2010 03:49:00

लखनऊ(सहारा समय)। आरटीआई एक्ट को अपने आस पास हो रहे गलत कामों को रोकनो
और भ्रष्टाचार के खुलासे का हथियार माना जाता है।

आपको जानकर ये हैरानी भी होगी कि ये इतना आसान है कि इसे बच्चे भी कर रहे
हैं। जी हां लखनऊ में आठ साल की ऐश्वर्या ने इस अधिकार का प्रयोग कर सबको
अचंभे में डाल दिया। हुआ यूं कि ऐश्वर्या ने नगर पालिका से आरटीआई एक्ट
के तहत पूंछ लिया कि क्या स्कूल के बाहर कूड़ेदान हो सकता है? एश्वर्या
के सवाल के जवाब में नगर पालिका ने यहां कूड़ेदान की जगह सार्वजनिक
पुस्तकालय बना दिया। अपनी पहली कोशिश को सफल होता देख ऐश्वर्या फूली
नहीं समा रही और अब वो दूसरे बच्चों को भी इसके इस्तेमाल की सीख दे रही
हैं। बेटी का सफलता पर मां-बाप भी खुश हैं और ऐश्वर्या के स्कूल को भी
उसपर गर्व है। गौरतलब है कि आठ वर्षीय ऐश्वर्या नगर पालिका से प्रश्न
पूंछने के बाद आरटीआई ऐक्ट का इस्तेमाल करने वाली पहली बच्ची बन गई हैं।

aishwarya at garbage house turned into library by rti power
http://file1.hpage.com/002161/04/bilder/aishwarya_617837462.jpg


--
Urvashi Sharma
Social Worker
contact - 9369613513
@i$#w@ry@!
rti helpline-8081898081
rti helpmail aishwaryaj2010@gmail.com

No comments:

Post a Comment