Sunday 27 October, 2013

सैनिकों की शहादत का अपमान कर फंसे डीएम

http://navbharattimes.indiatimes.com/lucknow/administration/DM-in-trouble-after-insulting-martyrdom-of-soldiers/articleshow/24766819.cms

सैनिकों की शहादत का अपमान कर फंसे डीएम

नवभारत टाइम्स | Oct 27, 2013, 04.21AM IST

लखनऊ: सैनिकों की शहादत पर विवादित बयान देने वाले आईएएस अफसर राजीव
रौतेला के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता उर्वशी शर्मा की शिकायत पर
जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। अलीगढ़ के डीएम राजीव रौतेला ने कहा था कि
हमारा देश बात-बात पर रोने वाला देश है।

रौतेला ने भारत की तुलना में अमेरिकी सैनिकों की तारीफ भी की थी।
उन्होंने कहा था, 'सिपाही का काम देश की रक्षा करना है। सेना में उसकी
केवल 12 साल की सेवा होती है। उसके बाद वह पेंशन लेता है और अगर वह सेवा
करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर देता है तो गांव और परिवार कहता है कि
जब तक नेता नहीं आएंगे, जब तक 50 लाख रुपये नहीं मिलेंगे, पेट्रोल पंप
नहीं मिलेगा, सड़क नहीं बनेगी, तब तक शव नहीं उठेगा।'

सामाजिक कार्यकर्ता उर्वशी शर्मा ने सार्वजनिक रूप से दिए बयान को देश के
लिए अपमानकारी, देशद्रोह वाला, मानवाधिकारों का उल्लंघन और देश के शहीद
सैनिकों का अपमान बताया था। उन्होंने कहा कि राजीव रौतेला ने अपने बयान
में सैनिकों की सेवा 12 साल होने, सैनिकों को पेंशन देने, शहीद सैनिकों
को मुआवजा देने आदि की सरकारी नीतियों की सार्वजनिक रूप से भर्त्सना की
है, जो सेवा नियमों के तहत दंडनीय अपराध है। इन बिन्दुओं के आधार पर
उर्वशी ने प्रदेश और केंद्र सरकार से राजीव रौतेला को तत्काल निलंबित
करने और जांच कराकर नियमानुसार दण्डित करने की कार्रवाई करने का अनुरोध
किया था।

उर्वशी की इस शिकायत पर अब उत्तर प्रदेश शासन स्तर से जांच प्रक्रिया
शुरू हो गई है। नियुक्ति विभाग के उपसचिव अनिल कुमार सिंह ने शिकायत पर
आगे की कार्रवाई के लिए उर्वशी से सभी सबूत नियुक्ति विभाग को मुहैया
कराने का अनुरोध किया। उर्वशी ने बताया कि वह जल्द ही रौतेला के भाषण के
अंश की वीडियो सीडी साक्ष्य के रूप में जांच की कार्रवाई में शामिल करने
के लिए नियुक्ति विभाग को मुहैया कराएंगी।

No comments:

Post a Comment