Sunday, 13 October 2013

कानून पता हो तो मजबूत होता है दावा

http://www.livehindustan.com/news/location/rajwarkhabre/article1-story-39-0-370054.html&locatiopnvalue=9

कानून पता हो तो मजबूत होता है दावा

First Published:12-10-13 11:17 PM
Last Updated:12-10-13 11:17 PM

लखनऊ। सूचना के अधिकार का इस्तेमाल सही तरीके से तभी किया जा सकता है जब
इसकी कानूनी बारीकियों की जानकारी हो। ऐश्वर्याज सेवा संस्थान व एसआरपीडी
की ओर से राजाजीपुरम् में आरटीआई के आठ वर्ष पूरे होने पर शनिवार को
आयोजित जन सुनवाई में इस पर चर्चा हुई। विशेषज्ञ संजय शर्मा ने आरटीआई का
इस्तेमाल करने में आने वाली परेशानियों से बचने के लिए इसकी बारीकियां
बताईं। नेशनल वर्किंग कमेटी के सदस्य राजा जॉन बंच ने कहा कि कानून के
क्रियान्वयन में अड़चनें इसलिए आती हैं क्योंकि जन सूचनाधिकारी की मंशा
सूचना देने से ज्यादा सूचना छिपाने की रहती है।



सचिव उर्वशी शर्मा ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए धारा 2-जे का
महत्व बताया। एसआरपीडी के सचिव रामस्वरूप यादव ने भी आयोग पर उदासीनता का
आरोप लगाया। हसिं।

No comments:

Post a Comment