Thursday, 28 June 2012

पैथोलॉजी को पीपीपी मॉडल पर चलाने का विरोध

पैथोलॉजी को पीपीपी मॉडल पर चलाने का विरोध

जागरण संवाददाता,

लखनऊ : छत्रपति शाहू जी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा पैथोलॉजी
को पीपीपी मॉडल पर चलाने के फैसले का विरोध करते हुए एक एनजीओ की सचिव
उर्वशी शर्मा राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा
गया है कि यह जन विरोधी कदम है जिससे गरीबों को जहां अधिक शुल्क देना
होगा वहीं छात्र-छात्राओं को प्रायोगिक कार्यों में भी दिक्कत आएगी।

http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=37&edition=2012-06-27&pageno=8#id=111743969671242408_37_2012-06-27

No comments:

Post a Comment