Saturday, 9 June 2012

श्रीमती श्रद्धा सक्सेना ने निजी संस्था पर आरोप लगाया कि उसे बदनाम करने के लिए संस्था के सदस्यों द्वारा उस पर तरह-तरह के आरोप व षडयंत्र रचे जा रहे है।

शिक्षिका ने लगाया उत्पीड़न का आरोप


लखनऊ(एसएनबी)। मोहान रोड स्थित गोविंद बल्लभपंत पालीटेक्निक की अंग्रेजी
की शिक्षिका ने एक निजी संस्था पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए समाज
कल्याण अधिकारियों से शिकायत की है। शिक्षिका श्रीमती श्रद्धा सक्सेना ने
निजी संस्था पर आरोप लगाया कि उसे बदनाम करने के लिए संस्था के सदस्यों
द्वारा उस पर तरह-तरह के आरोप व षडयंत्र रचे जा रहे है। इतना ही नहीं गत
दिनों उसपर कालेज में बच्चों के लिए स्थापित किचन में घपलेबाजी में घसीटा
जा रहा हैं।

http://www.rashtriyasahara.com/epapermain.aspx?queryed=10

No comments:

Post a Comment